46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*Mayor dedicates renovated Community Centre at Kishangarh to public*

For Detailed

*Chandigarh, August 27:-* Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh today inaugurated renovated Community Centre in Kishangarh, here in the presence of Smt. Suman Sharma, area councilor, other councilors, officers of MC Chandigarh and other prominent persons of the area.

While addressing the gathering, the Mayor said that this Community Centre has undergone extensive renovations to enhance its functionality and aesthetic appeal at a total expenditure of Rs. 59 lacs. He said that this Community Centre was handed over by the Chandigarh Administration to the Municipal Corporation during the year 2019 merger of 13 villages under the MC’s jurisdiction. At that time, the Community Centre was in poor condition and lacked basic facilities.

He said that the comprehensive renovation has addressed these issues, including making the main hall soundproof with a new false ceiling, and upgrading the windows and doors with toughened glass and U PVC materials for soundproofing. A new open kitchen has been constructed, allowing it to be used without disturbing ongoing events. All doors have been aesthetically enhanced with teak wood, and the entire building has been made handicapped-friendly, ensuring accessibility for all, added the Mayor.

The Mayor said that the additional upgrades include covering the bathroom walls with ceramic tiles, adding a 3-foot vertical granite cladding to the corridor walls and repainting the entire building. Various repair works have also been completed to done the facility to optimal condition.

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

रघुनाथ मंदिर सेक्टर 15 पंचकूला, मैं हजारों श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी के दिन माथा टेका और लंगर प्रसाद ग्रहण किया

पंचकूला, 26 अगस्त

For Detailed

रघुनाथ मंदिर सेक्टर 15 पंचकूला, मैं हजारों श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी के दिन माथा टेका और लंगर प्रसाद ग्रहण किया
रघुनाथ मंदिर सेक्टर 15 पंचकूला, मैं हजारों श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी के दिन माथा टेका और लंगर प्रसाद ग्रहण किया
रघुनाथ मंदिर सेक्टर 15 पंचकूला, मैं हजारों श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी के दिन माथा टेका और लंगर प्रसाद ग्रहण किया

रघुनाथ मंदिर सेक्टर 15 पंचकूला, मैं हजारों श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी के दिन माथा टेका और लंगर प्रसाद ग्रहण किया

🔱 आपको और आपके पूरे परिवार को जन्माष्टमी पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएॅ।

सेक्टर 15 मंदिर धूमधाम से सजाया गया

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने जनता के सामने रखा रिपोर्ट कार्ड

‘10 साल-बेमिसाल’ पुस्तिका का विमोचन, कहा – हुड्डा, सैलजा भी दे हिसाब
100 बड़ी परियोजनाएं सिरे चढ़ीं, उपेक्षित था पंचकूला, अब विकसित बना
ग्रामीण क्षेत्र में पुलों और सड़कों का जाल बनाया, दशकों पुरानी मांगें पूरी


पंचकूला, 26 अगस्त

For Detailed

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने जनता के सामने रखा रिपोर्ट कार्ड


हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने सोमवार को सेक्टर 5 स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2014 में विधायक बने और तभी हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी थी। इन 10 वर्षों में पंचकूला में करीब 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं। शहर में करीब 100 बड़ी परियोजनाएं सिरे चढ़ीं हैं तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलों का निर्माण व सड़कों का जाल बिछाकर लोगों की दशकों पुरानी मांग पूरी की है। अब कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का ब्योरा जनता के सम्मुख रखना चाहिए।


उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए कहा कि 1150 करोड़ से नेशनल हाईवे-73 बना है। इससे पंचकूला से लेकर यमुनानगर तक के क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदली है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग समेत क्षेत्र में 1162 करोड़ से नई सड़कें बनी हैं। इसके अलावा 99.79 करोड़ की लागत से सड़कों की रिकार्पेटिंग की गई। ग्रामीण क्षेत्र 38 करोड़ रुपये की लागत से 9 पुल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि खटौली व अन्य गांव वासियों को तीन-तीन मुख्यमंत्रियों के आश्वासन के बाद भी टांगरी नदी पर पुल पिछले 50 साल में नहीं बना था। अब लगभग 18 करोड़ की लागत से गांव वासियों की मांग को पूरा किया है। इस दौरान उन्होंने गांवों में हुए प्रत्येक विकास कार्य का ब्योरा आंकड़ों के साथ दिया। उन्होंने इन विकास कार्यों पर प्रकाशित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया।
शहरी क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 500 करोड़ से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान स्थापित किया गया है। माता मनसा देवी प्रांगण में लगभग 20 एकड़ भूमि पर इस संस्थान का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। सेक्टर-23 में 10 एकड़ भूमि पर 200 करोड़ रुपये से बने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन 12 जुलाई 2022 को कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किया। इसका शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया था। 2014 से पहले सेक्टर 6 का सिविल अस्पताल 100 बिस्तर का था। अब इसे अपग्रेड करके 500 बेड का अस्पताल बनवा दिया है। यहां एमआरआई, सीटी स्कैन, डायलेसिस, ब्लड बैंक एवं लैब, कैथ लैब जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं। यहां ओपीडी लगभग 4500 हो चुकी है।
प्रसूति एवं बाल चिकित्सा हेतु सेक्टर 6 में 120 करोड़ की लागत से 11 मंजिला 200 बैड का मदर चाइल्ड अस्पताल बनवाया गया है। हरियाणा बनने के 50 वर्षों के बाद तक पंचकूला में रोडवेज डिपो नहीं था। अब यहां 87 करोड़ से रोडवेज डिपो एवं वर्कशॉप बनाई गई है। यह वर्कशॉप प्रदेश की सबसे आधुनिक वर्कशॉप है। रोडवेज डिपो में 166 बसें हैं। 62 करोड़ खर्च कर भाखड़ा कैनाल से 25 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डलवा कर कजौली वाटर वर्क्स से पंचकूला के लोगों की पानी की प्यास बुझाने का काम किया। यह योजना 30 साल से लंबित थी।
सेक्टर 32 में 55 करोड़ की लागत से 220 केवी का बिजली घर बनाया। इसके अलावा गांव टपरियां, सेक्टर 22, सेक्टर 20 में 66 केवी के सब स्टेशनों का निर्माण करवाया। यहां बड़ी संख्या में ट्रासफार्मर स्थापित किए गए और तारें बदलवाई गईं। इसका परिणाम यह हुआ कि पंचकूलावासियों को 24 घंटे बिजली की सप्लाई हो रही है।


सेक्टर 24, 26, 27 और सेक्टर 20 को जोड़ने के लिए घग्गर नदी पर 62.50 करोड़ की लागत से हेवी लोड ब्रिज का निर्माण जारी है। इससे घग्गर पार के लोगों के साथ-साथ पांवटा साहिब, काला अंब जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।
पंचकूला-जीरकपुर (कालका हाईवे) पर सेक्टर 12 ए और इंडस्ट्रियल एरिया के पास 16.40 करोड़ की लागत से पुल बनने से हजारों यात्रियों को भारी लाभ हुआ। कम से कम प्रत्येक यात्री का आधे घंटे का समय कम हुआ। कार्य 2 माह में पूरा हो जाएगा। लगभग 42 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर 20-21 व सेक्टर 2-4 को जोड़ने वाले अंडरब्रिज से सेक्टर 20-21 वासियों की बहुत पुरानी समस्याओं का समाधान होगा। इससे यहां लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा।
सेक्टर 19 को शहर से जोड़ने के लिए 30.55 करोड़ से रेलवे ऊपरगामी पुल बनाया गया। सेक्टर-19 के लोगों को राहत की सांस मिली। कांग्रेस के शासनकाल में तत्कालीन विधायक डीके बंसल की मांग पर पीडब्ल्यू्डी मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने इसे ‘नोट फिजेबल’ कहा था। भाजपा ने उनके असंभव को संभव करके दिखाया है। सेक्टर 19 स्थित सीबीआई थाने के सामने 4 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे अंडर ब्रिज भी बनाया गया। पहले लोगों को घूमकर जीरकपुर-कालका रोड से या फिर हरमिलाप नगर की फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता था।
सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम परिसर में उत्तरी क्षेत्र का सबसे बड़ा 4 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला पूर्णत: वातानुकूलित मल्टी पर्पस स्पोर्ट्स हाल बनवाया। यहां 12 इंडोर खेलों की सुविधा प्रदान की गई।
ताउ देवी लाल स्टेडियम में 6.71 करोड़ से विश्वस्तरीय हॉकी हॉकी स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इसमें 1300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला हॉकी पवेलियन भी बना। रात को मैच खेलने के लिए रोशनी का उचित प्रबंध किया।
दो कोर्ट वाले वातानुकूलित विश्वस्तरीय इंडोर बास्केटबाल स्टेडियम से यहां राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन संभव हुआ। यहां 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाली दर्शक दीर्घा का भी निर्माण हुआ है।
लगभग 18.20 करोड़ की लागत से पूर्णत: वातानुकूलित वॉलीबॉल स्टेडियम खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्तर उंचा करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। वॉलीबॉल स्टेडियम में 2 कोर्ट और 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। 9 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक इंजरी रिकवरी सेंटर चोटिल खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान कर रहा है। यह उत्तर भारत का सबसे अत्याधुनिक रिकवरी सेंटर है। इसमें 105 मशीनें हैं। सेक्टर 32 पंचकूला में लगभग 13.5 एकड़ भूमि पर 33 करोड़ की लागत से बनने वाले शूटिंग रेंज बनाई जा रही है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी ट्रेनिंग ले सकेंगे। पंचकूला में खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन भी बड़ी उपलब्धि रही। 4 से 13 जून 2022 तक हुए इस आयोजन में देशभर से लगभग 8500 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सेक्टर 32 में 10 एकड़ भूमि पर इंजीनियरिंग कॉलेज की बिल्डिंग बनाई जा रही है। फिलहाल सेक्टर 26 के पॉलिटेक्निक संस्थान में बीटेक कक्षाएं शुरू कर दी गई है। यहां सीएसई के 3 कोर्स करवाए जा रहे हैं।


