*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी पंचपैक्स-2024 का समापन

मुख्य अतिथि श्री. बीशन सिंह निदेशक डाक सेवाएं, हरियाणा सर्कल, अम्बाला ने विभिन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला अगस्त 30 : भारतीय डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी पंचपैक्स -2024 का समापन समारोह डी.ए.वी. मॉडल स्कूल (वरि. माध्यमिक) सैक्टर-8 में आयोजित किया गया। श्री विजय कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर अम्बाला मण्डल के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि श्री बीशन सिंह निदेशक डाक सेवाएं, हरियाणा सर्कल, अंबाला तथा डॉ. अनिल कुमार पाठक प्रिंसिपल डीएवी मॉडल स्कूल (सीनियर सेकेंडरी) सेक्टर -8 और प्रख्यात डाक टिकट संग्रहकर्ताओं की उपस्थिति में हुआ।

​समारोह को संबोधित करते हुए श्री. राज कुमार वरिष्ठ पोस्टमास्टर अंबाला जीपीओ ने मुख्य अतिथियों, अधिकारियों, प्रतिभागियों और डाक टिकट संग्रहकर्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने विजेताओं को भी बधाई दी और कल आयोजित स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता और फिलैटली क्विज़ के दौरान प्रतिभागियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

​ दो दिवसीय प्रदर्शनी में 800 से अधिक छात्रों, टिकट प्रेमियों, डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और आगंतुकों की भागीदारी देखी गई। डाक टिकट संग्रह गतिविधियों को बढ़ावा देने और डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को अपने संग्रह प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने में , पंचपैक्स -2024 सफल रहा। कार्यक्रम में 14 डाक टिकट संग्रहकर्ताओं ने अपने संग्रह प्रदर्शित किए और उनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन संग्रहों का चयन ज्यूरी सदस्यों द्वारा किया गया। श्री अनमोल जैन को प्रथम स्थान, सुश्री गीता को दूसरा स्थान और श्री राकेश खुराना तथा श्री आर्यन को तीसरा स्थान प्राप्त किया गया।



​कल 29 अगस्त को स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता एवं फिलेटली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्टैम्प डिजाइनिंग में दो श्रेणियां थीं, एक में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र शामिल थे और दूसरे में कक्षा 9वीं से 10वीं तक के छात्र शामिल थे। ज्यूरी सदस्यों द्वारा प्रत्येक श्रेणी से तीन सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का चयन किया गया। पहली श्रेणी में सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए पंचकूला से आठवीं कक्षा की छात्रा सुश्री प्रीति यादव ने प्रथम स्थान, सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए पंचकूला से छठी कक्षा की छात्रा सुश्री संजना ने दूसरा स्थान तथा पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा सुश्री निशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । दूसरी श्रेणी में सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए की नौवीं कक्षा की छात्रा सुश्री प्रतिज्ञा ने प्रथम स्थान, डीएवी मॉडल स्कूल (सीनियर सेकेंडरी) सेक्टर-8 पंचकूला की दसवीं कक्षा की छात्रा सुश्री नेहा ने दूसरा स्थान और सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए की नौंवी कक्षा की छात्रा सुश्री प्रीत ने स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता में 9वीं से 10वीं श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

​इसी प्रकार फिलैटली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की छह टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में तीन छात्र शामिल थे। उक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीसी मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान, पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15 पंचकुला ने द्वितीय स्थान और सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए पंचकूला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

​कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री. बीशन सिंह निदेशक डाक सेवाएं, हरियाणा सर्कल, अम्बाला ने आयोजन की शानदार सफलता के लिए पूरी डाक टीम को बधाई दी। उन्होंने डाक टिकट प्रदर्शनी, डाक चित्रकला प्रतियोगिता और फिलेटेली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के उपरोक्त सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने श्री विजय कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर अम्बाला के विशेष प्रयासों पर प्रकाश डाला, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व किया और स्कूलों, डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और अन्य हितधारकों के साथ समन्वय किया।

​मुख्य अतिथि/विशेष अतिथियों को प्रवर अधीक्षक डाकघर, अम्बाला मण्डल द्वारा प्रशंसा के प्रतीक के रूप में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।श्री विजय कुमार प्रवक अधीक्षक डाकघर अम्बाला मण्डल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला में कुल 4,33,369 वोटर, इनमें 227053 पुरूष, 206290 महिला और 26 वोटर थर्ड जेंडर शामिल – जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निवार्चन कार्यालय से दो सितम्बर तक नये वोट के लिए करें आवेदन – डा. यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 30 अगस्त – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला की दोनों विधानसभाओं की मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अब जिला की दोनों विधानसभाओं में कुल 4,33,369 वोटर हैं, इनमें 2,27,053 पुरूष वोटर, 2,06,290 महिला वोटर और 26 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं।

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा में 2,00,297 वोटर शामिल हैं, इनमें 1,04,426 पुरूष वोटर 95,853 महिला वोटर और 18 वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा में 2,33,072 वोटर शामिल हैं इनमें 1,22,627 पुरूष वोटर, 1,10,437 महिला वोटर और आठ वोटर थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला निवार्चन कार्यालय द्वारा दो सितम्बर तक नये वोट बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिला का कोई भी नागरिक दो सितम्बर तक नये वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 से 19 आयुवर्ग के कुल 10,132 वोटर हैं, इनमें से कालका में 4,859 और पंचकूला में 5,273 वोटर हैं, इस वर्ग में 1,032 वोट नये बने हैं। 20-29 आयुवर्ग के कुल 77,931 वोटर हैं, इनमें से कालका में 39,270 और पंचकूला में 38,661 हैं, इस वर्ग में 1,687 वोटर नये शामिल हुए हैं। 30-39 आयुवर्ग के कुल 99,891 वोटर हैं, इनमें कालका में 48,323 और पंचकूला में 51,568 हैं, इस वर्ग में 409 वोटर नये शामिल हुए हैं। 40-49 आयुवर्ग के कुल 90,190 वोटर हैं, इनमें कालका में 40,724 और पंचकूला में 49,466 है, इस वर्ग में 224 वोटर कम हुए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि 50-59 आयुवर्ग के कुल 69,042 वोटर हैं, इनमें कालका में 30,871 और पंचकूला में 38,171 वोटर हैं, इस वर्ग में 611 वोटर नये शामिल हुए हैं। 60-69 आयुवर्ग के कुल 48,641 वोटर हैं, इनमें कालका में 21,465 और पंचकूला में 27,176 वोटर हैं, इस वर्ग में 939 वोटर नये शामिल हुए हैं। 70-79 आयुवर्ग के कुल 26,105 वोटर हैं, इनमें कालका में 10,364 और पंचकूला में 15,741 वोटर हैं, इस वर्ग में 1,197 वोटर नये शामिल हुए हैं। 80 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के कुल 11,437 वोटर हैं, इनमें कालका में 4,421 और पंचकूला में 7,016 वोटर हैं, इस वर्ग में 1,497 वोटर नये शामिल हुए हैं।

https://propertyliquid.com