29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने शुक्रवार को 23 जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवाएं ऑक्सीजन सिलेंडर, अबतक 364 को मिला लाभ

सिरसा, 28 मई।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि होम आइसोलेट कोविड व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के परिजनों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। नागरिक सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 364 रोगियों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका हैं। शुक्रवार को 23 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए।


शुक्रवार को 23 व्यक्तियों को उपलब्ध करवाए ऑक्सीजन सिलेंडर :


इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला रेडक्रॉस द्वारा 23 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए जिनमें सिरसा में प्रेम नगर निवासी गुलशन कुमार, राम सिंह, सरविंद्र सिंह, मोहंता गार्डन निवासी विनोद बंसल, चौपड़ा वाली गली निवासी राजेंद्र वधवा, कोर्ट कालोनी निवासी विनोद अग्रवाल, मंडी डबवाली निवासी शीला देवी, गांव संतनगर निवासी लखबीर कौर, कालांवाली निवासी जगदीश राय, गांव शेरगढ़ निवासी बूटा सिंह, गांव नेजिया खेड़ा निवासी मेसर देवी, गांव अबूबशहर निवासी बुध सिंह, बेगू रोड सिरसा निवासी जनक राज, गांव बुढाभाणा निवासी कौशल्या देवी, गांव नेजाडेला खुर्द निवासी हरि चंद, गांव राम नगरिया निवासी माली देवी, गांव जोगीवाला निवासी रामभगत, गांव दड़बी निवासी जय चंद, रोड़ी बाजार सिरसा निवासी अभय कुमार जैन, गांव पनिहारी निवासी जसवीर कौर, गांव सूचान कोटली निवासी राम चंद, गांव बाहिया निवासी मैना देवी व मंडी डबवाली निवासी लाजवंती शामिल है।

https://propertyliquid.com


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में होम आइसोलेट कोविड व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए समस्या का सामना न करना पड़े, इसे लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन रोगियों के परिजनों को विभिन्न माध्यमों के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यदि कोई होम आइसोलेट कोविड व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगी के परिजन यह सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन माध्यम से अपनी मांग भेज सकते हैं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए रोगी के परिजन  ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया जारी है, होम आइसोलेट के परिजन ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके इस सुविधा का लाभ उठाएं।