सेक्टर 32 में ही 30 एकड़ भूमि पर डॉ. मंगल सेन मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। इसके निर्माण पर 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा 22 करोड़ रुपये की लागत से 2.10 एकड़ भूमि पर संस्कृत महाविद्यालय बनाया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 भंडारा समिति के भवन में इसकी कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर-26 में 6 करोड़ की राशि से संस्कृति मॉडल स्कूल की स्थापना हुई है।
माता मनसा देवी मंदिर परिसर में 6.5 करोड़ की लागत से काशी कॉरीडोर की तर्ज पर श्री माता मनसा देवी कॉरीडोर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। दूसरे चरण में 25 करोड़ से हनुमान वाटिका बनाई जाएगी। रेहड़ी फड़ी वालों के लिए सेक्टर-2, 4, 8, 15 और 19 में वेंडिंग ज़ोन स्थापित किए गए हैं। सेक्टर-23 के डंपिंग ग्राउंड को स्थानांतरण कर दिया गया है।
सेक्टर 9 में आगजनी से खाक हुई रेहड़ी मार्केट की जगह अब शॉपिंग बूथ बन गए हैं। अभी तक एचएसवीपी के यहां किराए पर कारोबार कर रहे दुकानदारों के नाम पर इनकी रजिस्ट्री करवा दी गई है। पंचकूला स्थित लघु सचिवालय में लगभग 28.69 करोड़ की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण करवाकर वकीलों और कर्मचारियों की बहुत पुरानी मांग को पूरा किया। यह निर्माण कार्य 30 नवंबर 2017 को पूरा हुआ। सेक्टर 1 में 26.42 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह का निर्माण किया गया। इसका शिलान्यास 2017 में जबकि उद्घाटन 2019 में हुआ। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से 55 करोड़ की लागत से सेक्टर 5 में आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम एवं डिजिटल पुस्तकालय बनाया जा रहा है।
पंचकूला के लघु-सचिवालय में 444 वकीलों के लिए 222 चैंबर बनाए गए हैं। इन चैंबर्स से पंचकूला, कालका, पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला और मोरनी इत्यादि से आने वाले वकीलों को लाभ हुआ।
एशिया की सबसे बड़ी सेब मंडी पिंजौर में स्थापित की गई है। 11 जनवरी 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिलान्यास जबकि 17 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने उद्घाटन किया। सेक्ट र-26 में 25 करोड़ की लागत से पॉलिटेक्निक और महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र मल्टी।स्किल सेंटर 27 अक्तूबर 2020 को बना। फिलहाल यहां इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक कोर्स भी शुरू करवाए गए हैं। इस अवसर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्टी नेता संजय शर्मा, बंतो कटारिया, हरेंद्र मलिक समेत अनेक नेता उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन – डॉ. यश गर्ग

