IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के चैथे दिन भी हरियाणा ने  जीत के साथ शुरुआत की

ब्रिज प्रतियोगिता में हरियाणा ने दो स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक जीता

समापन समारोह में  राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च – ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के चैथे दिन भी हरियाणा ने  जीत के साथ दिन की शुरुआत की।


ब्रिज प्रतियोगिता में हरियाणा ने दो स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया। ब्रिज टूर्नामेंट के मास्टर पेयर इवेंट फाइनल मुकाबले में हरियाणा के के.सी. मीणा, एम.एस. मलिक ने स्वर्ण पदक, कर्नाटक के आर.के. सिंह और राजीव रंजन ने रजत पदक तथा मध्य प्रदेश के एच.एस. मोहंता, नवीन गर्ग, राकेश सांडिल्य और दिनेश पाटील ने कांस्य पदक जीता।


रस्साकशी मुकाबले में हरियाणा और तेलंगाना के बीच मुकाबला हुआ जिसमें हरियाणा ने  2-0 से  जीत दर्ज की।


फुटबॉल के पहले सेमी फाइनल मैच में हरियाणा और केरल के बीच मुकाबले में हरियाणा 3-1 से विजयी रहा।


रैपिड चेस वूमेन ओपन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में राशिलाबेन वधेर ने स्वर्ण पदक, डॉ. रेबीका सोइबेन चानू ने रजत पदक और मात्यानारायणामां ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।


ब्रिज टूर्नामेंट  के टीम ऑफ फॉर (डुप्लीकेट इवेंट) में हरियाणा के के.सी. मीणा, एम.एस. मलिक, अतुल सिरसीकर, रविंदर धनखड़, वीरेंद्र सिंह तथा वीरेंद्र  गिल प्रथम स्थान पर रहे तथा झारखंड के सतीश चंद्र, अरविंद, अमित चैधरी, अवधेश कुमार द्वितीय स्थान पर और उत्तर प्रदेश के ए.पी. सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, नीरज कुमार, एन.के. जानू तथा मनीष सिंह तृतीय  स्थान पर रहे।


ब्रिज टूर्नामेंट के प्रोग्रेसिव पेयर्स इवेंट में झारखंड के सतीश चंद्र राय, अरविंद कुमार, अमित चैधरी, अवधेश कुमार प्रथम स्थान पर रहे और हरियाणा के के.सी. मीणा, एम.एस. मलिक, रविंद्र धनखड़, वीरेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर तथा उत्तर प्रदेश के ए.पी. सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, मनीष मित्तल तथा नीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे।


तैराकी में 100 मीटर फ्री स्टाइल पुरूष ओपन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के मनीराम आदिले  प्रथम स्थान पर,  तमिलनाडु  के अरुण कुमार द्वितीय स्थान पर तथा गुजरात के विष्णु भाई वासवा तीसरे स्थान पर रहे, वही दूसरी तरफ 100 मीटर बीआर स्टाइल पुरुष ओपन तैराकी प्रतियोगिता में केरल के अरविंद वेलायुधन प्रथम स्थान पर, छत्तीसगढ़ के मनीराम आदिले द्वितीय तथा मणिपुर के अनिल कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
50 मीटर फ्री स्टाइल महिला ओपन तैराकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की निशा बिसाई प्रथम स्थान पर, केरल की कमारूनिसा द्वितीय स्थान पर तथा उड़ीसा की खिराबड़ी सेठ तृतीय स्थान पर रही। वहीं दूसरी तरफ 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी पुरूष वेटरन श्रेणी प्रतियोगिता में त्रिपुरा के अमन होसेन प्रथम स्थान पर, केरल के मोहनन वी. द्वितीय स्थान पर तथा कर्नाटक के राधा कृष्णन तृतीय स्थान पर रहे।
50 मीटर फ्री स्टाइल महिला ओपन तैराकी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की सुसी जोसपेन प्रथम स्थान पर, केरल की पर्वत्थी बी. द्वितीय स्थान पर तथा उड़ीसा के सूर्या कांति तृतीय स्थान पर रही, वहीं दूसरी ओर 100 मीटर बटर फ्लाई पुरुष ओपन तैराकी प्रतियोगिता में त्रिपुरा के अमन हॉसियन प्रथम स्थान पर, छत्तीसगढ़ के मनीराम आदिले द्वितीय स्थान पर तथा गुजरात के विष्णु भाई तृतीय स्थान पर रहे।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3 में चल रहे 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

https://propertyliquid.com/