Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

4 तक चलेगा जैन पयूषण पर्व, मीट विके्रताओं से दुकानें बंद रखने की अपील

सिरसा, 27 अगस्त।


             जैन समाज का महत्वपूर्ण जैन पयूर्षण पर्व 27 अगस्त से 4 सितंबर तक मनाया जा रहा है। निदेशक शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा पंचकूला के आदेशानुसार उक्त अवधि में सिरसा नगरपरिषद की सीमा में मीट की दुकानें बंद रखने की अपील की गई है। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अमन ढांडा ने अपील की कि जैन पयूर्षण पर्व के अवसर पर सभी मीट विक्रेता 4 सितंबर तक मीट की दुकानें बंद रखें व पशुवध का कार्य न करें। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति उपरोक्त अवधि में पशुवध का कार्य करता पाया गया तो नगरपरिषद सिरसा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगी।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply