*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता मे हरियाणा का दबदबा कायम

– ब्रिज इवेंट में हरियाणा की टीम ने जीते 2 स्वर्ण और एक रजत पदक

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- ताउ देवी स्टेडियम सेक्टर 3 में आयोजित की जा रही 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में आज भी हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। ब्रिज इवेंट में हरियाणा की टीम ने 2 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया।
हरियाणा की टीम ने ब्रिज डुपलीकेट इवेंट और ब्रिज मास्टर पेयर इवेंट में एक-एक स्वर्ण पदक और ब्रिज प्रोग्रैसिव पेयर श्रेणी में रजत पदक हासिल किया।
टीम के विजेता खिलाड़ियों में श्री केसी मीणा, श्री रविंदर धनखड, श्री एसएस मलिक, श्री अतुल सिरिसिकर, श्री विजेन्द्र सिंह और श्री विरेन्द्र गिल शामिल हैं। यह हरियाणा की ब्रिज टीम का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा।

https://propertyliquid.com/