Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

28 जुलाई से जिले के चारों खंडों में घुमंतू, अर्धघुमंतू, जाति की बस्तियों में लगाए जाएंगे शिविर

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई- जिला कल्याण अधिकारी घुमंतू जाति की नोडल अधिकारी दीपिका ने बताया कि जिला में घुमंतू जाति सांसी, नट, बंगाली, बाजीगर, मीरासी, बंजारा, कंजर, सीकलीगर, हेड़ी, नायक इत्यादि जाति के लोगों की बस्तियों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि विमुक्त, टपरीवास घुमंतू, अर्धघुमंतू, सांसी, नट, बंगाली, बाजीगर, मीरासी, बंजारा, कंजर, सीकलीगर, हेड़ी, नायक जातियों के पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये जिला के चारों खंडो में शिविर लगाने का विवरण इस प्रकार है।
1 —-28 जुलाई 2023 को बाबा बालकनाथ मंदिर, खडग मंगौली मे प्रात 10 बजे सेे 5 बजे तक
2 —-2 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बरवाला में
3 —-10 अगस्त को गुरू रविदास भवन, रायपुररानी
4 —-18 अगस्त को राजीव कालोनी, पंचकूला
5 —-25 अगस्त को रामबाग, पिंजौर
6 —-1 सितंबर को वासुदेवपुरा, पिंजौर
7 —-8 सिंतबर को मंडावाला, पिंजौर
8 —-15 सितंबर 2023 को पंचकूला मेें शिविर का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com