46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*जिला में धूमधाम ओर हर्षोल्लास से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह*

परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में आयोजित किया गया जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह*

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने किया ध्वजारोहण और ली परेड की सलामी*

*श्री गुप्ता ने सैक्टर -12 स्थित शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि*

*देश की आजादी के लिए अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व कर दिया बलिदान- श्री गुप्ता*

For Detailed

पंचकूला, 15 अगस्त : जिला में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम हर्षोल्लास से मनाई गई। परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता और उपायुक्त डा. यश गर्ग भी उपस्थित रहे।

  इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के सैक्टर -12 स्थित शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के शहीदों व बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी।

*‘‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है*

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनांए दी। उन्होने कहा कि वे आज देश की सीमाओं पर मुश्किल हालातों के बीच मुस्तैदी से तैनात वीर जवानों को भी विशेष तौर पर बधाई देते हैं। उन्होने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। ‘‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। 

*अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतू 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय*

श्री गुप्ता ने कहा कि आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने में निरंतर योगदान दिया है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में हरियाणा सरकार ने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग’ का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतू 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है।

*भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए सरकार ने पारदर्शी शासन दिया*

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हर एक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए सरकार ने पारदर्शी शासन दिया है। पिछले लगभग 10 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो। 

* लोगों को सरकारी योजनाओं का पारदर्शी तरीके से घर बैठे मिल रहा लाभ*

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आई.टी. का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया है। आज जनता और सरकार का सीधा संपर्क है। पहले व्यवस्था पारदर्शी नहीं होने के कारण बिचैलिया तंत्र मजबूत हो गया था, जिसके कारण पात्र अपने अधिकार से वंचित हो जाता था। लेकिन आज सरकारी योजनाओं का पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे ही गरीब परिवारों को बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। 

*पंचकूला, पलवल, फतेहाबाद तथा चरखी दादरी में भी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे*

उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करने के लिए हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। सरकार द्वारा रेवाड़ी में प्रदेश का पहला एम्स स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा पंचकूला, पलवल, फतेहाबाद तथा चरखी दादरी में भी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं। गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए तकरीबन एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं। 

*कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतनवृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय*

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। इसके अलावा, कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतनवृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय लिया गया है।  

*हरियाणा देश का पहला राज्य जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया*

उन्होने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ शुरू की गई है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गौ-पालक किसानों को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है और सरकार ने किसानों का आबियाना माफ कर दिया है।

*हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद*

ग्रामीणों की आय का पशुपालन एक प्रमुख साधन है। पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर ’पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ शुरू की है। हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है। इनसे हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। 

*महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर जल्द शुरू होंगी हवाई सेवाएं*

उन्होने कहा कि प्रदेश में उडड्यन को विकसित करने के लिए हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा तैयार किया गया है। इस पर जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसके अलावा हिसार को मैन्युफेक्चरिंग हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह हरियाणा का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। 

*वर्तमान राज्य सरकार ने अब तक 1 लाख 44 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की*

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने युवाओं की योग्यता को पूरा मान-सम्मान दिया है। अब तक 1 लाख 44 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। उज्जवला योजना के तहत करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। इससे अधिक की राशि हर माह लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से वापस दी जाएगी। 

*पेरिस ओलम्पिक में हरियाणा के खिलाडियों ने देश में सबसे अधिक पदक जीते*

उन्होने कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। पेरिस ओलम्पिक में भी हमारे खिलाडियों ने देश में सबसे अधिक पदक जीते हैं, इन पदक विजेता खिलाड़ियों को मैं अपनी और से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।  

*महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत राशन डिपो महिलाओं को देने का निर्णय*

सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ौतरी की है। ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मियों एवं चैकीदारों का मानदेय भी बढ़ाया गया है। राज्य सरकार ने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत राशन डिपो महिलाओं को देने का निर्णय लिया गया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं के 58 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कालेज स्थापित किया है। प्रदेश में सैंकड़ों नए कॉलेज खोले गए हैं। इनमें आधे से अधिक लड़कियों के हैं। 

*पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन*

सरकार प्रदेश के शहरों और कस्बों में आधारभूत संरचना बढ़ाने पर विशेष बल दे रही हैं। गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद और पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला और सोनीपत के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है। 

*वर्तमान सरकार ने जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया*

उन्होने कहा कि सरकार ने पिछले पौने 10 सालों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है। उन्होने लोगों से आहवाहन किया कि वे स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें। 

