
नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त दिलबाग सिंह ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में लोगों को अपना योगदान देना होगा और लोगों को समझना होगा कि यह हमारा शहर है, हमें खुद इसे साफ सुथरा रखना होगा। दिलबाग सिंह ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये कर्मचारियों की बैठक ली और उन्हें लोगों की फीडबैक बढ़ाने के लिये फोक्स करने को कहा। उन्होंने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से आगे आकर योगदान देने के लिये कहा। ओडीएफ प्लस को मेटेंन रखने के लिये कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं। सभी शौचालयों को साफ सुथरा रखने एवं मलबा उठाने के लिये कहा गया है। सडक़ों को दुरुस्त करने एवं चौकों के सौंदर्यीकरण को बनाये रखने के लिये प्रयासरत हैं। दिलबाग सिंह ने बताया कि फीडबैक के लिये ज्यादा से ज्यादा फार्म भरे जायेंगे। नागरिकों को ऑनलाइन फीडबैक देने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। दिलबाग सिंह के पंचायती राज विभाग में रहते हुए रुलर एरिया में अव्वल स्थान रहा था। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी में जल्द ही सभी वेंडर्स को हाइकोर्ट के निर्देश पर ही जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। सेक्टर 19 में सबसे पहले जगह दी जाएगी। ई काटर््स के मामले में अभी स्टडी की जाएगी और उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!
