21 जून को अंतरराष्टï्रीय योग दिवस पर परिवार के साथ घर पर ही करें योग : डीसी बिढ़ान
21 जून को घर पर ही रहकर सूर्य ग्रहण पर पूजा अर्चना करें
कोरोना महामारी के चलते इस बार छठे अंतराष्टï्रीय योग दिवस का आयोजन रविवार, 21 जून को योगा एट होम विद फैमिली के साथ होगा। जिलावासी स्वास्थ्य समृद्धि के लिए घर पर सुरक्षित रहते हुए ऑनलाइन योग प्रोटोकॉल में सुबह 7 बजे से 7:45 तक भागीदार बनें। इसी प्रकार इस दिन सूर्य ग्रहण पर जिलावासी किसी प्रकार के आयोजन या कार्यक्रम न करते हुए घर पर ही रहकर पूजा-अर्चना करें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि योग हमारे स्वस्थ रहने के मार्ग को प्रशस्त करता है तथा हम अपने पारिवारिक तथा सामाजिक दायित्व को अधिक कुशलता से कर सकें इसके लिए हमें सक्षम बनना है। उन्होंने बताया कि इस बार कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के दृष्टिïगत सरकार की ओर से ऑलनाइन योग प्रोटोकॉल का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। सभी विभागीय अधिकारी व आमजन घर पर ही रहकर योग प्रोटोकाल में सहभागी बनते हुए कोरोना से बचाव कर स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में कदम उठाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता का सुदृढ़ होना अति आवश्यक है तथा मानसिक तनाव हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। ऐसे में अंतराष्ट्रïीय योग दिवस पर हमें यह प्रण लेना है कि हम प्रतिदिन योगाभ्यास को अपने जीवन में स्थान देंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष योग दिवस का आयोजन ऑनलाइन पद्धति से किया जा रहा है। हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पेज पर लाइव योग प्रोटोकोल के साथ जुड़ सकते हैं।
अपने योग अभ्यास की वीडियो करें अपलोड :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि आमजन अपने योग क्रियाओं की वीडियो या फोटो ऑनलाइन पोर्टल योगाडॉटआयुषडॉटजीओवीडॉटइन/योगा/सोशल-वॉल द्धह्लह्लश्चह्य://4शद्दड्ड.ड्ड4ह्वह्यद्ध.द्दश1.द्बठ्ठ/4शद्दड्ड/ह्यशष्द्बड्डद्य-2ड्डद्यद्य पर भी अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आमजन भुवन मोबाइल एप पर भी अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उन पोर्टल व एप पर योग अभ्यास की वीडियो व फोटो अपलोड करें ताकि जिला की प्रतिभागिता दर्शाई जा सके।
कुरूक्षेत्र में नहीं लगेगा सूर्य ग्रहण मेला, आमजन घर ही करें पूजा-अर्चना :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोविड-19 के चलते 21 जून को सूर्यग्रहण के अवसर पर किसी धार्मिक आयोजन या कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी। कुरूक्षेत्र प्रशासन की ओर से सूर्यग्रहण पर आयोजित होने वाले मेले पर भी रोक लगाई गई है। ब्रहसरोवर क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के वहां जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसलिए आमजन से अपील की है कि वे घर पर रह कर ही पूजा अर्चना करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!