*श्री गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्रता सेनानी की वीरांगनाओं को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया*

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्वतंत्रता सैनानी सुरेद्र कुमार और राकेश गांधी, स्वतंत्रता सेनानी की वीरांगना श्रीमती स्वर्णों देवी, श्रीमती रामप्यारी, श्रीमती संतोष देवी, श्रीमती विदया देवी, श्रीमती जिला, श्रीमती निर्देश देवी, श्रीमती कुलवंश को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। 

*एसीपी कालका जोगंेद्र शर्मा की अगुवाई में शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया*

इससे पूर्व परेड कमांडर एसीपी कालका जोगंेद्र शर्मा की अगुवाई में शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। मार्च पास्ट में आईटीबीपी, महिला पुलिस, हरियाणा पुलिस, गृह रक्षक, एनसीसी सीनीयर विंग (गल्र्ज), एनसीसी जुनियर डिविजन, एनसीसी जुनियर विंग, सतलुज पब्लिक स्कूल से प्रजातंत्र के प्रहरी ओर हरियाणा गृह रक्षक बैंड ने मुख्य अतिथि को सलामी दी।  

*ये रहे उपस्थित*

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष योगिंद्र शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र लुबाना, जिलाइ के उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, पाषर्द जय कौशिक, पार्षद सोनू बिडला, संजय आहुजा, युवराज कौशिक, श्यामलाल बंसल, कृष्ण ढुल, रंजीता मेहता, सुदेश बिडला सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित*

For Detailed

*सीनियर विंग में आईटीबीपी प्लाटून व जूनियर विंग में एनसीसी प्लाटून लड़कियां रही प्रथम*

पंचकूला, 15 अगस्त हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान इंद्रधनुष आडिटोरियम सैक्टर 5 में खेल, शिक्षा, सामाजिक क्षेत्र, कला, सरकारी कार्य, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 

विधानसभा अध्यक्ष ने खेल के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले रीदित्या झालारिया, प्रिशा, आकासा शर्मा, कायना भारद्वाज, प्रांजल गुलाटी, आशना चैधरी, भूमिका राणा, निरजला टयोटिया, रीना, वैभव सोनी, गोपेश वर्मा, हर्षिता पुत्री गौरी शंकर, हर्षिता पुत्री अनिल जाखड़, मनवीर कौर, वंश कनौजिया और सताक्षी मिश्रा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कला के क्षेत्र में बी वर्चस्वानी मिश्रा और सुश्री शाम्भवी को, शिक्षा के क्षेत्र में महिमा, ललित, अनन्या, रचित बिश्नोई, सामाजिक कार्य के क्षेत्र में राजेश मल्होत्रा, मीना कुमारी, डा. वंशिका शर्मा, सुरेन्द्र और रचना राॅय, चिकित्सा के क्षेत्र में भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार डा. दिनेश शर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सरकारी क्षेत्र में एसीपी कालका जोगेन्द्र शर्मा, डिटेक्टिव स्टाफ के निरीक्षक निर्मल सिंह, एसआई प्रवीन, अपराध शाखा इंचार्ज निरीक्षक योगविन्द्र सिंह, पुलिस चैकी इंचार्ज सेक्टर-10 एसआई मनदीप सिंह, गुप्तचर विभाग के एएसआई सुरेन्द्र कुमार, महिला मुख्य सिपाही अनिता, पुलिस उपायुक्त के नायब रीडर मुख्य सिपाही सुनील कुमार, समीक्षा सैल के मुख्य सिपाही छोटू राम, सिपाही सोहन लाल, मुख्य सिपाही विक्रम सिंह को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा, नायब सदर कानूनगो के एनएसके मुकेश महाजन, पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता दीपक और नरेश कुमार, तहसील कार्यालय लिपिका वर्षा, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता प्रमोद, मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला, सफाई मित्र पालिनि स्वामी और धर्मेन्द्र को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय मिडल विद्यालय मंडलाय के पीटीआई वीरेन्द्र सिंह, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 के प्रधानाचार्या बलजिन्द्र कौर, राजकीय पाॅलीटैक्निकल सेक्टर-26 की सुदेश शर्मा, अंजली, राजकीय प्राइमरी स्कूल महेशपुर की टीचर हरप्रीत शर्मा, मरांवाला स्कूल के प्राइमरी टीचर सुरेन्द्र गर्ग, डा. रितु गर्ग, सेक्टर-19 विद्यालय से ललित कला प्राध्यापिका दीपा रानी, राजकीय काॅलेज बरवाला के सहायक प्रोफेसर डा. शुभा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

