29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Biorisk Management workshop at Panjab University

Biorisk Management workshop at Panjab University

Chandigarh January 5, 2020

Thirteenth three days workshop from 3rd to 5th January 2020 on “Foundational and Laboratory Level Biorisk Management” was organised in the Department of Biotechnology, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Sandia National Laboratories, USA under the MoU with Panjab University. The workshop was attended by faculty from Panjab University, local colleges, medical doctors and the research scholars working in the area of biological Sciences. According to Prof. Neena Capalash, workshop organizer, the  main purpose of this activity- based workshop was to enable the participants to understand laboratory biosafety and biosecurity issues associated with microbial pathogens and other biological materials used in the research laboratories and clinical set ups. She added since multiple drug resistance in pathogens has become a major challenge, working with these disease causing bacteria specially, the drug resistant pathogens, require proper handling and needs to be disposed off carefully in order to reduce the risk of spreading them into the environment. This workshop provided in depth knowledge to the participants on important topics such as personal protective equipment, segregation of biological wastes, use of decontamination methods and disposal of biohazardous waste. The faculty and researchers who participated in the workshop would act as ambassadors of this cause to further create awareness at their institutions and in society as a whole to reduce risk associated with biological hazards.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सिटी में मनेगी लाडो की लोहड़ी

चंडीगढ़। 5 जनवरी इंग्लिश प्रो इंस्टिट्यूट सेक्टर 34 की और से 10 जनवरी को लाडो की लोहड़ी मनाई जाएगी। इसमे 13 मेरिटोरियस और आर्थिक रूप से कमजोर गर्ल स्टूडेंट्स को लोहड़ी का स्पेशल गिफ्ट फ्री एडवांस इंग्लिश डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स फ्री में दिया जायेगा। इंस्टिट्यूट के फाउंडर डायरेक्टर नवनीत शर्मा ने कहा की हमारा इंस्टिट्यूट कई सालो से लड़कियों लोहड़ी का जश्न मन रहा है। अब समय बदल गया है इस तरह के आयोजनों को देख कर समाज के अधिकांश लोगो ने लड़को के साथ समान वरीयता देते हुए लड़कियों को लोहड़ी मानाने का ट्रेंड शुरू कर दिया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Kirron Kher inaugurates green belt at Maloya

Chandigarh, January 5:- Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh today inaugurated a green belt in Maloya colony in presence of Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, other councilors and officers of MCC.

Decorated with different types of ornamental plants and colourfull shrubs, this green belt has all the provisions like walking tracks, children play equipments, open air gymnasium, huts and benches etc.

Having total area of 7.60 acre land, one portion of the green belt has been developed as Herbal Park with plants having medicinal value. The green belt has been developed at a cost of Rs. 80 lacs.

Foundation Stone for Development of Open Space

Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh laid foundation stone for the development of open space between Patiala ki Rao and Outer Phirni Road in Maloya in presence of Sh. Rajesh Kumar, Mayor. This area has been developed by providing walking track and ornamental trees on sides at an estimated cost of Rs. 34 lacs.

Paver blocks in internal streets of Gawala & Kumhar Colony

Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh today laid foundation stone to provide paver blocks in internal streets of Gawala & Kumhar Colony, village Maloya in presence of Sh. Rajesh Kumar, Mayor.

The Mayor informed that 80 mm thick paver blocks made from C&D waste material will be laid down in the 3.204 Kms streets of Gawala and Kumhar colony at an estimated cost of Rs. 1.94 crores.

Repair of Paver Blocks in internal streets of Maloya Colony

Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh today laid foundation stone of repairing internal streets of Maloya colony with 80mm thick paver blocks in 7.870 Kms long internal streets at an estimated cost of Rs. 1.65 lacs.

Sh. Rajesh Kumar, Mayor informed that all the works will be completed within stipulated time frame i.e. by 6 months time period.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर लोगो को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक करते हुए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर लोगो को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक करते हुए।

पंचकूला,5 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के आने से पड़ोसी देशों से प्रताडि़त लोगों को नागरिकता मिलने के रास्ते खुल गए हैं। इस अधिनियम के तहत हरियाणा में भी ऐसे लोगों को नागरिकता मिल सकेगी और अब वे भारत के नागरिक बन कर खुशहाल जीवन जीएंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर लोगो को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक करते हुए।


