*MC Chandigarh organizes mass Swachhata pledge ceremony across 125 schools under “Swachhotsav” initiative*

25 नवंबर को मनाया जायेगा झंडा दिवस

For Detailed News-

पंचकूला, 24 नवंबर- सांप्रदायिक सदभावना अभियान सप्ताह के तहत कल 25 नवंबर को झंडा दिवस मनाया जायेगा। झंडा दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों में सांप्रदायिक सदभावना और राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा करना है।


यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि झंडा दिवस पर सांप्रदायिक सदभाव व राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के साथ-साथ लोगों से स्वैच्छिक दान एकत्रित किया जाता है। एकत्रित राशि का प्रयोग विभिन्न सामाजिक कार्यों में किया जाता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि उपमण्डल अधिकारी (ना0), पंचकूला व कालका, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिख कर लोगों को अधिक से अधिक दान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये गए हैं।