21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में किया जाएगा जिला स्तरीय योग दिसव कार्यक्रम का आयोजन
– अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
-19 जून को फाईनल रिहर्सल का किया जाएगा आयोजन
पंचकूला, 1 जून- 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योग दिसव कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज जिला सचिवसालय के सभागार में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होेंने बताया कि बरसात की स्थिति को देखते हुए ताउ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 स्थित मल्टीपर्पज हाॅल को वैकल्पिक स्थान के रूप में चयनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि योग दिवस से पूर्व 5 जून से 7 जून तक जिले के सभी स्कूलों में आयूष विभाग के योग विशेषज्ञ व योग सहायक, योग समितियों के योग शिक्षक और खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 9 से 11 जून तक जिला एवं खण्ड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, पंच, अन्य निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट एवं इच्छुक नागरिकों को जिला के आयूष विभाग के योग शिक्षकों,शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों, पीटीआई, डीपीआई, खेल विभाग के योग्य ट्रेनर, पुलिस विभाग के प्रशिक्षित योग शिक्षक द्वारा खेल के मैदान, व्यायामशाला व स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 14 जून से 16 जून तक जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट, आईटीबीपी के जवानों, नेहरू युवा केन्द्र के स्टाफ एवं इच्छुक नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 जून को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक सेक्टर 5 स्थित परेड ग्रांउड में फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरक्त प्रशासन द्वारा योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। इस योग मैराथन में स्कूल, कालेज, गुरूकुल, विश्वविद्यालय व जिले के नागरिक, योग संस्थान, पुलिस पर्सनल, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एण्ड गाईडस हिस्सा लेंगे। उन्हांेने बताया स्कूली बच्चे अपने हाथों में योग स्लोगन के बैनर लेकर मैराथन में भाग लेंगे।
बैठक में एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदील सिंह, नगर निगम पंचकूला की डॉ संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, नगराधीश राजेश पुनिया, जिला आयूर्वेद अधिकारी डाॅ. दिलीप मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।