सक्षम एप दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को वोट देने के लिए पंजीकरण करने, मतदान केंद्र की जानकारी लेने और अपना वोट डालने में करेगा मदद

For Detailed

पंचकूला, 24 अगस्त – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावी प्रथाओं को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन विकसित किए हैं। उन्होंने कहा कि इन एप्स में सुविधा कैंडिडेट ऐप, सी-विजिल, नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप, सक्षम एप और वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) शामिल हैं।

डॉ. गर्ग ने कहा कि सुविधा कैंडिडेट एप चुनाव अवधि के दौरान नामांकन और अनुमति प्रक्रिया में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए ईसीआई द्वारा तैयार की गई एक मोबाइल एप्लिकेशन है। सुविधा कैंडिडेट एप का उपयोग करने के लिए उम्मीदवारों को एक अकाउंट बनाना होगा और अपनी क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपने नामांकन और अनुमति की स्थिति देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप नागरिकों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है, जबकि नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप नागरिकों को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देने में मदद करता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सक्षम एप दिव्यांग व्यक्तियों को वोट करने के लिए पंजीकरण करने, अपने मतदान केंद्र की जानकारी लेने और अपना वोट डालने में मदद करता है। इस एप में दृष्टिबाधित लोगों के लिए वॉयस असिस्टेंस, श्रवण बाधित लोगों के लिए टेक्स्ट-टू-स्पीच जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के दौरान आने वाली किसी भी समस्या के बारे में शिकायत दर्ज करने के लिए भी सक्षम एप का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता हेल्पलाइन एप को नए मतदाताओं के पंजीकरण, मतदाता सूची में जनसांख्यिकीय विवरण में सुधार, मतदाता सूची में नाम ढूंढने और अन्य चुनाव संबंधी सेवाओं के लिए तैयार किया गया है।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

फसलों की स्पेशल वेरीफिकेशन और गिरदावरी का कार्य 31 अगस्त तक करें पूरा – डा. यश गर्ग

उपायुक्त ने खरीफ फसल-2024 को लेकर अधिकारियों की बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 24 अगस्त – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित खरीफ फसल-2024 को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करी। उपायुक्त ने फसल सम्बन्धित तैयारियों को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिला में खरीफ की फसलों की खरीद को लेकर सभी तैयारियों को समय से पहले पूरी करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अपनी समस्या या शिकायतों को दर्ज करवाया है, उनका का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अपनी फसल का ब्योरा दर्ज करवाया है, उनके खेतों की स्पेशल वेरीफिकेशन का कार्य 31 अगस्त से पहले पूरा करके रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही जिन किसानों ने अभी तक अपनी फसल सम्बन्धित ब्योरा दर्ज नहीं करवाया है उनका डाटा अपडेट करवाया जाए ताकि उन्हें फसल बेचते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

डा. यश गर्ग ने कहा कि फसल की स्पेशल वेरीफिकेशन के साथ-साथ गिरदावरी का कार्य भी साथ-साथ किया जाना चाहिए। ऐसा करने से हमारा समय तो बचेगा ही साथ ही गिरदावरी का कार्य भी पूरा हो जाएगा। गिरदावारी करने के साथ ही उस डाटा को लाॅक भी किया जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि गिरदावरी का कार्य भी 31 अगस्त तक पूरा करके 5 सितम्बर से पहले लाॅक करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि जिला का 60 हजार एकड़ रकबा खेती के लिए प्रयोग किया जाता है। खरीफ के सीजन में अधिकतर रकबा में धान फसल की मोटी किस्मों की रोपाई की जाती है। धान के अलावा मक्का, चरी, बाजरा की फसलें और सब्जियां उगाई जाती हैं। इन सभी फसलों को बेचने या अन्य सुविधाओं को लेकर किसानांे को कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, कृषि उप निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव, तहसीलदार कालका विवेक गोयल, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मुद्रकों और प्रकाशकों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव संबन्धित सामग्री पर नाम और पता अवश्य लिखें

