*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

फ्रंट लाइन वर्कर में डीजीपी हरियाणा को कल लगेगा टीका

For Detailed News-

पंचकूला/चंडीगढ, 3 फरवरी – कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत कल से हरियाणा में फ्रंट लाइन पुलिसकर्मियों का टीकाकरण अभियान शुरू होगा। पहले दिन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा, श्री मनोज यादव समेत हरियाणा पुलिस के अन्य फ्रंट लाइन वर्करस को टीका लगाया जाएगा।


             हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मुख्यालय सेक्टर-6, पंचकूला में डीजीपी टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेंगे।


             श्री मनोज यादव सुबह करीब 11 बजे पुलिस मुख्यालय में स्वयं टीका लगवाकर फ्रंट लाइन वर्करस के लिए कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे। तत्पष्चात अन्य पुलिसकर्मियों को वैक्शीनेशन दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


              प्रवक्ता ने बताया कि कोविड के दौरान लॉकडाउन में जिस तरह से हरियाणा पुलिस लोगों की मदद के लिये सामने आई, उसने पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने आया। हमारे हर एक अधिकारी व जवान ने इस दौरान निडर होकर हर काम को पूरा किया चाहे गरीब व जरूरतमंदो को खाना खिलाना हो, सकुशल उनकी घर वापसी सुनिश्चित करनी हो या फिर बुजुर्गों का ध्यान रखना हो। लाकॅडाउन में आमजन को पुलिस का एक नया चेहरा देखने को मिला और यही कारण है कि पुलिस के प्रयासों को निरंतर राष्ट्रीय स्तर भी पहचान मिली।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

Mayor meets delegation of Chandigarh Beopar Mandal

Chandigarh, February 3:- A delegation of Chandigarh Beopar Mandal today met with Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh at his office.

For Detailed News-

During the meeting the office bearers of CBM greeted the Mayor and handed over a memorandum mentioning some routine issues including raised water tariff, door to door garbage collector’s rates etc.

https://propertyliquid.com

The Mayor assured them of an early solution of all the issues and said that these will be discussed in the upcoming General House Meeting.

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

MCC to dedicate 49th Rose Festival to Corona Heroes

Chandigarh, February 3:- The Municipal Corporation Chandigarh has decided to dedicate the 49th Rose Festival to Corona Heroes scheduled to be held from 26th to 28th February, 2021.

For Detailed News-

In this regard, a meeting of sub committee to organize symbolic Rose Festival was held here today under the chairmanship of Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor and attended by other councilor & officer members namely Smt. Asha Kumari Jaswal, Sh. Shakti Prakash Devshali, Sh. Anil Kumar Dubey, Smt. Gurbax Rawat, Ms. Shipra Bansal, Sh. Tilak Raj, Additional Commissioner, Sh. K.P. Singh, Superintending Engineer (Horticulture & Electrical) and other concerned officers of MCC.

During the meeting the committee decided to organize symbolic Rose Festival from 26th to 28th February, 2021. The committee members discussed and decided that all front line worrier/Corona Heroes will be honoured during the function. The committee decided to honour Resident Welfare Associations and Social organizations who worked in the field of social service during the COVID period.

https://propertyliquid.com

The committee further decided to explore possibilities to organize simple cultural programme including Hasya Kavi Darbar and Folk etc. through sponsorship if any. The committee further decided that this year e-invitation cards will be sent through social media platforms only.

The committee also asked the concerned engineers of Horticulture wing for preparing an agenda item for upgradation of Rose Garden from the Rose Festival Budget and bring in the next meeting of the committee for finalization.

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

सक्षम युवा योजना से ढाई हजार से अधिक युवाओं को मिला रोजगार : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 03 फरवरी।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला रोजगार विभाग में पंजीकृत 2 हजार 658 युवाओं को विभिन्न विभागों में रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा 127 प्रार्थियों को निजी क्षेत्र में भी रोजगार दिलवाया गया है।


                  उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को सक्षम बनाने तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कई योजनाएं क्रियांवित की गई है। सक्षम योजना के तहत पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को योग्यता अनुसार न केवल 100 घंटे काम उपलब्ध करवाया जाता है बल्कि बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाता है। जिला रोजगार कार्यालय में 12 हजार 509 पंजीकृत सक्षम युवा हैं जिसमें से 2 हजार 658 युवाओं को विभिन्न विभागों में रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में 43 हजार 822 प्रार्थियों के नाम दर्ज हैं जिनमें से 25 हजार 34 पुरुष तथा 18 हजार 788 महिला प्रार्थी शामिल हैं।


https://propertyliquid.com

                  उन्होंने बताया कि सक्षम योजना के तहत पंजीकृत बेरोजगार को उनकी योग्यता अनुसार उनके द्वारा किए गए काम के बदले 9 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं, जिसमें से बेरोजगारी भत्ता के रूप में तीन हजार रुपये प्रति माह शामिल है। योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को माह में 100 घंटे काम उपलब्ध करवाया जाता है। 18 से 35 वर्ष आयु के बेरोजगार युवक और युवतियां आवेदन कर सकती हैं। साथ ही सक्षम योजना का लाभ पूरे 3 वर्षो तक तथा बेरोजगारी भत्ता 35 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक दिया जाता है। सक्षम योजना के लिए आवेदन करने के लिए बेरोजगार युवाओं और युवतियों के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी अनिवार्य है। जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन/पंजीकरण करना चाहते हैं, वे योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।


