जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

4000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ दो युवक काबू

सिरसा, 23 दिसम्बर…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिंन क्षेत्रो से गस्त व चैकिंग के दौरान दो युवकों को 4000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान
गांव पाना क्षेत्र से एक युवक को 3500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान सोनू सिंह पुत्र बलजीत सिंह वासी गिदडवा हाल सिंगेवाला भटिण्ड़ा पंजाब के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया
की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबंध में दो लोगो के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।उन्होने बताया की सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव पाना क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3500 नशीलीं प्रतिबधित गोलियां बरामद हुई । वहीं एक अन्य घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान मण्ड़ी कालांवाली क्षेत्र से एक युवक को 500 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान प्रवीण कुमार उर्फ कृष्ण पुत्र सतपाल वासी वार्ड़ न.8 कालांवाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबंध में दो लोगो के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।उन्होने बताया की सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर
सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान मण्डी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 500 नशीलीं प्रतिबधित गोलियां बरामद हुई । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के

दौरान इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!