मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई। इस जिला स्तरीय आयोजन में ज़िले के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन खेलों में प्राइमरी, उपर प्राइमरी व सेकंडरी स्कूलों के दिव्यांग विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त मनीता मलिक विशेष तौर पर उपस्थित रही। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों द्वारा 100 मीटर, 200 मीटर व लांग जम्प का स्वयं अवलोकन किया । उन्होंने इस अवस्त पर विद्यार्थियों को विश्व दिव्यांग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांग होना कोई दोष नही है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्हासित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई।


इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी सुनीता नैन ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज इन विद्यार्थियों के लिए इन खेलों का आयोजन करना इन बच्चों के आपसी मिलन का एक आयोजन स्वरूप है। इन खेलों में पंचकूला के चारों ब्लॉकों के लगभग 250 बच्चे भाग ले रहे हैं। यह बच्चे दौड़, शॉट पुट , व्हीलचेयर से दौड़, सोलो सांग , सोलो डांस, ग्रुप डांस , ग्रुप सांग आदि करवाये गए। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा देखते बनती है। अगर शरीरिक तौर पर इनमें कमी है , परन्तु यह दिव्यांग विद्यार्थी उन सभी शरीरिक अक्षमताओं से ऊपर उठ कर अपनी प्रदर्शन कर रहे हैं। आज के दिन की बधाई देते हुए उन्होंने समाज के हर वर्ग को इन बच्चों को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए।

विश्व दिव्यांग दिवस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार पंचकूला के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए ज़िला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों करवाई गई।


इन खेलों का आयोजन करने वाले प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बलबीर ने बताया कि इन खेलों में मुख्यतः एमआर , कम नज़र आने वाले,हियरिंग इम्परिएड बच्चों की 100मीटर व 200मीटर , लांग जम्प व शॉट पुट तथा
ऑर्थोपेडिक बच्चों के व्हीलचेयर दौड़ व व्हीलचेयर शॉटपुट खेले करवाई गई।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोंगिताओं में भाग लेने वाले विधार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदु दहिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी बरवाला पूनम शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुररानी सतपाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोरनी अंजू ग्रोवर व सभी आईडी स्कूलों के प्रधानाचार्य, डीपीई व पीटीआई भी उपस्थित रहे।

खेलों का परिणाम

50 मीटर व्हील चेयर रेस की 6 से 8 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 15 की कुसुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि इसी वर्ग की लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर की आकाश राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के 9 से 12 लैवल में लड़कों के वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय के दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ओएच अक्षमता की 100 मीटर रेस के 9-12 लैवल की लड़कों की प्रतियोगिता तथा ऊंची कूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनपुर के सुभविन्दर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एमआर बच्चों की 100 मीटर रेस की तीसरी से पांचवीं के वर्ग में संस्कृति स्कूल सैक्टर 20 के सूरज ने व लड़कियों के वर्ग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मढ़ावाला की जूही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 6वीं से 8वीं के लड़कियों के वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय बुर्ज कोटियां की अंजली ने तथा लड़कों में संस्कृति मॉडल स्कूल के पीयूष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 9वीं से 12वीं के लड़कियों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लाह की पूजा ने व लड़कों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटोली के मनिंदर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में तीसरी से पांचवीं कक्षा के लड़कों के मुकाबलों में संस्कृति मॉडल स्कूल सैक्टर 20 के अजय व लड़कियों के वर्ग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटि की किरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 6वीं से 8वीं के लड़कों के वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय किशनगढ़ के सूरज व लड़कियों के वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय बुर्ज कोटियां की अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 9वीं से 12वीं के लड़कों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिक्कन के धर्मवीर व लड़कियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूरी की तमन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाटपुट में तीसरी से पांचवीं कक्षा के वर्ग में लड़कों में राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुर के गुरविंदर व लड़कियों के वर्ग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खड़क मंगोली की अनामिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 6वीं से 8वीं के लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटि के पृथ्वी व लड़कियों के वर्ग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 25 की रिंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 9वीं से 12वीं के लड़कों के मुकाबलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसोला के गुरसेवक ने व लड़कियों के वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थापली की गुड्डी संजना ने पथम स्थान अर्जित किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रयास मैंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

सिरसा, 3 दिसंबर।

विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रयास मैंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित


             जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा संचालित प्रयास मैंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रयास मैंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रयास मैंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रयास मैंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित


             

   जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इस उत्सव को मनाने का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति लोगों की जागरुकता और समझ को बढ़ाना है। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों को समाज में उनके आत्म-सम्मान, लोक-कल्याण और सुरक्षा की प्राप्ति के लिये सहायता करना है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों की समाज में भूमिका को बढ़ावा देना, बराबरी का मौका प्रदान कराना, उचित सुधार के साथ उन्हें सहायता देना है। इसके अलावा उनके स्वास्थ्य, सेहत, शिक्षा और सामाजिक प्रतिष्ठा पर ध्यान केंद्रित करना है। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा समय-समय पर बच्चों के लिए कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती रहती हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए। कार्यक्रम में सीता राम गुप्ता, तेजेन्द्र मित्तल, सुशील कंदोई तथा स्कूल का स्टाफ तथा बच्चे उपस्थित थे।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

MCC signed MoU with NITTTR for survey of roads & Development of renewal plan

MCC signed MoU with NITTTR for survey of roads & Development of renewal plan

Chandigarh, December 3:- The Municipal Corporation Chandigarh has signed a memorandum of understanding with NITTTR, Sector 26, Chandigarh for technical and condition survey of roads and development of their renewal plan.

MCC signed MoU with NITTTR for survey of roads & Development of renewal plan

The MoU has been signed and exchanged between MCC and NITTTR in the MCC office here today which was signed by Sh. Shailender Singh, Chief Engineer on behalf of MCC and Dr. S.S. Pattnaik, Director, NITTTR, Chandigarh in presence of Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Chandigarh and other officers of MCC and NITTTR.

M.C. Chandigarh intends to sign up the services of NITTTR, Chandigarh to provide technical guidance in ascertaining the maintenance needs, thickness of overlays and also quality control with broad objective to provide technically sound and economical solutions. This MoU will allow M.C. Chandigarh to have a complete data on pavement composition which otherwise is nearly impossible to construe from file records since inception, to enable make more logical solutions in future and ease of access to data at any time. In order that long term objectives are achieved, this MoU shall be done for a period of 30 years. Thereafter, the same can be extended for an agreeable tenure on the same terms and conditions. The copy of MoU is as under.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Mayor laid foundation stone of additional sewer line at market of sector 22-A

Mayor laid foundation stone of additional sewer line at market of sector 22-A

Chandigarh, December 3:- Sh. Rajesh Kumar, Mayor of Chandigarh has laid foundation stone of providing and laying of additional sewer line on backside of market area to avoid frequent blockages of sewer line in sector 22, Chandigarh in presence of Sh. Ravi Kant Sharma, area councillor, Sh. Shailender Singh, Chief Engineer, other councillors and officers of MCC, prominent persons of the market & area.The Mayor informed that the 250 mm Sewerage Water pipeline will be laid in 3 Kilometer area to avoid frequent blocakages of sewer line on backside of market area in sector A,B,C & D at approximate cost of Rs. 76.31 lacs.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू

पंचकूला, 3 दिसंबर- स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने  विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक अहम बैठक ली।  उन्होंने तीनों दिनों के लिए शैडयूल बारे विस्तार से चर्चा की और गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

पायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गीता जयंती महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पांच दिसम्बर सांय तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव आगामी 6 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल स्कूल में मनाया जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सूची 3 दिसम्बर तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित होने चाहिए ताकि श्रीमद भागवत गीता के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।   

उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव को लेकर  श्रीमद भागवत गीता पर तीनों दिन सेमिनार का आयोजन करवाया जाएगा। इस सेमिनार में इस पवित्र पुस्तक की विस्तृत जानकारी रखने वाले वक्ताओं द्वारा चर्चा की  जाएगा। गीता महोत्सव के तीसरे दिन नगर शोभा यात्रा का आयोजन करवाया जाएगा। इस नगर शोभा यात्रा में स्वयं सेवी संस्थाएं व सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग लिया जाएगा। नगर शोभा यात्रा इन्द्रधनुष सभागार सैक्टर-5 से प्रारंभ होकर सैक्टर-4 और 5 से बस स्टैण्ड चैक होती हुई 10 और 11 सैक्टर से अनुपम मिष्टान से सैक्टर-10, सनातन धर्म मंदिर से सैक्टर-9, शिव मंदिर होती हुई, इन्द्रधनुष सैक्टर-5 पर ही संपन्न होगी।  उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समारोह स्थल को सजाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीता जयंती महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में समारोह स्थल पर स्वच्छ  पेयजल, शौचालय,  बिजली की व्यवस्था करने व अन्य तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए अधिकारियों की डियूटियां निर्धारित की और कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी डियूटियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएं। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Team of Doctors perform a Lifesaving Surgery for Brain Hemorrhage at Paras Hospital Panchkula to save life of a 38yr old patient from Ambala.

Team of Doctors perform a Lifesaving Surgery for Brain Hemorrhage at Paras Hospital Panchkula to save life of a 38yr old patient from Ambala.