किसी भी उल्लंघन पर मुद्रण प्रेस का लाइसेंस रद्द करने सहित कठोर कार्रवाई की जाएगी

For Detailed

पंचकूला 23 अगस्त – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने जिले के सभी मुद्रकों और प्रकाशकों को निर्देश दिए हैं कि वे चुनाव संबन्धित प्रकाशित की जाने वाले किसी भी पंपलेट, पोस्टर और ऐसी अन्य सामग्री पर अपना नाम और पता अवश्य लिखें। विधानसभा आम चुनाव-2024 का मतदान 1 अक्टूबर 2024 को होना है ।

   उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी मुद्रकों / प्रकाशकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अनके द्वारा मुद्रित किए जा रहे किसी भी चुनाव पंपलेट, पोस्टर और ऐसी अन्य सामग्री पर प्रिंट लाइन में मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता अवश्य लिखें। इसके अलावा, उन्हें मुद्रित सामग्री की एक प्रति तथा प्रकाशकों की घोषणा सीधे नोडल अधिकारी, व्यय निगरानी समिति को भेजने के निर्देश दिए गए हैं, तथा इसकी एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचकूला के कार्यालय को ईमेल आईडी detest-pnk.etd@hry.gov.in तथा elt_pkl@yahoo.in के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर राज्य के प्रासंगिक कानूनों के तहत मुद्रण प्रेस का लाइसेंस रद्द करने सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति जो जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की उप धारा (1) या उप धारा (2) के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन करता है, उसे छह महीने तक की कैद या दो हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला और हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन ने गांव रत्तेवाली में किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बाजरे के लड्डू, चौलाई के उत्पाद, बाजरे का चिल्ला का व्यवसाय करें शुरू – डा. अंजू मनोचा

For Detailed

पंचकूला, 23 अगस्त :    हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला और हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के आपसी सहयोग से फल, सब्जी व मोटे अनाज के प्रसंस्करण व प्रशिक्षण विषय पर बरवाला ब्लॉक के गांव रत्तेवाली में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 35 महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। फल व सब्जी की कटाई उपरांत होने वाले नुकसान को कम करने और मूल्य संवर्धन करके अच्छा लाभ कमाने के सभी पहलुओं पर बात की गई। आज मार्केट की मांग के अनुसार प्रसंस्करण, डिब्बा बंदी, ग्रेडिंग, सोर्टिंग इतियादी करके अपना व्यवसाय शुरू करें।

गृह वैज्ञानिक प्रोफेसर डा. अंजू मनोचा ने बताया कि मोटे अनाज की बहुत ही ज्यादा जरूरत है और उन्होंने मोटे अनाज को अपने भोजन में सम्मिलित करने का आह्वान किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे बाजरे के लड्डू,  चौलाई के उत्पाद, बाजरे का चिल्ला आदि उत्पाद बनाकर दिखाएं। यहां ट्राई सिटी मे मांग के अनुरूप प्रसंस्करण करके अपने आर्थिक स्तर को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं को समूह में रहकर काम करने की अपील की।

बागवानी विशेषज्ञ डा. राजेश लाठर ने बताया कि फल व सब्जी का हमारे भोजन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। फल हुए सब्जी खनिज पदार्थ व विटामिन के प्राकृतिक स्रोत हैं। हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने में पानी, रेशा, खनिज, प्रोटीन और वसा का बहुत योगदान है जो हमें फल और सब्जी से सीधे तौर पर मिलते हैं। उन्होंने बताया कि फल व सब्जी हमारी थाली का हिस्सा होने चाहिए और जब बाजार में इनके दाम कम होते हैं तो इनका प्रसंस्करण करके न ही केवल लंबे समय तक रखा जा सकता है, बल्कि मूल्य संवर्धन करके अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। विपणन के लिए शुरू में ग्रामीण मार्केट को कवर करना चाहिए।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

Mayor Inaugurates Second ‘Prarambh’ Store, Offering Diverse Eco-Friendly Alternatives

