मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

13 ग्राम 30 मिलीग्राम हेरोइन सहित चार युवक काबू

सिरसा, 05 फरवरी…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला जिला पुलिस ने विभिंन स्थानो से चार युवकों को 13 ग्राम 30 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए कालांवाली  पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव फग्गू क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 7 ग्राम 30 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र गुरजंट सिंह वासी रोहन व शेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र जसंवत सिंह उर्फ जस्सा वासी लडाना जिला कैथल के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय कुमार ने बताया की गिरफ्तार किए गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है  । उन्होने बताया की कालांवाली सीआईए पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव फग्गू क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनो युवकों को काबू  कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 7 ग्राम 30 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई        वही एक अन्य घटना में एंटी नारोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान सी ब्लाक सिरसा क्षेत्र से स्कुटी सवार दो युवकों को 6 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान अमित कुमार उर्फ मीतू पुत्र बलदेव कुमार वासी हाऊस न.70 एफ ब्लाक सिरसा व राहुल कुमार उर्फ वीरु पुत्र मुकेश कुमार वासी बाल्मिकी चौक सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर रोहताश कुमार ने बताया की पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान सी ब्लाक सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे स्कुटी सवार दो युवको ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त स्कुटी सवार दोनो युवकों को काबु कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

पद, नाम और विभाग के स्टीकर न लगाने के अदालती आदेश से पत्रकारों के वाहनों को बाहर रखा जाए: आईएमसी

प्रेस स्टिकर एम्बुलेंस की तरह अनिवार्य किया जाए :डुडेजा

वाहनों पर पद, विभाग यह दूसरी तरह की पहचान वाला स्टीकर न लगाए जाने के अदालत के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही प्रेस स्टिकर को एम्बुलेंस की तरह ही अनिवार्य किये जाने की इंडियन मीडिया सेंटर ने मांग रखी है।

आईएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार डुडेजा व जिला संयोजक राजेंद्र चौहान ने कहा कि देश से वीआईपी कल्चर समाप्त करने का आदालत का यह ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि इससे जाली स्टीकर लगाने वालों पर लगाम लगेगी। लेकिन पत्रकारों को इस निर्णय के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए। उन्होने कहा कि पत्रकारिता के साधन और संसाधन हालांकि विकसित हो गए हैं।

लेकिन इसके बावजूद भी पत्रकारिता एक मिशन है। अभी भी पत्रकारिता को लाभ का व्यवसाय नहीं माना जाता है। दूसरी ओर पत्रकारों को रिपोर्टिंग के लिए फिल्ड में जाना पड़ता है। समाचार संकल्र के लिए घटना स्थल तक पहुंचने के लिए पत्रकारों को नाहक में न रोका जाए, इसके लिए आवश्यक है कि उनके वाहनों पर प्रैस वाले स्टीकर उनके अखबार और चैनल के नाम के साथ लगाने की छूट दी जाए। उन्होने कहा कि किसी जन प्रतिनिधि और वीआईपी के साथ सुरक्षाकर्मी होते हैं, जो उनकी पहचान बता सकते हैं। परन्तु पत्रकारों की पहचान बताने के लिए ऐसा कुछ नहीं होता। उसकी पहचान तो वाहन के स्टीकर से ही होता है। पत्रकारों का रिपोर्टिंग का काम प्रभावित न हो, इसके लिए पत्रकारों के वाहन को अदालत अपने निर्णय के दायरे से बाहर रखे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Lecture on “Ethical Issues and Concerns in Higher Education”

Chandigarh February 5, 2020

Lecture on “Ethical Issues and Concerns in Higher Education”

 Panjab University Alumni Association in collaboration with The Research Promotion Cell organized a lecture on
“Ethical Issues and Concerns in Higher Education” by  Prof. Vaishna Narang, professor Linguistics and former Dean SLL&CS -JNU Chandigarh. She stressed how the absence of any institutional mechanism for ethical research has hurt research regressively. Incompetence and plagiarism are mutually breeding each other and have rotted the
research ethics beyond repair. She stressed how language empowerment tools and prior ethical clearances can be helpful in this regard.

