29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

PU Faculty elected as President of SBRT

Chandigarh, December 12, 2019

PU Faculty elected as President of SBRT

  Professor Sanjay Chhibber of the Department of Microbiology, Panjab University, Chandigarh has been elected as the President of the ‘Society for Bacteriophage Research and Therapy (SBRT)’ at the ongoing Annual Conference at Vellore Institute of Technology, Vellore from 12th to 13th December, 2019.  The theme of the International Conference is “Paradigm Shift in Antimicrobial Therapy-Antibiotics to Bacteriophages” and is being attended by Scientists from India and abroad.  The Conference is being supported by DST-SERB, DBT, CSIR, INSA, SFAM and other International agencies.

        Prof. Chhibber has done pioneering work on bacteriophage and its associated products like depolymerases and endolysins in treating bacterial infections using animal models.  The role of well characterized phages and associated proteins in the eradication of biofilms of klebsiella prenmoniae and methicillian resistant staphylococcus aureus (MRSA) has also been evaluated in his laboratory.  He has published more than 35 research papers on bacteriophages in national and international journals of repute. He has 5 patents and book chapters on bacteriophage to his credit.  He has been promoting the beneficial effects of bacteriophages not only in therapy but in other areas as well by delivering invited talks at different platforms in India.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Urban Transformation Summit Chandigarh

Urban Transformation Summit Chandigarh

Chandigarh, December 12:- The Chandigarh Smart City Ltd. has a focus on integrated development of the urban areas by keeping the restoration work of city heritage, making the city vibrant and clean, strengthening the infrastructure, and improving the service delivery. The CSCL has a vision to transform the urban development of the city with better infrastructure and improved digital services.

Urban Transformation Summit Chandigarh

This was the opening remarks given by Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh-cum-CEO, Chandigarh Smart City Ltd. during the “Urban Transformation Summit-Chandigarh” held here today in Hotel JW Marriot. The one-day event organised by Elets Technomedia Pvt. Ltd. in association with Municipal Corporation Chandigarh and Chandigarh Smart City Ltd. had interactive sessions designed to put the spotlight on the emerging ideas in urban transformation and the use of information & communication technologies for urban development in the city.

Urban Transformation Summit Chandigarh

Sh. K.K. Yadav said that Chandigarh is an epitome of urban transformation model and acts as one of the crucial case studies for urban planners and architects across the world. The city founded in the foothills of Shivalik range right after India gained Independence is the first and still one of the best planned cities in the country. He said that the CSCL is currently working on four major projects i.e. water management, waste management, development technology-enabled surveillance system and energy conservation.

He further said that involvement of public is key to making a city “Smart City”. He said that it is the people and their involvement towards their city which makes it smarter. In Chandigarh, the CSCL and MCC take feedback from the people about our projects putting their grievance redressal on topmost priority, giving them timely services with transparency so that there is no allegation of corruption. So, more involvement of the public is the key to which we are working. He said that I hope with support from CSCL we will make this city a Smart City in true sense. We involved citizens to solve the problems and take the decisions for the same in the most creative and constructive way, he added.

Urban Transformation Summit Chandigarh

Mr. Shin Bongkil, Ambassador, South Korea and other panelists made their presentations on challenges in urban development and changing urban landscape, Transforming urban services, Best and next services in urban India, and leveraging technology for urban development.

Other panelists were among Sh. Anirudh Tiwari, Principal Secretary, Department of Finance and New & Energy sources, Punjab, Sh. Jaspal Singh, Principal Secretary, Department of Planning, Punjab, Sh. Anil Srivastava, Principal Consultant & MD, Mission on Transformation Mobility & Battery Storage, Niti Ayog, Govt. of India, Dr. Shaleen, Chief Administrator, Haryana Housing Board, Sh. Lalit Jain, Special Secretary, Department of Finance, Himachal Pradesh, Dr. TK Sreedevi, Commissioner and Director, Municipal Administration, Telangana, Sh. Mukesh Anand, Chief Engineer, UT, Chandigarh, Sh. N.P. Sharma, Chief General Manager (Technical), Chandigarh Smart City Ltd. and Dr. G.Dewan, MD, NHM and Director Health Services, Chandigarh.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

जिला परिषद की प्रधान रीतु सिंगला विकास समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