MCC Committed to Eliminating Single-Use Plastic in the City

For Detailed

Chandigarh, August 23: To ensure the widespread availability of sustainable products at affordable prices and to encourage their adoption among merchants, residents, and vendors, Municipal Corporation Chandigarh (MCC) has inaugurated its second “PRARAMBH,” a unique store in the Tricity. Located within the premises of the Municipal Corporation, this dedicated establishment will serve as a beacon of sustainability, offering a wide range of environmentally conscious options.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar inaugurated the second “PRARAMBH” store, a one-stop shop for sustainable and eco-friendly products, within the Municipal Corporation premises in the presence of Deputy Mayor Sh. Rajinder Sharma, other councilors and senior officers of MCC. This initiative is part of the “Celebrating One Year of PRARAMBH; the One-Stop Store for Eco-Friendly and Sustainable Products, Empowering Communities in Line with RRR Principles” campaign and also prepares for the upcoming festivities. It aligns with MCC’s vision of creating a cleaner, greener, and healthier city under the Safai Apnao Bimaari Bhagao campaign.

Citizens can explore a diverse array of unique, socially, and environmentally responsible products, including incense sticks and cones made from floral waste, handmade candles, captivating wall paintings, and traditional Janmashtami hampers. In addition to these sustainable products, “PRARAMBH” also offers a variety of customized gifts and mementos, including paintings, hoops, resin flower preservation items, photo frames, rakhis, wall paintings, and crochet toys. These handcrafted items add a personal touch to special occasions while promoting the use of sustainable materials.

The Mayor expressed his enthusiasm for the initiative, noting that the inauguration of the second ‘PRARAMBH’ store, coinciding with its first anniversary, marks a new era of environmental consciousness. It underscores the city’s unwavering commitment to creating a greener and more sustainable future. The MCC is also determined to attain top rank in Swachh Survekshan-2024, further emphasizing its dedication to cleanliness and sustainability. By providing a wide range of eco-friendly alternatives, the MCC is empowering the community to make environmentally conscious choices and contribute to a greener future for Chandigarh.

Mayor further highlighted that the PRARAMBH initiative, launched a year ago, aims to raise awareness about sustainable and eco-friendly alternatives to commonly used products. By opting for these products, individuals can actively contribute to waste reduction and support a cleaner, greener, and healthier environment.

He also mentioned that during the financial year 2023-24, MCC’s initiative of providing a prime shop in Sector-17 and festive stalls at prominent locations across the city has given self-help groups (SHGs) a platform to showcase their talents and achieve financial independence. The total sales from Prarambh stalls at various markets and cultural events citywide, such as the Rose Festival, Chrysanthemum Show, and Teej, have reached approximately Rs. 3.5 lakhs, while the dedicated store under the bridge near Smart City in Sector-17 has generated sales of around Rs. 80,474.

City Mayor emphasized that the Municipal Corporation Chandigarh, in collaboration with the NULM (Deendayal Antyodaya Yojana National Urban Livelihoods Mission) and SBM (Swachh Bharat Mission) convergence, has successfully conceived and developed women-based social enterprises. This initiative has empowered urban underprivileged women and made significant contributions to sustainable development and environmental preservation. To empower Self-Help Groups (SHGs) run by the Area Level Federation (ALF), the MC Chandigarh allotted an un-auctioned shop in a prime location in Sector-17, Chandigarh. A total of 18 SHGs have collaborated with PRARAMBH, namely Arpan, Kumkum, Ruhan, Vani Candle, Jagriti, Megha, Rani Laxmi Bai, Shagun, Heena, Ritu, Abhilasha, Jagdamba, Rashmi, Veenu, Luxmi, Asha ki Kiran, Rehansh, and Rozy. The MC Chandigarh remains steadfast in its commitment to building a clean and sustainable city through initiatives and campaigns that promote environmental consciousness and encourage active citizen participation. This store not only offers sustainable products but also serves as an educational platform, raising awareness about the importance of sustainable living and inspiring individuals to adopt eco-friendly practices.

This visionary project owes its success to the collaborative efforts of the Municipal Corporation Chandigarh and local Self-Help Groups. By partnering with these groups, “PRARAMBH” not only champions sustainable practices but also empowers marginalized communities, fostering inclusivity and social cohesion.

The success of “PRARAMBH” serves as a foundation for future expansion, as the Municipal Corporation Chandigarh remains committed to opening additional sustainable product stores across the city. Through active engagement, impactful awareness campaigns, and robust collaborations with businesses and organizations, this initiative aims to create a thriving sustainable ecosystem that benefits all.