Non-Surgical Treatment of Brain Aneurysms by Neuro Intervention Techniques now available at Paras Hospital Panchkula. – Dr Prof Vivek Gupta

Ambala 3rd Dec 19:  To Create awareness on Hemorrhagic Brain Stroke & Aneurysms team of Doctors from Paras Super specialty Hospital Panchkula, addressed the media person today. Present on the occasion were Dr Prof Vivek Gupta , Senior Consultant & Head Interventional Neuroradiology & Dr Anil Dhingra , Associate Director  Neuro Surgery from Paras Hospital, Panchkula.

Team of Doctors perform a Lifesaving Surgery for Brain Hemorrhage at Paras Hospital Panchkula to save life of a 38yr old patient from Ambala.

Hemorrhagic Stroke is becoming an important cause of premature death and disability in India- Dr Anil Dhingra.

Around 1.5 to 2 Lac new cases of Brain Aneurysms reported in India every year, out of which 40 % are life threatening. – Dr Vivek Gupta

Addressing the media person Dr Vivek Gupta said “Hemorrhagic Stroke and Aneurysms are emerging as a major problem  in India with 1.5 to 2.0 Lac cases of Aneurysms reported across the country every year out of which 40 % are life threatening.  The actual numbers are bound to be higher as many of these patients never reach health care facilities. The advance treatment of these aneurysms is possible by neurointerventional techniques. Very few centers are offering this form of treatment in the country. There are fewer than 50 centers in the country offering this and Paras Hospitals Panchkula is one of them. This form of treatment does not involve a big scar or operation and can be done through a small hole in the groin.

On this occasion Dr Vivek Gupta said, a patient by name of Raman Gosai 38 yr old male was brought to the hospital in unconscious state with paralysis and chance of full recovery was very less. On advanced investigations it was found that a critical artery in the brain had an aneurysm that had burst causing lot of bleeding inside the brain. Our team of doctors treated this patient with advanced neurointervention technique called ‘stent assisted coiling’. Patient was treated very aggressively for around 10 days in the hospital but finally he was able to walk out from the hospital without any paralysis or other problems. Very few patients with such a large bleeding in the brain survive, he added.

Team of Doctors perform a Lifesaving Surgery for Brain Hemorrhage at Paras Hospital Panchkula to save life of a 38yr old patient from Ambala.

The Neuro-interventional surgery is a very advanced and relatively new field and there are less than 100 specialists in this country. Paras Hospitals Panchkula is the only hospital in this region having this super-specialty with one of the most experienced team of doctors in Neuro Sciences.

Speaking on this occasion Dr Anil Dhingra said that “Hemorrhagic stroke is a condition where in bleeding can occur either due to increased blood pressure or due to a condition known as cerebral aneurysm, where a brain artery becomes week, bulges like a balloon and ultimately bursts. One third of these patients die before reaching the hospital, half of those who reach in time are left with serious disabilities.

For years the only treatment for the aneurysms stroke was open brain surgery. But now with the advent of technology we also have a minimally invasive way of treating aneurysms without opening the brain. The entire treatment is done through a small 3mm hole in the leg with no or very minimal blood loss. This method in common terms is known as “Coiling” of the aneurysm because platinum coils/wires are used to treat the aneurysms.

Dr Vivek Gupta also shared that “The important thing about Hemorrhagic stroke is that time is of essence. If these Aneurysms are not treated in time, they can burst again and can cause death of the patient. So, patients should be rushed at the earliest to the nearest Neuro Sciences center having both Surgical and Neuro Interventional back to treat this kind of emergency. For treating such Medical emergencies, a multidisciplinary team comprising of emergency physicians, neurologists, interventional neuro-radiologists, neurosurgeons, anesthetists and critical care physicians is must. In addition to this dedicated and trained nursing care and physiotherapy is important. Also, the hospital needs to have inhouse CT/MRI machines of good quality to diagnose the cause of stroke and to take treatment decisions at the earliest. In Indian cities including Metro cities, not more than 50 Hospitals throughout India are offering treatment of Hemorrhagic stroke by Neuro Interventions.

Important things to Know about Hemorrhagic Stroke/ Bleeding in Brain

1 Sudden severe Headache, typically called worst Headache of Life.

2 Frequent Headache associated with double vision, numbness of face and pain behind Eyes.

3 Don’t give Aspirin or any other Blood thinner, without getting an urgent CT scan.

4 Keep a close watch on Blood pressure levels of patient while shifting to Tertiary Hospital.

5 Increased Blood Pressure and Smoking are Major risk factors for rupture/ bleeding of Aneyrusms.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं व प्रबुद्घ नागरिक भी विशेष तौर पर जिला प्रशासन को अपना सहयोग देकर महोत्सव को सफल बनाएं।

सिरसा, 3 दिसंबर।

अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं व प्रबुद्घ नागरिक भी विशेष तौर पर जिला प्रशासन को अपना सहयोग देकर महोत्सव को सफल बनाएं।


            जिला स्तरीय अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं व प्रबुद्घ नागरिक भी विशेष तौर पर जिला प्रशासन को अपना सहयोग देकर महोत्सव को सफल बनाएं।


