छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

9 से 14 फरवरी तक जिले के सभी खण्डों में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर प्रशिक्षण शिविर

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- जिला पंचकूला के सभी खण्डों में जिला प्रशासन के सहयोग से 9 से 14 फरवरी तक सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर प्रशिक्षण शिविर का ओाजन किया जाएगा जिसमें सुरक्षा कौशल परिषद इंडिया लिमिटेड कंपनी भाग लेगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की न्यनतम योग्यता दसवीं पास होनी अनिवार्य है। इसके अलावा उसकी आयु 21 से 37 वर्ष, कद 5 फुट 6 इंच होना चाहिए। इसी प्रकार सुपरवाईजर के लिए आयु 21 से 35 वर्ष, योग्यता 12वीं व कम्प्यूटर पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर के पद पर भर्ती की जानी है।


उन्होंने बताया कि यह शिविर 9 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला में, 10 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी, 13 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर तथा 14 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मोरनी में आयोजित किए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रार्थी अपने साथ अपना मूल दसवीं, 12वीं व कम्प्यूटर का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शिविर में निर्धारित तिथियों को भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

s://propertyliquid.com