70 प्रतिशत टिड्डी दल का खात्मा, उपायुक्त ने रात को किया ऑपरेशन को लीड
प्रशासन व कृषि विभाग अलर्ट मोड पर, टिड्डी दल के दिखाई देने पर किया जा रहा खत्म
गत सांय जिला में प्रवेश हुए टिड्डी दल की आधे से ज्यादा टिड्डिïयों को खत्म कर दिया गया है। टिड्डी दल के शनिवार शाम को जिला में प्रवेश की सूचना मिलते ही प्रशासन व कृषि विभाग की टीमें खेतों में पहुंच गई। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने स्वयं इन टीमों की आगवानी की। उपायुक्त रात तक टीमों के साथ खेतों में डटे रहे। एसडीएम जयवीर यादव भी साथ मौजूद थे। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टिड्डी दल की 70 प्रतिशत टिड्डियों को खत्म कर दिया है। रविवार को टिड्डियों ने राजस्थान की ओर रूख कर लिया है। अभी भी प्रशासन अलर्ट है और कृषि विभाग की टीमें द्वारा जहां पर भी टिड्डी दिखाई दे रही हैं, उन्हें खत्म किया जा रहा है। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने लोगों से अपील की है कि वे सावधान रहें और ढोल, बर्तन, पीपा आदि की आवाज कर टिड्डियों को बैठने न दें।
70 प्रतिशत टिडीयों का किया खात्मा, उपायुक्त ने स्वयं की ऑपरेशन की आगवानी :
शनिवार शाम को गांव रंगड़ीखेड़ा, शहीदंावाली, मंगाला, माधोसिंघाना में ट्डिडी दल नजर आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान स्वयं बचाव टीमों की आगवानी करते हुए संबंधित गांवों के खेतों में पहुुंच गए। देर रात तक टिड्डी दल से बचाव व इसके खात्मे का ऑपरेशन चलता रहा। उपायुक्त 6-7 घंटे खेतों रहे और टीमों को दिशा-निर्देश देते रहे। इस ऑपरेशन में टिड्डी दल के 70 प्रतिशत टिड्डिïयों को खत्म कर दिया गया। रविवार सुबह टिड्डी दल ने राजस्थान की ओर रूख कर लिया है, लेकिन प्रशासन अभी भी अलर्ट मोड पर है। जहां पर भी टिडीयां दिखाई दे रही हैं, उन्हें खत्म किया जा रहा है।
10 टीम, 50 ट्रेक्टर स्प्रे पंप व 12 फायर ब्रिगेड गाडिय़ा टिड्डी दल के खात्मे के लिए अलर्ट :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि टिड्डी दल के बचाव व इसको खत्म करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। प्रशासन ने जैसे ही जिला में टिड्डी दल दिखाई देने का पता चला, तुरंत टीमें अपने काम में जुट गई। प्रशासन की सजगता व तत्परता के चलते देर रात तक चले ऑपरेशन में आधे टिड्डी दल को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा 50 ट्रेक्टर स्पे्र पंप व 12 फायर बिग्रेड की गाडिय़ां हैं, इनमें दो गाड़ी साथ के जिला फतेहाबाद की है। उन्होंने बताया कि टिडडी दल के रविवार को राजस्थान की ओर रूख करते हुए दिखाई दिया है, लेकिन प्रशासन अभी भी अलर्ट मोड पर है। जहां कहीं भी टिड्ीयां दिखाई दे रही हैं, उन्हें खत्म किया जा रहा है।
इन गांवों में दिखाई दिया टिड्डी दल :
शनिवार शाम को जिला के गांव चिलकणी में प्रवेश करते हुए गांव रंगड़ीखेड़ा, शहीदंावाली, मंगाला, माधोसिंघाना, चौबुर्जा, धिंगतानियां, शहीदांवाली, नटार आदि गांव में दिखाई दिया। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान रात को गांव उमेदपुरा, कुत्ताबढ, केसूपुरा व माधोसिंघाना में टिड्डी दल के खात्मे के ऑपरेशन को लीड करते रहे। इस दौरान वे अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीणों को टिड्डी दल से बचाव व इसके खात्मे के लिए जागरूक करते रहे। ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर टिड्डियों को खत्म करने में प्रशासन का सहयोग दिया।
किसान घबराएं ना सावधानी बरतें, टिडडी दल को बैठने न दें :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे टिड्डी दल से घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें। प्रशासन के पास टिड्डी दल के बचाव व इसके खात्मे के लिए पुख्ता प्रबंध है। उन्होंने पटवारियों, कानूनगों, ग्राम सचिवों, सरपंचों तथा किसानों से कहा है कि वे सचेत रहें, जहां भी टिड्डïी दल दिखाई दें तो उसे एक स्थान पर बैठने न दें। सरपंच व ग्रामीण टिड्डïी दल के दिखाई देने की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। ग्रामीण टिड्डी दिखाई देने पर अपने खेत में पहुंचे और थाली, प्लेट, परात, पीपी, ड्रम, ढ़ोल-नगाड़े या अन्य यंत्र जो ज्यादा आवाज व शोर करें, उनको खेतों में बजाए जहां टिड्डी दिखाई दे रही हंै।