*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*


4 मार्च से आयोजित होगा दो दिवसीय 35वां स्प्रिंग फेस्ट-2023

 हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल  करेंगे स्प्रिंग फेस्ट का शुभारंभ

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता पुरस्कार वितरण और स्प्रिंग फेस्ट के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में करेंगे शिरकत *

For Detailed

पंचकूला, 20 फरवरी- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा 4 और 5 मार्च को सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दो दिवसीय 35वां स्प्रिंग फेस्ट-2023 आयोजित किया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि 4 मार्च को दोपहर 12 बजे हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल  स्प्रिंग फेस्ट का शुभारंभ करेंगे और 5 मार्च को सायं 4 बजे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता पुरस्कार वितरण और स्प्रिंग फेस्ट के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि स्प्रिंग फेस्ट की मुख्य गतिविधियों में- गमले में लगे पौधों की प्रतियोगिता, कटे हुए फूलों की व्यवस्था, रंगोली प्रतियोगिता और हेल्दी बेबी शो शामिल हैं।  


    उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युगल नृत्य, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा।

s://propertyliquid.com