प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दी जा रही है नि:शुल्क कोचिंग :


                 जिला रोजगार अधिकारी विनय सिंधु ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा ग्रेडअप फ्री कोचिंग एप के माध्यम से  एसएससी, रेलवे, बैंकिंग तथा डिफेस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करवाई जाती है। सक्षम योजना में पंजीकृत चयनित बेरोजगार प्रार्थियों के लिए ऑनलाइन फ्री क्लास, टैस्ट सीरिज तथा मॉक टैस्ट के माध्यम से तैयारी करवाई जा रही है। पंजीकृत सक्षम बेरोजगार इस एप के माध्यम से अच्छी तैयारी करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रार्थी जो एसएससी, रेलवे, बैंकिग तथा डिफेस के प्रतियोगी परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी करना चाहते है वह प्रार्थी अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

जल शक्ति मंत्रालय : जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठï कार्य करने वाले विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 03 फरवरी।

For Detailed News-

– प्रतिमाह 10 विजेताओं को नकद इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित


                  जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जल संरक्षण अभियान को जन आंदोलन बनाने व और मजबूती से चलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प एवं जल शक्ति मंत्रालय द्वारा ‘वॉटर हीरोज – शेयर योर स्टोरीÓ प्रोग्राम लांच किया गया है।

https://propertyliquid.com


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से देशभर में जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठï कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना भी है। साथ ही जल संरक्षण व प्रबंधन को बढ़ावा देना और जल के महत्व के बारे में देश व्यापी जागरुकता पैदा करना है। यह प्रतियोगिता 31 अगस्त 2021 तक चलेगी और प्रत्येक माह अधिकतम 10 विजेताओं को 10 हजार रुपये की नकद राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदक अपनी एक से पांच मिनट के वीडियों माईजीओवी पोर्टल पर https://www.mygov.in/task/water-heroes-share-your-stories-contest-phase-ii/ व जल शक्ति मंत्रालय की वैबसाइट http://jalshakti-dowr.gov.in/ पर अपलोड कर सकते हैं। इस वीडियों में प्रतिभागियों को जल संरक्षण व प्रबंधन के क्षेत्र में की गई गतिविधियों की जानकारी देनी होगी। साथ ही 300 शब्दों में लिखित में अपने प्रयासों व महत्वपूर्ण योगदान फोटो सहित अपलोड करनी होगी। प्रतिभागी को अपनी वीडियो waterheroes.egwb@gmail.com पर भी भेजनी होगी।

*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

यातायात नियमों की पालना कर स्वयं व दूसरों को रखें सुरक्षित : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 3 फरवरी।

-यातायात नियमों की उल्लंघना पर होगा चालान, नियमों की अनदेखी व लापरवाही बनती है सड़क दुर्घटना का कारण


एसडीएम दिलबाग सिंह ने उप मंडलवासियों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक व सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा नियमों की पालना जरूर करें। नियमों की अनुपालना करके ही हम सड़क हादसों को कम कर सकते हैं। नियमों की जागरूकता के लिए मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह का उद्ेश्य भी सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना से ही सार्थक होगा।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक भी जान जाना किसी भी परिवार व समाज के लिए बड़ा ही दुखदायी होता है। प्रदेश सरकार सड़क हादसों को कम करने तथा इससे होने वाली मृत्यु को शून्य करने की दिशा में अनेकों कदम उठा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है, जोकि 18 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्ेश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करके इस दिशा में सार्थक परिणाम प्राप्त करने का है और यह तभी संभव होगा जब हर व्यक्ति जागरूक होकर प्रशासन का इसमें सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी या उल्लंघना करके व्यक्ति न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालने का काम करता है। यदि हर व्यक्ति नियमों से सड़क पर वाहन चलाए या चले, तो सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश की संभावना को बल मिलेगा।

https://propertyliquid.com


एसडीएम ने कहा कि नागरिक निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से यातायात नियमों की पालना करें। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि सड़क दुर्घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगे, यह तभी संभव होगा, जब हर व्यक्ति इसमें अपना सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है, वहीं नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। आमजन चालान के डर से नहीं अपितु अपनी जान की परवाह के लिए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करें। हर वाहन चालक सबसे पहले तो यह सुनिश्चित करें कि उसके वाहन पर रिफलैक्टर पट्टी लगी है या नहीं। वाहन पर रिफलैक्टर पट्टी का होना बहुत जरूरी है, ताकि अंधेरे में आगे चल रहे वाहन की जानकारी रहे। उन्होंने कहा कि अधिक स्पीड में गाड़ी न चलाएं और इस प्रकार से ओवरटेक न करें जिससे कि हादसा होने की संभावना हो। उन्होंने कहा कि जरा सी असावधानी हादसे को अंजाम दे देती है।


उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट जरूर पहनें, वहीं गाड़ी चालक व साथ की सीट पर बैठा व्यक्ति सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इसी प्रकार सड़क पर अपनी साइड पर चलना, सांकेतिक बोर्ड के अनुसार वाहन चलाकर, निर्धारित स्पीड पर गाड़ी चलाकर, वाहन को सड़क पर न खड़ा करके आदि छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर हम संभावित सड़क हादसों को टाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करके हम स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों की भी सुरक्षा करने का काम करेंगे।