*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*29 मार्च को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित किया जाएगा हरियाणा राज्य के किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम*

https://propertyliquid.com/

पंचकूला, 26 मार्च- राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के जोगिंदर नगर स्थित क्षेत्रीय एवं सुगमता केंद्र के तत्वावधान में हरियाणा राज्य औषधीय पादप बोर्ड औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य के किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचकुला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के सभागार में 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्घाटन आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार करेंगे। 


 इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य औषधीय पादप बोर्ड के प्रभारी डॉ प्रतिभा भाटिया एवं सुगमता केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक अरुण चंदन ने बताया कि किसानों के इस प्रशिक्षण में लगभग एक सौ किसान भाग लेंगे और विभिन्न सत्रों में उन्हें जड़ी बूटियों की कृषि के लिए आने वाली समस्याओं और उनके समाधान ऊपर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि गत कुछ समय में  कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया में जड़ी बूटियों की मांग को देखते हुए उसे पूरा करने के लिए किसानों को उनकी खेती के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

For Detailed News


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में डॉक्टर बी पी सिंह राणा, प्रोफेसर डीआर गौरव शर्मा विनायक एवं मोहाली के हल्दी के प्रसिद्ध किसान जसप्रीत सिंह किसानों को जड़ी बूटियों की सफलतापूर्वक खेती के टिप्स बताएंगे।
उन्होंने  बताया कि अगले महीने अहमदाबाद में हो रही राष्ट्रीय खरीददार एवं विक्रेता मीट में हरियाणा राज्य के अधिकतम एरिया को जड़ी-बूटियों की खेती के अंतर्गत लाने के लिए किसान संगठनों को प्रेरित किया जाएगा और किसान किसानों के इन संगठनों को जड़ी बूटियों का प्रयोग करने वाली कंपनियों के साथ अनुबंध करवाया जाएगा।