Citizens are encouraged to visit “PRARAMBH” at Shop No. 2, Sector 17, near the Smart City Office, Chandigarh, or Room No. 15, Ground Floor, Municipal Corporation Building, Sector 17, and join the MCC in the mission to create a sustainable and vibrant community.

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

Special Legal Literacy Camp Held for Grassroots Officials*

For Detailed

Panchkula, August 23: A special Legal Literacy Camp for grassroots officials was conducted here today in the conference hall of the ADR Centre, District Court Complex.

Chief Judicial Magistrate and Secretary of the District Legal Services Authority, Panchkula, Sh. Ajay Kumar Ghanghas informed that the camp was organized under the guidance of Sh. S.P. Singh, Member Secretary of the Haryana State Legal Services Authority, and Sh. Ved Prakash Sirohi, District and Sessions Judge-cum-Chairman of the District Legal Services Authority. 

During the camp, participants were educated on several key legal issues. Smt. Sonia Sabarwal, Protection Officer, provided insights into the Child Marriage and Domestic Violence Act. Smt. Nidhi Malik from the Women and Child Development department discussed the POCSO Act, while Smt. Pramila Bhardwaj, a Panel Advocate, delivered a lecture on the legal rights of laborers.

Fourty two participants including health workers, teachers, panchayat members, Anganwadi workers and volunteers participated in the camp. This initiative aims to enhance legal awareness and empower officials at the grassroots level with essential legal knowledge.

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने में प्रशासन का सहयोग करने का किया आह्वान

एक उम्मीदवार कर सकेगा प्रति विधानसभा क्षेत्र 40 लाख रुपये चुनाव खर्च

निर्धारित स्थानों पर उम्मीद्वारों द्वारा जनसभा/रैलियों के आयोजन के लिए रिट्रर्निंग अधिकारियों से लेनी होगी अनुमति-डाॅ. यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त:   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ यश गर्ग ने आज लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने राजनैतिक दलों से हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदातयतों की  दृढता से पालना करते हुए चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने में प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया।

उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के उपरांत जिला में आदर्श चुनाव आचार संहित लागू है और सभी राजनैतिक दल इसकी पालना सुनिश्चित करे।

नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि में केवल तीन वाहनों को होगी अनुमति
उन्होंने बताया कि कालका और पंचकूला में एसडीएम कार्यालयों में नामांकन दाखिल किया जाएगा। नामांकन वाले दिन नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि में केवल तीन गाड़ियों और कार्यालय में उम्मीदवार सहित पांच लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति होगी। इसके अलावा पोलिंग बूथ पर उम्मीदवार के साथ उसके इलैक्शन एजेंट और पोलिंग एजेंट को प्रवेश करने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि एक उम्मीदवार प्रति विधानसभा क्षेत्र 40 लाख रुपये चुनाव खर्च कर सकेगा।

राजनैतिक दल/उम्मीद्वार किसी भी सरकारी एवं अर्ध-सरकारी रैस्ट हाऊस/बंग्ले का प्रयोग चुनाव की बैठक के लिये नहीं कर सकेंगे
 उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए जिला पंचकूला की दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नामतः 01-कालका व 02-पंचकूला में जनसभा/रैली करने के लिये स्थान निश्चित कर दिये गये है। इन निर्धारित स्थानों पर उम्मीद्वारों द्वारा जनसभा/रैलियों का आयोजन सम्बंधित रिट्रर्निंग अधिकारियों की अनुमति के उपरान्त किया जायेगा। इसके अलावा किसी भी राजनैतिक दल/उम्मीद्वार द्वारा चुनाव के दौरान किसी भी स्कूल, कॉलेज स्थल अथवा धार्मिक स्थल का प्रयोग रैली व अन्य चुनाव सम्बंधित प्रचार-प्रसार हेतू नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी राजनैतिक दल/उम्मीद्वार द्वारा किसी भी सरकारी एवं अर्ध-सरकारी रैस्ट हाऊस/बंग्ले का प्रयोग चुनाव की बैठक के लिये नहीं किया जायेगा।