                यह बात उपमंडलाधीश नागरिक जयवीर यादव ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्घ नागरिकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इस बार जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 6 से 8 दिसम्बर तक स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीता मनीषी द्वारा उद्बोधन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को प्रदर्शनी, गीता पर आधारित सेमिनार, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अंतिम दिन 8 दिसंबर को प्रदर्शनी, सेमिनार, ग्लोबल चैटिंग, नगर शोभा यात्रा तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।


                उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में गीता के जीवन से जुड़े पहलुओं पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके अलावा शहर के सभी धार्मिक, सामाजिक संगठन मिलकर शहर में एक शोभायात्रा व पालकी यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य व साफ बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किये जा रहे हैं। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं से आग्रह किया कि वे महोत्सव के दौरान झांकी, स्वागत द्वार, श्लोक व मंत्रो उच्चारण, आरती, सत्संग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रशाद वितरण, उद्बोधन, जलपान सेवा आदि कार्यों में विशेष रुप से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाला गीता जयंती महोत्सव में आप लोगों का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गीता का हमारे जीवन के हर पहलु में महत्व है। उन्होंने कहा कि जिला में गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में विभिन्न स्कूलों के छात्र व छात्राओं द्वारा गीता के श्लोकों का उच्चारण किया जाएगा। इस शोभा यात्रा में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं के लोगों का सहयोग रहेगा। गीता जयंती महोत्सव के लिए धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का पूर्ण रुप से सहयोग लिया जा रहा है।


                बैठक में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अमित पवार ने सभी संस्थाओं का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के अवसर पर विभिन्न संस्थानों द्वारा अपने उत्पादों की स्टॉल लगाई जाएगी जिसमें धार्मिक पुस्तकें, खाद्य सामग्री, हैंडीक्रॉफ्ट आदि उत्पाद उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव के अवसर पर सभी सरकारी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल के माध्यम से आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे तथा लाभार्थी को लाभ भी प्राप्त होगा।  उन्होंने आमजन से अपील की कि वे 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित गीता जयंती महोत्सव में पहूंच कर कार्यक्रम की शोभा बढाएं।


                इस बैठक में सामाजिक संस्थाएं गुरु नानक मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट से सरदार सुरेंद्र सिंह वैदवाला, सनातन धर्म सभा से बजरंग पारीक, पतंजलि योग व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से चंद्रपाल योगी, भारत विकास परिषद से अशोक गुप्ता, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से राजेश दूआ, जीयो गीता के प्रतिनिधि लेखराज, राजू अरोड़ा व संदीप मेहता, प्रभु प्रेमी संघ से श्याम लाल सचदेवा, रामा क्लब, सांझ सेवा सोसायटी से सर्वजीत अहवालत, द्रोण प्रसाद कोईराला, हरी ओम भारद्वाज सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

करीब 22 लाख रुपये की 218 ग्राम हेरोइन सहित तीन युवक काबू

करीब 22 लाख रुपये की 218 ग्राम हेरोइन सहित तीन युवक काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला पुलिस ने विभिन्न जगहो से गस्त व चैकिंग के दौरान तीन युवकों को करीब 22 लाख रुपये की 218 ग्राम हेरोइन सहिंत काबू किये है । प्रथम घटना में सीआईए स्टाफ सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान डि़ंग मण्डी क्षेत्र से मोटर साईकिल सवार युवक को 200 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान सुखबीर पुत्र भगवानदास वासी खाबड़ा कला के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की सीआईए सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में गस्त व चैकिंग के दौरान डिग मण्डी क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे मोटर साईकिल सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  वहीं एक अन्य घटना में सीआईए स्टाफ सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान खन्ना कॉलोनी सिरसा क्षेत्र से दो युवकों को 18 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान विकास उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार वासी झंडा खुर्द पंजाब व सुनील उर्फ मन्नू पुत्र रामस्वरुप वासी गोरीवाला के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है । उन्होने बताया की सीआईए सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में गस्त व चैकिंग के दौरान खन्ना कॉलोनी सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनो युवको को काबु कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यावाई की जाएगी ।

करीब 22 लाख रुपये की 218 ग्राम हेरोइन सहित तीन युवक काबू

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

पूछताछ में कबूली 12 वारदातें, 8 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद

सिरसा। जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 8 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान विरेंद्र पुत्र हनुमान व दिलबाग पुत्र सरदूल सिंह निवासियान लहरावाली, मंगा सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी रानियां, विनोद पुत्र बंगू व पुलकीत पुत्र राजकुमार निवासियान रानियां के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए मोटरसाइकिल शहर सिरसा, डिंग, रानियां व ऐलनाबाद क्षेत्रों से चुराए गए थे। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों के बारे मेंं खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान चोरीशुदा अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद किए जाएंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!