*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

26 जनवरी को पंचकूला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे ध्वजारोहण

-परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में गणतंत्र दिवस समरोह की हुई फाईनल रिर्हसल

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की ली सलामी

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे जबकि अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया कालका में आयोजित उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।  


जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व आज सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर तथा पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान परेड कमांडर ऐसीपी सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर डवीजन के साथ-साथ सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा डी.ए.वी स्कूल सेक्टर 8, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6, भवन विद्यालय सेक्टर 15, सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 16, सार्थक स्कूल सेक्टर 12,  हंसराज पब्लिक स्कूल तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15 के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा आईटीबीपी द्वारा पहली बार डाॅग शो का प्रदर्शन किया गया। मंच का संचालन प्रदीप राठौर ने किया।


इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी ममता सौदा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक जिला व पुलिस प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com