गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

8 जुलाई को पिंजौर के यादवेंद्रा गार्डन में होगा तीन दिवसीय मैंगो मेले का आगाज़- नीरज कुमार

– पर्यटन एवं वन मंत्री श्री कंवर पाल 8 जुलाई को करेंगे मेले का उद्घाटन, 10 जुलाई को समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि

– आम मेले में इजराइली दूतावास भी लेगा भाग, मेले में स्टालों के माध्यम से अपने उत्पादों का करेगा प्रदर्शन

-9 जुलाई को सूफी गायक कंवर गरेवाल और 10 जुलाई को पंजाबी गायक अखिल देंगे प्रस्तुति

– मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला 6 जुलाई- हरियाणा पर्यटन निगम एवं बागवानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 8, 9 और 10 जुलाई को पिंजौर के यादवेंद्रा गार्डन में तीन दिवसीय 29वें मैंगो मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। मेले में फलों के राजा- आम और इसकी विभिन्न किस्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।
यह जानकारी हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक श्री नीरज कुमार ने आज रेड बिशप सेक्टर-1 में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि पर्यटन एवं वन मंत्री श्री कंवर पाल 8 जुलाई 2022 को सायं 6.00 बजे मेले का उद्घाटन करेंगे जबकि 10 जुलाई को मेले के समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह मेला 2019 में आयोजित किया गया था, परंतु कोरोना महांमारी के चलते इसे आयोजित नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि पहले यह मेला दो दिन के लिए आयोजित किया जाता था लेकिन लोगों के रूझान को देखते हुए इस बार मेले को तीन दिन के लिए आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मैंगो मेला एक आनंद से भरा ऐसा उत्सव है, जहां हर उम्र के लोग अच्छी गुणवत्ता वाले आमों की कई किस्मों को देखने और स्वाद चखने के लिए आते हैं और मेले के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों में भी शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि मैंगो मेला आम उत्पादकों के लिए एक ऐसा मंच है जहां वे आम उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नवीनतम पद्धतियों को अपनाना सीखते हैं, ताकि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार का दोहन करके अपनी उपज से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि इस साल के आम मेले में इजराइली दूतावास भी भाग लेगा और मेले में स्टालों के माध्यम से अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेगा। इस वर्ष मैंगो मेला के आगंतुक अधिक उत्साह और नई रंग बिरंगी गतिविधियों को देख सकेंगे। मेले में विशेष रूप से स्कूली छात्रों के लिए दिलचस्प प्रतियोगिताओं, मैजिक शो, पतंगबाजी शो, आकर्षक सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ-साथ शिल्प बाजार और बहु-व्यंजन फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये गतिविधियां मेले को सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र बनाती है।

ttps://propertyliquid.com/

श्री नीरज कुमार ने बताया कि मेले के 29वें संस्करण में विभिन्न गतिविधियां, प्रतियोगिताएं और संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहले दिन की शुरुआत छात्रों के लिए रंगोली, ड्राइंग, डांस और मैंगो क्विज जैसी प्रतियोगिताओं के साथ सुबह 10.00 बजे से होगी। मेले के आकर्षण में और इजाफा होगा, जिसमें डे परफॉर्मर्स और सांस्कृतिक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। 8 जुलाई को शाम 7.00 बजे से विभिन्न कलाकारों द्वारा बहुरूपदर्शक नृत्य और गायन प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि मेले के दूसरे दिन 9 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से गतिविधियों का नया दौर आयोजित किया जाएगा। छात्रों के लिए शो एंड टेल, फेस पेंटिंग, ड्राइंग, मैंगो क्विज, मैंगो ईटिंग कॉम्पिटिशन जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। बाद में सायं 6.00 बजे सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अपने भावपूर्ण सूफीयाना प्रदर्शन के साथ शाम को सुरमई बनाएंगे। इसी प्रकार तीसरे दिन यानी 10 जुलाई को स्कूल की प्रतियोगिताएं जैसे स्लोगन राइटिंग, एक्सटेम्पोर, ट्रेजर हंट, मैंगो ईटिंग और गायन प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी। सायं के समय पंजाबी गायक अखिल के प्रदर्शन से माहौल खुशनुमा होगा।

उन्होंने कहा कि महलों, प्राचीरों और गढ़ों पर विशेष रोशनी से उद्यानों को रोशन किया जाएगा। इन विशेष लाइटों का उपयोग बिजली बचाने और चल रही ‘गो ग्रीन’ पहल में योगदान देने के लिए किया जाता है। भारतीय स्ट्रीट फूड के साथ-साथ पंजाब के स्वाद, दक्षिण की सूक्ष्म सुगंध और चाईनीज़ के प्राच्य स्वाद सहित मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन परोसने के लिए एक बहु-व्यंजन फूड कोर्ट स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार शिल्प बाजार मेले का एक और अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र होगा। शिल्प बाजार में, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान आदि के शिल्पकारों/बुनकरों द्वारा हथकरघा और हस्तशिल्प का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मैंगो मेला आम उत्पादकों को अपने आम व आम से बने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। आम की प्रमुख वाणिज्यिक किस्में जो मेले में प्रतिस्पर्धा करेंगी, उनमें दशहरी, चैसा, लंगड़ा, अमरपाली, बॉम्बे ग्रीन (मालदा), रतोल, मलिका, अंबिका, रामकेला (एक अचार की किस्म) आदि शामिल हैं। इस मेले में देश भर से बड़ी संख्या में आम उत्पादक भाग लेंगे और आम की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर उन्होंने मेले का पोस्टर भी लांच किया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा पर्यटन निगम, बागवानी विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा 29वें मैंगो मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने, वाहनों की पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल टाॅयलेट्स, मेला परिसर में नियमित फाॅगिंग, पीने के पानी की व्यवस्था इत्यादि के लिए जिला के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मेला परिसर में आने वाले आगंतुकों को मास्क का प्रयोग करने तथा उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा मेला परिसर मे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

मैंगो मेला, 2022 की मुख्य विशेषताएं
– हरियाणा के बागवानी विभाग के सहयोग से पहली बार 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है।
– मैंगो मेले में पहली बार इजराइल की भागीदारी रहेगी।
-पंजाब और हरियाणा अपने-अपने राज्यों से आम की किस्मों का करेंगे प्रदर्शन।
-चंडीगढ़ और उसके आसपास के 125 से अधिक स्कूल इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और विभिन्न स्कूल प्रतियोगिताओं के लिए 1100 पंजीकरण पहले ही किए जा चुके हैं और मेला शुरू होने से पहले कई और प्रविष्टियां आने की उम्मीद है।
– 8 जुलाई को सांस्कृतिक बोनांजा के साथ आकर्षक सांस्कृतिक प्रदर्शन, 9 जुलाई, 2022 को सूफी सनसनी कंवर ग्रेवाल द्वारा लाइव प्रदर्शन और 10 जुलाई को पंजाबी गायक अखिल की गूंजती आवाज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।