जिला परिषद की प्रधान रीतु सिंगला विकास समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 12 दिसंबर  प्रधान जिला परिषद रीतु सिंगला पंचकूला की अध्यक्षता में पंचकूला जिला के चारों खण्ड के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों, उपमण्डल अभियन्ता पंचायती राज, कनिष्ठ अभियन्ता, ग्राम सचिव व सरपंचों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में कुमारी निशु सिंगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीमति बबली शर्मा, उप-प्रधान तथा बाकी सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। यह बैठक जिला परिषद, पंचकूला द्वारा जारी की गई राशि से गांवों में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बारे बुलाई गई। प्रधान जिला परिषद, पंचकूला द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई जिसमें उनके द्वारा सभी सरपंचों तथा सम्बन्धित अधिकारियों से उनके अपने-अपने क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों बारे प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। इसके अतिरिक्त जो विकास कार्य सम्पूर्ण हो चुके थे, सम्बन्धित सरपंचो से उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए  गए। अन्त में प्रधान जिला परिषद, पंचकूला ने सभी अधिकारियों/सरपंचों को लम्बित विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा सभी का बैठक में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

राहगिरी कार्यक्रम में 15 दिसम्बर को आम जन को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा।

पंचकूला, 12 दिसंबर  राहगिरी कार्यक्रम में 15 दिसम्बर को आम जन को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा। पुलिस, जिला प्रशासन व विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से 15 दिसम्बर को सुबह 8 से 10 बजे तक स्थानीय यवनिका पार्क सैक्टर-5 में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित होगा। राहगिरी कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों हेतू ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता होगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार एवं एसीपी सतीश कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कॉन्फें्रस हॉल में राहगिरी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतू आयोजित बैठक में कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस तथा आम जनता के माध्य तालमेल को बढाने, नए कलाकारों एवं खिलाडियों को मंच प्रदान करने हेतू राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  उन्होंने आम जन का आह्वान किया है कि वे राहगिरी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें। श्री सुशील कुमार ने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा ऊर्जा संरक्षण के  बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष फ्लैक्स एवं पैम्फलेट तैयार करवाए जाएंगे। राहगिरी कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले कलाकारों व सांस्कृति टीमों के सदस्यों एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बिजली विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ऊर्जा संरक्षण से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।

सुशील कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों से ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत पेंटिंग तैयार करवाई जाएंगी। उन्होंने राहगिरी कार्यक्रम में प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में कहा कि विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें समूह नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे। 

उन्होंने कलाकारों, खिलाड़ियों, कवियों, लेखकों, गायकों व अभिनेताओं, समाज सेवको , बच्चों व बुजुर्गों को आंमत्रित भी किया। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

स्वास्थ्य विभाग व आयुष्मान भारत द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 12 दिसंबर- स्वास्थ्य विभाग व आयुष्मान भारत द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत को एक साथ पूरे भारत मे लॉन्च किया गया था और आयुष्मान भारत स्किम के फायदे से कोई छूट न जाये। इसी मकसद से कार्यक्रम किया गया। आयुष्मान भारत के तहत 1.80 लाख से कम आय और 5 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिरिक्त सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि अभी तक 73683 मरीजो का उपचार 90 करोड़ 58 लाख का क्लेम दे चुके है तथा 31 मार्च तक 25 लाख लोगों को आयुष्मान से जोड़ने का प्रयास करेंगे। यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज डे है, जिसका थीम हमने आयुष्मान भारत रखा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत की शुरुआत हरियाणा के करनाल से की गई थी। हरियाणा सरकार ने अब यह भी तय किया है कि पहले चिन्हित किये गए लाभपत्रों के साथ-साथ जिन राज्य सरकार अपने खर्च और उन परिवारों को भी शामिल करेगी, जिनकी वार्षिक आय 1.8 लाख से कम है और तथा जिनके पास 5 एकड़ या इससे कम जमीन है, उन्हें भी इस योजना के तहत कवर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने की और विभाग द्वारा आने वाले समय मे प्रयास किये जाएंगे। उन्हें कहा कि पंचकूला, पानीपत और मेवात में जच्चा-बच्चा 100 बेडिड सेंटर बनाए जाएंगे जो हमारे एग्जिस्टिंग कैम्पस के विंग्स में बनाए जाएंगे। मेवात में जो मेडिकल कालेज है वहां पर यह केंद्र स्थापित किया जाएगा जबकि पंचकूला और पानीपत में स्थित सामान्य अस्पतालों में यह विंग बनाए जाएंगे। 

