*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कालका विधानसभा के लिए 225 व पंचकूला विधानसभा के लिए 230 पोलिंग बूथों पर होगी वोटिंग – डा. यश गर्ग

1 अक्टूबर को होगा मतदान, 4 अक्टूबर को की जाएगी मतगणना

For Detailed

पंचकूला, 17 अगस्त : जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा करने के साथ ही राज्य में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पंचकूला में भी चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो की चुनाव संपन्न होने तक लागू रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जिला में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है ।

पांच सितम्बर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी

उन्होंने बताता कि पांच सितम्बर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी।12 सितम्बर तक विधानसभा में चुनाव के लिए प्रत्याशी आवेदन कर सकेंगे।13 सितम्बर को डाक्यूमेंट सक्रूटनी होगी और 16 सितम्बर तक नामांकन पत्र को वापस लिया जा सकेगे। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को जिला की कालका और पंचकूला विधानसभा में मतदान होगा और चार अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।

जिला में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए 455 मतदान केन्द्र स्थापित

डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला पंकचूला में 01-कालका विधानसभा और 02-पंचकूला विधानसभा शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए 455 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिसमे कालका विधानसभा में 225 पोलिंग स्टेशन और पंचकूला विधानसभा में 230 पोलिंग स्टेशन शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 अगस्त को विधानसभा आम चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। दावें और आपत्तियां 16 अगस्त तक दी जा सकती हैं, जिनका निपटान 26 अगस्त तक किया जाएगा ।

वर्तमान में जिला में 4,34,709 मतदाता

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पंचकूला जिला में 4,34,709 मतदाता हैं, जिनमें 2,28,340 पुरूष , 2,06,343 महिलाएं और 26 थर्ड जेंडर शामिल हैं। कालका विधानसभा में 2,01,051 मतदाता हैं, जिनमें 1,05,150 पुरूष, 95,883 महिलाएं और 18 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इसी तरह पंचकूला विधानसभा में 2,33,658 मतदाता हैं, जिनमें 1,23,190 पुरूष, 1,10,460 महिलाएं और 8 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*Mayor dedicates park to citizens at sector 41 B*

For Detailed

*Chandigarh, August 16:-* Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh today dedicated a beautiful park at sector 41 B, here in the presence of area councillor Sh. Hardeep Singh Butrela, other councillors, Senior citizens, representative of RWAs and residents of surrounding area.

Spread about 1700 sq. meter area, the park has been developed by providing and installing gym, hut, benches and landscaping works by grassing, planted ornamental, specimen and flowering shrubs at a cost of Rs 12 lakhs.

In addition to that, Garden lights amounting Rs. 2.50 lacs have also been installed in this park and a footpath has also been provided besides providing gymnastic equipments in 4 parks in the nearby area of the sector 41 at a cost of Rs 11.90 lakhs.

While speaking on the occassion, the Mayor said that this park will be beneficial for children, youths and elderly people having gym, Huts, benches and footpath alongwith beautiful landscaping in the park.

https://propertyliquid.com