2500 से अधिक हिमवीरों ने की हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान में भागीदारी
प्रदेश के 11,34,951 प्रतिभागियों ने वेबसाइट के माध्यम से करवाया पंजीकरण
आईटीबीपी केन्द्र में प्रतिदिन पीटी के समय किया जाएगा सूर्य नमस्कार – महानिरीक्षक
अभियान की 1000 व्यायामशालाओं से शुरूआत, सभी 6500 गांवों के हर घर तक पहुंचना है लक्ष्य – चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य
पंचकूला, 14 फरवरी: प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानु पंचकूला व हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में ‘हर घर परिवार सूर्य नमस्कार’ अभियान के अंतर्गत आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बीटीसी आईटीबीपी पंचकूला के परेड ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने शिरकत की।
इस अभियान में व्यायामशाला, गांव, वार्ड, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के अलावा आईटीबीपी व सीआरपीएफ, सेना के जवानों को भी शामिल किया जा रहा है।
प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र के महानिरीक्षक ए.पी.एस. निम्बाडिया ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि योग संबंधित कार्यक्रम हमारे प्रांगण में हो रहे हैं। भविष्य में भी हम इसी प्रकार के संयुक्त कार्यक्रम करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि बर्फीले पहाड़ी क्षेत्र जहां ऑक्सीजन की कमी रहती है, वहां जवानों की कार्यक्षमता को बनाये रखने में योग अत्यंत लाभकारी है। ऐसा अनुसंधान द्वारा भी प्रमाणित हो चुका है और बीटीसी, आईटीबीपी के जिन जवानों को हरियाणा योग आयोग द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया था उन्होंने भी इसे अनुभव किया है।
महानिरीक्षक ने कहा कि हम हरियाणा योग आयोग एवं बीटीसी, आईटीबीपी पंचकूला के मध्य एक एमओयू साइन करना चाहते हैं ताकि प्रतिदिन केंद्र में पीटी के समय योग किया जा सके। गृह मंत्री द्वारा भी पिछले दिनों लद्दाख में हरियाणा योग आयोग द्वारा तैयार की गयी बीटीसी, आईटीबीपी की योगासन टीम की प्रस्तुती की प्रशंसा की गयी। योगासन के खिलाड़ी भी अब आईटीबीपी में तैयार हो रहे हैं।
डॉ. जयदीप आर्य ने बताया कि हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान का शुभारम्भ प्रदेश की 1000 व्यायामशालाओं में आयुष योग सहायकों के माध्यम से किया गया। यह अभियान 6500 गांवों में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश के लगभग 14000 विद्यालय, महाविद्यालय, यूनिवर्सिटी इस अभियान से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि योगासन खेल अब प्राइम स्पोर्ट्स बन गया है। इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री से योगासन खेल के पदक विजेताओं को पदोन्नति देने की मांग की गयी। जिस प्रकार राज्य पुलिस को पदोन्नति मिलती है। वैसे ही अर्धसैनिक बल में भी प्राप्त हो। प्रधानमंत्री के आवाहन पर योग सेना, अर्धसेना, पुलिस में शामिल किया गया है। योगासन खेल अब पुलिस खेलों में सम्मिलित है और हाल ही में 26 फरवरी से 2 मार्च तक नागपुर में पुलिस खेल होने जा रहे हैं। गत दो वर्षों में हरियाणा योग आयोग द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित 5 विश्व कीर्तिमान स्थापित किये गए हैं। हरियाणा योग आयोग द्वारा बीटीसी, आईटीबीपी में गत वर्ष 200 घंटे के दो योग प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया और जवानों को प्रमाण पत्र भी दिये। इसे शोध कार्य में सम्मिलित किया गया है, जल्द ही शोध पत्र का प्रकाशन किया जाएगा।
हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ. राजकुमार ने सभी को हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान से अवगत करवाते हुए बताया कि आज के आंकडें के अनुसार पूरे प्रदेश से लगभग 11,34,951 प्रतिभागी Suryanamaskarharyana.com वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा योग आयोग की ओर से स्मृति चिन्ह एवं कैलेंडर भेंट किये गए।
बीटीसी आईटीबीपी पंचकूला कमांडेंट सुनील कांडपाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर बीटीसी आईटीबीपी डीआईजी डॉ. टेकचंद, हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ. पवन गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ. राजकुमार, पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. हरीश चन्द्र, असिस्टेंट कमांडेंट अक्षय, असिस्टेंट कमांडेंट सुखबीर, असिस्टेंट कमांडेंट कमलजीत, कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डाॅयरेक्टर प्रियंका, जिला योग समन्वयक डॉ. अमित, पतंजली योग समिति से सत्यवीर, जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से रितेश बंशल, तकनीकी विशेषज्ञ अनुज और नीरज उपस्थित थे।