                   Prof. R.K. Singla, Dean Research, Panjab University in his address reiterated the importance of unbiased and honest data computation and publication which can be achieved by being objective and upholding the integrity of research ethics.

                   Prof. Deepti Gupta, Dean, Alumni Relations gave a token of appreciation to Prof. Singla.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

पंचायती राज उप चुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू

सिरसा, 5 फरवरी।


               आगामी 9 फरवरी को होने वाले पंचायती राज उप चुनाव के मद्देनजर जिलाधीश रमेश चंद्र बिढान ने भारतीय दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान केंद्रों के समीप धारा 144 लागू की है।


                   जिला के खंड डबवाली की ग्राम पंचायत रामपुरा बिश्रोईयां के पंच वार्ड नम्बर 7 व खंड सिरसा की ग्राम पंचायत खाजाखेड़ा के पंच वार्ड नम्बर 8 के लिए 9 फरवरी को प्रात: 8 से सांय 4 बजे तक मतदान व इसके उपरांत मतगणना होनी निर्धारित हुई हैं। इन उप चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए तथा कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिए इन मतदान केंद्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं।


                   आदेशों में कहा है कि इस प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने साथ अग्रिय शस्त्र, लाठी, गंडासा, तलवार, भाला व अन्य प्रकार के हथियार लेकर चलने पर पूर्णतया पाबंधी रहेगी। यह आदेश पुलिस तथा अन्य सरकारी अधिकारियों / कर्मचारियों पर जो अपनी ड्यूटी पर तैनात हो उन पर लागू नहीं होंगे। आदेशों के उल्लघनकर्ता भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अनुसार दण्ड के भागीदार होंगे। ये आदेश चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक लागू रहेंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

मोटिवेशन कैंप में विद्यार्थियों को दी जाएगी स्वरोजगार अपनाने बारे जानकारी

सिरसा, 5 फरवरी।

राजकीय आईटीआई में मोटिवेशन कैंप 7 को


               आगामी 7 फरवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में मोटिवेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा


                प्रधानाचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार राजकीय आईटीआई लालचंद ने बताया कि मोटिवेशन कैंप में जिला के विभिन्न विभागों, बैंक के प्रतिनिधि विद्यार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाएंगे। उन्होंने इच्छुक छात्र-छात्राओं से आह्वïान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस मोटिवेशन कैंप मेंं पहुंच कर लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

सुशासन दिवस पर सम्मानित होंगे उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारी : उपायुक्त

सिरसा, 5 फरवरी।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसी कड़ी में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर मेहनती, जिम्मेदार व कर्तव्यपरायण अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक विभाग, जिला व प्रदेश स्तर पर अच्छा काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।


                उन्होंने बताया कि इस वर्ष को मुख्यमंत्री हरियाणा के निर्णय अनुसार संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसी के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर सराहनीय कार्य करने वाले सरकारी व अर्धसरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों सम्मानित किया जाएगा। इस कार्य के लिए एनआईसी द्वारा सुशासन संकल्प वर्ष 2020 नाम से पोर्टल तैयार किया जाएगा, जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की कार्य उपलब्धि व उसकी सफलता की कहानी का पूर्ण विवरण एवं प्राप्त उच्चतम स्कोर को फोटो सहित अपलोड किया जाएगा।


                उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस पर हरियाणा सरकार के प्रत्येक विभाग, बोर्ड, निगम, संगठन, संस्थान, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के अतिरिक्त हरियाणा के किसी भी गांव या शहर में स्थित कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पताल, हैल्थ सैंटर आदि में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को प्रशंसा पत्र के साथ-साथ वित्तीय लाभ आदि भी देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य, जिला व विभाग स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत तीन-तीन अवार्ड क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय के रूप में दिए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मापदंड, पैमाना शर्तें निर्धारित की जाएंगी। सम्मानित किये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम की सिफारिश भी राज्य, विभाग व जिले में उपायुक्त स्तर पर गठित कमेटी द्वारा की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

