आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

4 से 7 जनवरी तक होगी लड़कियों की क्रिकेट प्रतियोगिता-अध्यक्ष

पंचकूला 31 दिसंबर-   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेमस का आयोजन करवाया जाएगा। इन खेलों के आयोजन से जिला में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढेगा और खिलाड़ियों को उसका लाभ मिलेगा।
श्री गुप्ता शहीद भगत हरियाणा स्पोर्टस वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा 4 से 7 जनवरी तक ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित तीसरे सीनियर गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेेंट के लिए ट्राफी का अनावरण करते हुए पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला खेलों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है। इन खेलों के बाद ओर अधिक गति मिलेगी और जिला के हर घर से युवा खेलों की ओर रूझान होगा। इसके साथ ही पंचकूला से राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलने शुरू हो जाएगों।   उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से एसोसिएशन को 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की।

For Detailed News-


ग्रेकोंब  कप लडकियो सीनियर का लीग कप नाक आउट क्रिकेट 20.20 प्रतियोगिता का आयोजन 4 जनवरी से  7 जनवरी तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम मे आयोजित किया जाएगा। ट्रॉफी का अनावरण होटल रेड बिशाप, पंचकूला में अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा ज्ञान चंद गुप्ता, पवन गोयल डायरेक्टर आॅफ ग्रेकोब लि. द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर जूनियर सलैक्टर आॅफ यू.टी.सी.ए.,चण्डीगढ़ आर.पी. सिंह, सलैक्टर आॅफ यू.टी.सी.ए., चण्डीगढ़, रविन्द्र नैन, रविन्द्र चोपड़ा, अनिल आर्य, बलवीर सिंह, अश्विनी कुमार तथा  अमरजीत कुमार भी उपस्थित थे। अमरजीत कुमार ने प्रैस को बताया कि उतर क्षेत्र की चार टीमे चडीगढ क्रिकेट अकादमी, चैपियन क्रिकेट अकादमी खरड़, विक्टोरिया क्रिकेट अकादमी ए पंजाब व रायल क्रिकेट अकादमी चंडीगढ भाग लेगी।


प्रतियोगिता की चैयरपर्सन लातिका शर्मा एवं सचिव अमरजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लडकियो की सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढाओ की भारत सरकार की तर्ज पर बेटी खिलाओ का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सभी मैच ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में आयोजित किए जाएगे। इस ग्रीकोब कप प्रतियोगिता मे वैमून आफ द मैच ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर, सर्वश्रेष्ठ फिल्डर और सर्वश्रेष्ठ आल राउड का पुरस्कार ट्राफियो के अतिरिक्त क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता मे सभी मैच कलर ड्रैस व सफेद गेंद से खेले जाएगे। प्रतियोगिता मे सभी टीमे तीन तीन लीग मैच खेलगी व फाइनल मैच 7 जनवरी को खेलेगी। इस लडकियो सीनियर की ग्रीकोब कप प्रतियोगिता के सभी मैच की आनलाइन स्कोरिग क्रिक हीरो वेबसाइट पर और बीसीसीआई के क्वालीफाई एंपायर व स्कोर द्वारा की जाएगी। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 7 जनवरी को सांय 4.30 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला मे आयोजित किया जाएगा।