72 वें गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियों के दौरान राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला की छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान योगा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सूर्यनमस्कार प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
पंचकूला 24 जनवरी। 72 वें गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियों के दौरान राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला की छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान योगा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सूर्यनमस्कार प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय की छात्रा काजल व मुस्कान के द्वारा ध्वजासन, नटराजासन, कौनडीनीयान आसन, कमर मरोड़ आसन, हैंड स्टैंड आसन, भुजंगासन पर्वतासन, नटराजासन, शलभासन धनुरासन और प्रियंकासन की स्तब्ध कर देने वाली प्रस्तुति थी। इसके अलावा योगा में विभिन्न विद्यालयों के 92 विद्यार्थियों के द्वारा सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह व जिला योगा के प्रभारी व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग में ख्याति प्राप्त डॉ शमशेर सिंह ने बताया कि इन छात्रों ने बहुत ही कम समय में ज्यादा मेहनत करके अच्छी प्रस्तुति दी है जोकि अत्यंत सराहनीय रही।
अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला के कुलदीप सिंह, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोट प्रवीण कुमारी, माध्यमिक विद्यालय ,सेक्टर 21, पंचकूला पूनम, उच्च विद्यालय, जलऔली से विपुल शर्मा सभी योगा प्रभारियों सभी योगा प्रतिभागी विद्यार्थियों का आभार जताया। इसके अलावा विद्यालय की गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल के दौरान सैक्टर 15 की 35 छात्राओं ने कालबेलिया राजस्थानी डांस की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में कठपुतली शो और पूरी तरह से राजस्थानी संस्कृति में सराबोर सभी छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी। विद्यालय की संगीत प्राध्यापिका कुसुम और नवतेंद्र कौर ने इस कार्यक्रम के लिए अथक मेहनत की है। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 6 की छात्राओं की पड़ौसी राज्य पंजाब की शान गिद्वा की प्रस्तुति भी बेहद शानदार रही ओर सैक्टर 19 की विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत की।