सभी उम्मीद्वारों द्वारा चुनाव से सम्बंधित किये जाने वाले खर्च का लेखा अलग से रखना होगा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल/उम्मीद्वार चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/रिट्रर्निंग अधिकारी/अधिकृत अथॉरिटी की अनुमति से ही चुनाव प्रचार के लिये वाहन का प्रयोग कर सकेगा। सभी उम्मीद्वारों द्वारा चुनाव से सम्बंधित किये जाने वाले खर्च का लेखा अलग से रखना होगा तथा इससे सम्बंधित अलग से बैंक में खाता भी खुलवाना होगा। उम्मीद्वारों द्वास चुनाव के दौरान किये गये खर्चे की तीन बार इन्सपेक्शन करवाई जायेगी, जिसकी तिथि एक्सपेंडिचर आॅब्जर्वर द्वारा निर्धारित की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजनैतिक दल अपने-2 बी०एल०ए० की नियुक्ति अवश्य करें और उनके नाम व नंबर की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय से सांझा करें।

निर्वाचन सामग्री पर छपवाई की मात्रा व छापने वाली प्रिन्टींग प्रेस का पूरा पता देना अनिवार्य
डाॅ. यश गर्ग ने कहा कि चुनाव लड रहे सभी उम्मीद्वारों द्वारा छपवाई व इस्तेमाल की जाने वाली निर्वाचन सामग्री पर छपवाई की मात्रा व छापने वाली प्रिन्टींग प्रेस का पूरा पता छपवाई गई निर्वाचन सामग्री पर दर्शाया जायेगा तथा इसका विवरण चुनाव कार्यालय द्वारा गठित इलैक्शन एक्सपेंडिचर माॅनिटरिंग टीम को उपलब्ध करवाया जायेगा। चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीद्वारों द्वारा स्थानीय बाजार से टैन्ट व अन्य सामान किराये पर लेने हेतू जिला प्रशासन द्वारा दरें निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी उम्मीद्वारों द्वारा चुनाव के दौरान सभी प्रकार की अनुमतियों के लिये ऑन लाईन आवेदन किया जाना है। चुनाव से सम्बंधित सभी प्रकार की प्रमिशन ऑनलाईन सुविधा ऐप के माध्यम से प्रदान की जायेगी। विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिये चुनाव खर्च की निगरानी हेतू वीडियो सर्विलाॅन्स टीम, वीडियो व्यूईंग टीम, अकाउंटिंग टीम, एक्सपेंडिचर माॅनिटरिंग कंट्रोल रूम, फ्लाईंग स्कवाॅर्ड और स्टेटिक्स सर्विलाॅन्स टीम का गठन कर दिया गया है।

शिकायत व अन्य जानकारी के लिए जिला सचिवालय की नई बिल्डिंग के कमरा नंबर-6 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान गतिविधियों/शिकायत व अन्य जानकारी के लिए प्रशासन द्वारा जिला सचिवालय की नई बिल्डिंग के कमरा नंबर-6 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम नम्बर 1950 भी जारी किया गया है।  उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर राजनैतिक दलों द्वारा प्रिंट मिडिया व इलैक्ट्रोनिक्स मिडिया द्वारा किये जाने वाले खर्च का आंकलन डीएवीपी द्वारा निर्धारित दरों के अनुरूप किया जायेगा। इसके अलावा राजनीतिक विज्ञापनो के प्रमाणीकरण पेड न्यूज की शिकायतों/मुद्दों की जांच आरपी अधिनियम के तहत मीडिया से संबंधित नियमों को लागू करने के लिए जिला पंचकूला में चुनाव से सम्बंधित मीडिया सर्टीफिकेशन माॅनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। अभियर्थीयों द्वारा चुनाव से सम्बधित प्रचार में प्रयोग की जाने वाली प्रिंट मिडिया च इलैक्ट्रोनिक्स निडिया के माध्यम से प्रचार सामग्री का सत्यापन इस कमेटी से करवाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदातयतों के अनुसार 02 सितम्बर 2024 तक मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम सम्मिलित किये जायेगें।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, एसडीएम कालका राजेश पूनिया, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में बीजेपी से राजेंद्र नोनिवाल, जेजेपी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग, राजेश कुमार, ईश्वर सिंगमार, आम आदमी पार्टी सेे सुरेंद्र राठी और साहिब दीन और कांग्रेस पार्टी से दीपांशु बंसल उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com