एसडीएम ने सरल परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों की बुलाई समीक्षा बैठक

डबवाली, 4 फरवरी।


                उपमंडलाधीश डा. विनेश कुमार ने कहा है कि अत्योदय सरल केंद्र पर सेवाओं में और अधिक तेजी लाते हुए कदम बढाए जाएं। पोर्टल पर अपडेट डाटा रखते हुए समयावधि में कमी लाने में सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से करें।


                वे अपने कार्यालय कक्ष में अत्योदय सरल केंद्र पर दी जा रही सेवाओं व योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अत्योदय सरल केंद्र में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रयास करें ताकि स्कोर अच्छा बना रहे। उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर सक्षम युवाओं की भी सरल केंद्र में सहायता लें। इसलिए संबंधित अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि सेवाएं उपलब्ध करवाने के मामले में सेवा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का विशेष ध्यान रखा जाए और निर्धारित समय अवधि में ही सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जो विभाग निर्धारित समय में सेवाएं उपलब्ध करवाता है उस विभाग का स्कोर स्वयं ही बढ़ जाता है।


                बैठक में एसडीएम ने एक-एक विभाग से सरल पोर्टल पर लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार लाने के लिए ईमानदारी से कार्य करें उन्हें शिक्षा मे अव्वल बनाए। इसके लिए शनिवार व रविवार को भी अलग से क्लास लगाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में किसी भी प्रकार की गिरावट न हो, इसके लिए कक्षानुसार लर्निंग लेवल और लेखन कार्य की भी योजना तैयार करें। सभी एबीआरसी सीआरसी व बीईओ समय समय पर स्कूलों का निरीक्षण करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

प्रो जय प्रकाश कांत को मिला राष्ट्रीय युवा रतन -2020 अवार्ड

News 7 World:

प्रो जय प्रकाश कांत को मिला राष्ट्रीय युवा रतन -2020 अवार्ड

अमृतसर स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट में नवोदय क्रांति की ओर से इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, सेक्टर 42 D, चंडीगढ़ के प्रोफेसर जयप्रकाश कांत को प्रेरणादायक निरंतर समर्थन और इमानदारी से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को लेकर सरकारी शिक्षक संघ की ओर से राष्ट्रीय युवा रतन 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया।

प्रो जय प्रकाश कांत को मिला राष्ट्रीय युवा रतन -2020 अवार्ड

यह पुरस्कार देश के विभिन्न सरकारी अध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके नवाचार और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है इस अवार्ड को मिलाकर प्रोफेसर कांत को वर्तमान सत्र में चार राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य देश की सरकारी शिक्षा को बेहतर से और बेहतर बनाना है जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कांत को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा रत्न अवॉर्ड 2020 से भी 20 जनवरी को सम्मानित किया जा चूका है | इन राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों को प्राप्त करने पर प्रोफेसर कांत ने अपने परिवार, छात्रों, संस्थान और चंडीगढ़ प्रशासन के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया|

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

IGNOU extends Admission up to 15th February, 2020

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) Launches Four New Programmes

Panchkula:

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online fresh admission of all Masters, Bachelor, Diplomas & Certificates programmes up to 15th February, 2020 for the January, 2020 session. Details of the IGNOU academic programmes for the January, 2020 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma/Certificate programmes of the University on the official website, informed The Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A.K.Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for January, session was earlier fixed for 20th January. 

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e  https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/registration/user/register. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the January session at Indira Gandhi National Open University for 2020. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc . on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website or may contact at Regional Centre office at SCO-208, Sector-14, Panchkula.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!