SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

29 जून तक अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पिलाई जानी है पोलियो की दवा – उपायुक्त

For Detailed News-

– सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के दूसरे दिन कुल 16,926 बच्चों को पिलाई गयी पोलियो की दवा- उपायुक्त

पंचकूला जून 28- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह  ने बताया कि जिले में सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के दूसरे दिन आज कुल 16,926 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी।
उपायुक्त ने बताया कि जिन्हें आज पोलियो की दवा पिलाई गई उनमे 10,842 बच्चे ग्रामीण  क्षेत्र व 6,084 बच्चे शहरी क्षेत्र में रहने वाले है। उन्होंने बताया  29 जून तक चलने वाले सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के तहत अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जानी है।


उन्होंने बताया कि जिला में 542 हाई रिस्क वाले स्थानों की पहचान की गई है, जिसमें कंस्ट्रक्शन साइट्स, ईंट के भट्ठे, पोल्ट्री फार्म, इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी इत्यादि शामिल है। जहां पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पाॅलियों की खुराक दी जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की  332 सदस्यों की टीम कार्य कर रही है। इसके अलावा 26 मोबाइल टीम भी बनाई गई है। साथ ही विभाग के कोल्ड चैन पॉइंट्स पर भी फिक्स्ड बूथ की व्यवस्था की गई वहां भी पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।