27 से 29 अगस्त तक खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ की तर्ज पर ’राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा’ का होगा आयोजन
खेलो के लिए 10 से 12 अगस्त तक आयोजित किए जायेंगे ट्रायल
पंचकूला, 9 अगस्त- हरियाणा खेल विभाग द्वारा 27 से 29 अगस्त तक खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ की तर्ज पर ’राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 18 वर्ष आयुवर्ग के पुरूष तथा महिलाएं भाग ले सकेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 खेलों को शामिल किया जायेगा जिसमें तीरंदाजी, एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बाॅक्सिंग, साईक्लिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाॅकी, हैण्डबाॅल, जूडो, कबड्डी (एन एस), खो-खो, लाॅन टैनिस, शूटिंग, तैराकी, टेबल टैनिस, कुश्ती, गरीको रोमन, भारतोलन तथा वाॅलीबाल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इन खेलों के लिए 10 से 12 अगस्त को ट्रायल लिये जायेंगे। एथलैटिक्स के लिए खेल परिसर सेक्टर 3 में 11 से 12 अगस्त को, बैडमिंटन के लिए मल्टीपर्पज हाॅल में 10 से 11 अगस्त को, बाॅस्केटबाॅल के लिए स्काई वल्र्ड स्कूल सेक्टर 21 में 11 अगस्त को, बाॅक्सिंग के लिए खेल परिसर सेक्टर 3 में 11 से 12 अगस्त को, फुटबाल के लिए 12 अगस्त को ए ए ए राजकीय महाविद्यालय कालका में, जिम्नास्टिक के लिए 11 से 12 अगस्त को मानव मंगल सेक्टर 11 में, हाॅकी के लिए 11 से 12 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 में, हैंडबाॅल के लिए 11 अगस्त को खेल परिसर सेक्टर 3 में, जुडो के लिए 11 से 12 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 में, कबड्डी के लिए 11 से 12 अगस्त को राजीव गांधी खेल परिसर नग्गल में, लाॅन टैनिस के लिए 11 से 12 अगस्त को खेल परिसर सेक्टर 3 में, तैराकी के लिए 11 से 12 अगस्त को खेल परिसर सेक्टर 3 को, टेबल टैनिस के लिए 11 से 12 अगस्त मल्टीपर्पज हाॅल में, कुश्ती (ग्रीको रोमन) के लिए 11 अगस्त को वजन 4 से 7 बजे तक तथा 12 अगस्त को प्रतियोगिता ईश्वर अखाड़ा थापली मोरनी में, भारतोलन के लिए 11 अगस्त को खेल परिसर सेक्टर 3 तथा वाॅलीबाल के लिए 11 अगस्त को 3 बजे ए ए ए राजकीय महाविद्यालय कालका में ट्रायल का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंन बताया कि जो भी खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता/ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं उन खिलाड़ियो की जन्म तिथि की प्रमाणिकता (आधार कार्ड, जम्न प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र व पासपोर्ट) में से कोई भी दस्तावेज होना आवश्यक है।