Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

21 जून 2022 सांय 4 बजे तक खण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय व जिला परिषद कार्यालय पंचकूला में निःशुल्क किया जा सकता है मतदाता सूचियों का निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 18 जून- जिला निर्वाचक अधिकारियों (पंचंायत) खण्ड पिंजौर, मोरनी, बरवाला व रायपुररानी  द्वारा भेजी गई ड्राफट मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन 15 जून 2022 को कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने बताया कि उक्त मतदाता सूचियों का निरीक्षण खण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय पंचकूला में निःशुल्क 21 जून 2022 सांय 04ः00 बजे तक (19 जून 2022 को छोड़कर) किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति दावे/आपत्ति ग्राम पंचायत में अधिकृत प्राधिकारी/खण्ड कार्यालयों में 21 जून 2022 सायं 04ः00 बजे तक दे सकते है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि विहित समय के पश्चात दिए जाने वाले दावे/आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उक्त प्राप्त दावे एंव आपत्तियों का निपटान  28 जून 2022 तक जिला निर्वाचक अधिकारियों द्वारा खण्ड कार्यालयों में किया जाएगा। जिला निर्वाचक अधिकारी द्वारा दावे/आपत्तियों पर लिए निर्णय से यदि कोई व्यक्ति सन्तुष्ट न हो तो उस अवस्था में वह उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), पंचकूला के कार्यालय में दिनंाक 01 जुलाई 2022 तक अपील की जा सकती है।