Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

315 बोर अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस सहित दो युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 31 जुलाई……….जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए गांव पीपली क्षेत्र से दो युवकों को 315 बोर अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ काली पुत्र विकर सिंह निवासी पीपली व गुरविंद्र सिहं उर्प  गिंदा पुत्र तरसेम सिंह निवासी माखा पंजाब के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव पिपली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 315 बोर अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/