मुख्यमंत्री आज पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर इस अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति सचेत एवं जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस अधिनियम से देश के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाएगी बल्कि सीएए पड़ोसी देशों के धार्मिक तौर पर प्रताडि़त अल्पसंख्यक लोगों की नागरिकता सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर लोगो को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक करते हुए।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि सीएए के संसद में पास होने पर कुछ लोगों ने भ्रांतियां फैलाने का काम शुरू कर दिया जिसके कारण देश व प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया। लोगों में फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने के लिए हमने लोगों तक सही एवं स्टीक संदेश देने का निर्णय लिया है। इसीलिए पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया है जिसका शुभारम्भ हरियाणा के पंचकूला से किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के पड़ोसी पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंगलादेश आदि देशों में हिन्दु, सिख, जैन, बौद्ध, इसाई आदि कम संख्या में होने के कारण जलालत सहनी पड़ती थी जिसके कारण वे उन देशों को छोडकर भारत आ गए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पहले 1955 के कानून के तहत 11 साल बाद नागरिकता देने का प्रावधान था लेकिन अब इस अधिनियम के तहत 2014 से पहले भारत में आए लोगों को नागरिकता दे दी जाएगी । उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेेयी के शासनकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने भी प्रताडि़त लोगों को नागरिकता देने पर विचार करने बारे कहा था।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के सैक्टर 10 में घर-घर जाकर लोगो को नागरिकता संशोधित अधिनियम (सीएए) के प्रति जागरूक करते हुए।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पाकिस्तान में सिख गुरुद्वारे पर हुए पथराव के प्रति पीडा होती है इसलिए हमें पाकिस्तान सरकार के रवैये के विरूद्ध मानवाधिकार आयोग के समक्ष आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएए का साहित्य छपवाकर वितरित किया जा रहा है। इसलिए लोगों को सीएए को भली-भांति पढकर और मोबाईल नम्बर 8866288662 पर मिसड कॉल देकर इसके समर्थन में अपनी सहमति दें। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे नागरिकता संशोधित बिल को सहमति अवश्य प्रदान करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर।

पंचकूला 5 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सैक्टर 28 स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया और ट्रीटमेंट के बाद पानी की गुणवता को मापने वाले मीटर की रीडिंग नोट की। मुख्यमंत्री ने ट्रीटेड पानी की गुणवता पर संतोष व्यक्त किया।


उल्लेखनीय है कि इस ट्रीटमेंट प्लांट में सैक्टर 23 से 28 तक के सैक्टरों का सिवरेज का पानी आता है और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अनुसार इस प्लांट के माध्यम से साफ करके यह पानी घग्गर नदी में डाला जाता है।


इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्लांट से होने वाले साफ पानी को घग्गर में न गिराकर शहर के विभिन्न पार्को व अन्य सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जाए।


उन्होंने शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास खाली जगह पर सब्जिंया उगाने में इस पानी का उपयोग किया जाए। इससे खाली जमीन भी उपयोग में लाई जा सकेगी और बहुमूल्य पानी का भी प्रयोग किया जा सकेगा।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन अशोक खेेत्रपाल, एचएसवीपी संजय चोपड़ा, एक्स ई एन एन के पायल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

MCC started afternoon water supply in city

Chandigarh, January 5:- Smt. Kirron Kher, Member Parliament, UT, Chandigarh today formally started the afternoon water supply from 12 pm to 2 pm daily to the city in presence of Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Smt. Gurbax Rawat, area councilor, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, other councilors and officers of MCC.

While sharing this big facility to the citizens of Chandigarh, Sh. Rajesh Kumar, Mayor said that the MCC has promised to the citizens for increasing the water supply after completing and successfully augmented the additional water supply from 5th & 6th phase from Kajauli Water Works. He said that the MCC today started afternoon water supply from 12 pm to 2 pm daily to the citizens of Chandigarh.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Ten Thousand Students appear in Indian Engineering Services (IES) Exam by UPSC

Chandigarh, January 5:- 

Ten Thousand Students appear in Indian Engineering Services (IES) Exam by UPSC


Engineering Services Exam (Prelims stage) was held for the coveted posts of Indian Engineering Services (IES) conducted by Union Public Service Commission (UPSC). IES officer is a Class – I Central Government officer equivalent in rank to an IAS officer. Engineering Services Examination is a 3 stage exam viz. Prelims, Mains and Interview.

More than 10000 students of Civil, Mechanical, Electrical and Electronics Engineering appeared from Chandigarh across 25 centers in the tricity.

Prelims stage had 2 papers.

Paper I of 2 hours duration was General Studies and Engineering Aptitude of 200 marks having 100 questions, was common for all the students. Paper II of 3 hours duration was engineering specific objective paper of 300 marks having 150 questions.


Compete India Zone Director Akshaye Raj Aggarwal said,”The expected cutoff to qualify for MAINS is 220 marks out of 500 (for general category), as the paper was a bit lengthier compared to the last year.”

Out of total 500 marks, students will be shortlisted for MAINS stage to be held in May 2020.

CIZ Director Akshaye Raj Aggarwal said,”Paper I will be the deciding factor. Students who secure more than 110 marks in this exam out of 200 have bright chances for good rank. Students who think that they will qualify for mains should start their preparation immediately, as it requires practice of answer writing and derivations of formula.”

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सिरसा- सांसद सुनीता दुग्गल ने नवाया शीश

-सुरतगढिया बाजार स्थित गुरुद्वारा दशमी पातशाही में नवाया शीश।

-‘राम राम करता सब जग फिरे, राम न पाया जाए’ गाकर दिया संदेश

-किया आह्वान, गुरुओं की शिक्षा को जीवन में उतारना जरूरी।

-दशमी पातशाही गुरु गोबिंद सिंह का व्यक्तित्व, दर्शन अनुकरणीय

– सांसद दुग्गल।-नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर पैदल मार्च के बाद गुरुद्वारा साहिब पहुंची सांसद

-सेवकों ने सिरोपा भेंट कर किया सांसद दुग्गल का अभिनंदन।

सिरसा- सांसद सुनीता दुग्गल ने नवाया शीश

सिरसा-  सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने सुरतगढिया बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री दशमी पातशाही में आज शीश नवाया और अरदास की। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने भाग लिया। उन्होंने संगतों को संबोधित किया और गुरु महाराज की जयंती की शुभकामनाएं दीं। सांसद दुग्गल ने स्वयं शब्द गायन कर उपस्थित संगतों को गुरुओं की शिक्षा जीवन में उतारने का आह्वान किया।सिरसा में आज नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भाजपा के जन जागरण अभियान की शुरुआत करने और पैदल मार्च निकालने के बाद सांसद दुग्गल ने गुरुद्वारा दशमी पातशाही पहुंची।इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के दौरान गुरुवाणी पाठ का श्रवण किया। स्वयं सांसद सुनीता दुग्गल ने ‘ राम राम करता सब जग फिरे, राम न पाया जाए’ गाकर आध्यत्मिकता के उच्च स्तर तक पहुंचने के लिए समर्पित भक्ति के महत्व पर जोर डाला। उन्होंने कहा कि गुरुओं ने अपनी वाणी और संदेशों के जरिये जीवन का सार समझाया। उसे आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने संगतों को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती की बधाई दी। सांसद ने आह्वान किया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के बलिदान, त्याग, तपस्या के व्यक्तित्व और कृतित्व का अनुसरण कर हम बहुत कुछ पा सकते हैं।गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों ने सांसद सुनीता दुग्गल को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। सांसद ने गुरुद्वारा में लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया।इस मौके पर पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, निजी सचिव मुकेश कुमार , मुनीश जांगड़ा सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

पतंजलि ने मनाया रजत जयंती स्थापना दिवस।

चंडीगढ़:

News 7 World:

पतंजलि ने मनाया रजत जयंती स्थापना दिवस।

आज प्रात: पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास चंडीगढ़ (पूर्व) , ने पतंजलि के रजत जयंती स्थापना दिवस पर गवर्नमेंट स्कूल मलोया में योग शिविर एवं स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें युवा भारत के राज्य प्रभारी श्री जनक जी ने स्वदेशी की महत्वता के बारे में प्रकाश डाला एवं श्री तेजपाल जी सह राज्य प्रभारी, पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ ने पतंजलि के योग के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्री आरआर पासी राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंडीगढ़ ने योग के मूलभूत सिद्धांतों की चर्चा करते हुए योग की महत्वता का वर्णन किया।इस कक्षा को संचालित करने वाले योग शिक्षक भाई राजेंद्र शर्मा एवं बहन अरुण शर्मा को विशेष रूप से बधाइयां प्रदान की। इस उपलक्ष्य पर महिला राज्य कार्यकारिणी की सदस्य राजेश कुमारी तथा श्री सुधीर आर्य, प्रेम जी, कृष्ण कुमार पांडे, भगवंत जी आदि जिला प्रभारी एवं साधक गण उपलब्ध रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सुभाष चौक पर हुई राहगीरी, झूमा सिरसा

सिरसा। रविवार सुबह पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा शहर के सुभाष चौक पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और जिला के अनेक लोगों ने भाग लिया। नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में अनेक खेलों का आयोजन किया गया। डीएसपी आर्यन चौधरी ने इस मौके पर कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढ़ावा देना तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए जनसाधारण में जागरुकता पैदा करने का संदेश देना था। इस कार्यक्रम में बच्चे, युवा, युवतियां, महिलाओं, बुजुर्गों सहित आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस कार्यक्रम का बखूबी आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ाने तथा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से मानसिक तनाव को खत्म करने के उद्देश्य भी शुरू किए गए। इस राहगीरी कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस कार्यक्रम को और भी बेहतर ढंग से आयोजित किया जाएगा और इसमें शहरवासियों की पूरी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित स्टेज पर अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!