आयुष्मान भारत हरियाणा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. साकेत कुमार ने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत 500 से अधिक अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें से 506 निजी व 155 सरकारी अस्पताल है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक गरीब लोगों को जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधायें देकर उनका इलाज करना और गरीबी से बचाना है। उन्होंने कहा कि गरीब आदमी को यदि एक बार भी बिना किसी सहायता के इलाज करवाना पड़ जाए तो वह कभी भी गरीबी के चंगुल से बाहर नहीं निकल सकता। आयुष्मान योजना आने के पश्चात गरीबों के इलाज के लिए यह योेजना देव दूत की तरह कार्या कर रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज के अंतिम आदमी को इलाज की सुविधा देने तक चलती रहेगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष कुंदन मित्तल पीएनडीटी एक्ट की बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष कुंदन मित्तल पीएनडीटी एक्ट की बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 12 दिसंबर- स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक कार्यालय के सभागार में राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष कुंदन मित्तल की अध्यक्षता में पीएनडीटी एक्ट के क्रियांवयन को लेकर महानिदेशक एसबी कंबोज, निदेशक डीएन बागड़ी के साथ बैठक हुई। 

बैठक में श्री मिततल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में हो रहे अवैध लिंग जांच केन्द्रों पर शिकंजा कसने का अभियान तेज कर दिया है और इसी के परिणाम स्वरूप हरियाणा में वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2019 में लिंगानुपात 872 से सुधरकर 920 पर आ गया है। यह बहुत बड़ी सफलता है लेकिन अभी मंजिल दूर है। हमें इस अनुपात को बराबरी पर लाकर खड़ा करना है। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग को आशा वर्करों, आंगनवाॅडी वर्करों, पंचायतीराज संस्थाओं, शिक्षा विभाग व मातृशक्ति के साथ मिलकर कार्य करना है। उन्होंने बताया कि 30201 पंजीकृत केन्द्रों की जांच की गई है, जिनमें से 2019 के 6 महीनों में ही 791 केन्द्रों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि इन 30201 केंद्रों में से 761 केंद्रों के रजिस्ट्रेशन को केंसल कर दिया गया है, जिनमें से 22 केंद्रों को पिछले 6 महीनों में रद्द किया गया है। 613 केन्द्रों को सील किया गया इनमें से पिछले 6 महीनों में 33 केन्द्र सील किए गए है। उन्होंने बताया कि 43 डाॅक्टरों को सजा हुई है, जिनमें से 4 को पिछले 6 माह में सजा हुई है। श्री मित्तल ने बताया कि पीएनडीटी एक्ट के तहत सितम्बर 2019 तक 330 कोर्ट केस दर्ज किए गए जिसमें से 6 कोर्ट केस को पिछले 6 महीनों में किये गए। सितम्बर 2019 तक जिला राज्य सलाहकार समिति द्वारा 2137 बैठके की जा चुकी है। इनमें से 62 बैठके पिछले 6 महीनों में की गई । जुलाई 2015 से छापेमारी तेज कर दी गई है। नतीजन 454 छापे मारे गए, जिनमें से पिछले 6 महीनों में 24 छापे मारे गए। पिछले 6 महीनों में 19 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये राज्य सरकार ने सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना व अवैध तौर पर लिंग जांच करने वाले केंद्रों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर गर्भवती महिला की यूएसजी करवाने के लिये आवासीय प्रमाण देने, पीसी व पीएनडीटी अधिनियम के क्रियान्वयन के लिये उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स गठित की गई। सीएम सैल हरियाणा में शिकायत निवारण पोर्टल तैयार किया गया। हरियाणा के सभी रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रोविजन तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की अन्य योजनायें बनाकर पीएनडीटी एक्ट को पुख्ता रूप से लागू किया गया है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे आईटीआईए सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 12 दिसंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला  द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे आईटीआईए सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  

यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है। आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, जोमेटो, ग्ल®बल सिक्योरिटीए ठैक् इंटरप्राइजए बर्क आॅट®ए पंच आॅट®ए स्टाइलमए एय¨न सिस्टम जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि न्युनतम दस हजार रूपये अथवा अधिक के शुरूआती वेतन पर नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईट ूूूण्ीतमगण्हवअण्पद पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रए रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।

रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

सीएम विंडो पैंडेंसी को जल्द से जल्द क्लीयर करें विभाग : आयुक्त विनय सिंह

सिरसा, 12 दिसंबर।

सीएम विंडो पैंडेंसी को जल्द से जल्द क्लीयर करें विभाग : आयुक्त विनय सिंह

आयुक्त विनय सिंह ने पीएम विंडो, सीएम विंडो व मेरी फसल मेरा ब्यौरा की कि समीक्षा


            पीएम विंडो व सीएम विंडो पर आई शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए तुरंत निपटान करवाया जाए और जिस भी विभाग से संबंधित सीएम विंडो की पैंडेंसी है, वो अगले दस दिनों में इसे पूरा करें। किसी भी प्रकार की कोताही का खामियाजा स्वयंं अधिकारी को उठाना पड़ सकता है, इसलिए पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें।


                ये निर्देश हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में आयुक्त विनय सिंह ने पीएम विंडो, सीएम विंडो व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा की प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम डबवाली डा. विनेश कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद संयम गर्ग सहित अन्य संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।


आयुक्त ने सबसे पहले पीएम विंडो व सीएम विंडो पर आई शिकायतों के निपटान कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि इन पर आई शिकायतों का निपटान आशा के अनुरूप नहीं हो रहा है, जिस कारण सिरसा जिला की रैंकिंग में पीछे चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी मोनिट्रींग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं, इसलिए अधिकारी इनको प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि अधिक पूरानी सीएम विंडो पर आई शिकायतों का निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें।


                उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत ई-खरीद पोर्टल पर किसानों की फसल के पंजीकरण का कार्य 31 दिसंबर 2019 तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत पंजीकृत किसानों को ही भविष्य में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना का लाभ मिलेगा। जो किसान समय रहते ई-खरीद पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण नही करवाएंगे, उन्हें योजना के तहत दी जा रही सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा। किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के बारे में जागरूक करने के लिए अधिकारियों की कमेटी गठित की जाए और शैड्यूल बना कर गांव स्तर पर इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। इस कार्य में संबंधित गांव के नंबरदार, ग्राम सचिव व पटवारी की जिम्मेवारी तय की जाए। साथ ही किसानों को इस पोर्टल पर अपनी फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन करने के लिए प्रेरित करें ताकि फसल बिकवाली के समय उन्हें दिक्कत का सामना न करना पड़े।


इस बैठक में तहसीलदार मदनलाल, बीडीपीओ ओढां बलराज सिंह, बीडीपीओ ऐलनाबाद राजेश कुमार, बीडीपीओ डबवाली सोमवीर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

TVC meeting held

TVC meeting held

Chandigarh,  A meeting of Town Vending Committee, Chandigarh was held in MCC, here today under the chairmanship of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh.

All members of TVC including Sh. V.N. Sharma, Mrs. Sangita Vardhan, Sh. Sita Ram, Sh. Ram Pal, representatives from traffic police, SSP, SDM’s and other officials of MCC were present during the meeting.

The committee approved the agenda item regarding hiring of 9 security guards and one supervisor at street vending zone of sector 15 for six months. The committee also accorded approval to hiring additional staff in street vending cell for six months. The committee accorded ex post facto approval for the expenditure incurred during shifting of vendors.

The committee discussed the issue regarding provision of some other vending zones in different areas throughout city considering demands of area public. The committee discussed and decided to develop Model street vending zone in city on pilot basis by providing smart lighting through use of solar lights, public toilets, drinking water facility, GIS mapping and profile, providing uniform kiosks and thermoplastic demarcation of vending zone alongwith solar passage lights.

The committee also accorded approval to extend the pilot project signed with school of public health, PGI on developing IEC material and capacity building of street vendors.

The committee members also discussed complaints/representations received from registered vendors and provision of more space for motor mechanics, potters, tandoor workers, change of trade within non essential service provider category due to loss of business during re-location, cluster of vending/regrouping will be explored for street vendors in sector 15 zone for creating zones within zones for different trade to avoid any fire incident and transfer of ownership in case of recent death and allotment of site as per provisions.

The committee also accorded approval to sanction of honorarium to TVC non official members for attending various meetings other than TVC and engagement of non-government organizations (working on community development, IEC and theater/street plays) and change of fee category zone due to re-location.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!