*सीनियर विंग में आईटीबीपी प्लाटून व जूनियर विंग में एनसीसी प्लाटून लड़कियां रही प्रथम*

मार्च पास्ट के दौरान सीनियर विंग परेड में हिस्सा लेने वाली आईटीबीपी प्लाटून ने पहला, एनसीसी प्लाटून लड़कियों ने दूसरा और हरियाणा पुलिस प्लाटून पंचकूला ने तीसरा स्थान हासिल करने पर ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। जूनियर विंग में एनसीसी प्लाटून लड़कियों ने पहला, प्रजातंत्र के पहरी सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 प्लाटून ने दूसरा और एनसीसी प्लाटून लड़कों ने तीसरा स्थान हासिल करने पर ट्राफी देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण और भारत माता की पूजा कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

*विधानसभा अध्यक्ष ने करी मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत*

For Detailed

पंचकूला, 15 अगस्त : श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ट्रस्ट द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गीता चैंक सैक्टर- 6 में ध्वजारोहण और भारत माता की पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीवार्द भी लिया। 

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण और भारत माता की पूजा कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ट्रस्ट की सराहना की। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया। 

    श्री गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए असंख्य वीर योद्वाओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, लाल लाजपत राय जैसे अनेक क्रांतिकारियों ने हस्ते हस्ते फांसी के फंदे को चूम लिया ताकि हम सब आजादी की खुली हवा में सांस ले सके। आज भारत माता के ऐसे सभी वीर सपूतों के बलिदानों को याद करने का दिन है। 

    श्री गुप्ता ने कहा कि आज वे उन वीर सैनिकों को भी नमन करते हैं जो विकट परिस्थितियों में भी माइनस 40 डिग्री और भीषण गर्मी में भी अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा कर रहें है ताकि हम सब चैन की नींद सो सके। उन्होने कहा कि आज कुछ विदेशी ताकतें भारत के युवाओं को नशे की ओर धकेल कर देश को कमजोर करना चाहती हैं। हम सभी को ऐसी देश विरोधी ताकतों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होने युवाओं से आहवाहन किया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहे बल्कि दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें ताकि युवा शक्ति देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सके। 

    इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, माधव गउशाला चैरिटेबल ट्रस्ट (सुखदर्शनपुर) के अध्यक्ष तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता, श्यामलाल बंसल, ब्रिज लाल गर्ग, परविंद्र ढिंगरा, राकेश गोयल, धर्मपाल सिंगला, अभिषेक मितल, नीरज मितल, दीपक लूथरा, ब्रिज भान गर्ग, केवल बंसल सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने निवास पर लगाया तिरंगा*

For Detailed

पंचकूला, 15 अगस्त : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर-17 पंचकूला स्थित अपने निवास पर तिरंगा लगाया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हर घर तिरंगा मुहिम में शामिल हुए।

    उन्होंने देश को आजाद करवाने में शहीद हुए वीर योद्धाओं और क्रांतिकारियों को याद किया।

   विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा मुहिम चलाकर देश की आजादी के मतवालों को याद किया है। आज हम आजादी के जिस वातावरण में रह रहे हैं उसके पीछे लाखों युवाओं और क्रांतिकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाई थी। उन्होंने कहा कि अब देश की सीमाओं पर हमारे जवान तैनात हैं। जो हर मौसम में अपने स्वास्थ्य और जान की प्रवाह किये बिना पहरा दे रहे हैं ताकि हम अपने आजाद देश में चैन की नींद सो सकें। हमें अपने देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले शहीदों और पहरियों को सत-सत नमन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश सहित पंचकूला भी तिरंगामई हुआ है।

  विधानसभा अध्यक्ष में कहा की वे 11 अगस्त से प्रदेश के अलग-अलग कोने में जाकर तिरंगा यात्रा के माध्यम से हर घर तिरंगा का संदेश दे रहे है । आज जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के उपरांत उन्होंने अपने निवास पर भी तिरंगा फहराया है ।

   इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र लुबाना भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

राज्यसभा सांसद ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर कालकावासियों को दी बधाई व शुभकामनांए*

*श्री कार्तिकेय शर्मा ने स्वतंत्रता सैनानी, वार वीडो व लोकतंत्र सैनानी के आश्रितों को शाॅल भेंट कर किया सम्मानित*

*शहीदों के बलिदान से मिली हमें आजादी-श्री शर्मा*

*राज्यसभा सांसद ने उत्कृट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं, पुलिस व अन्य कर्मचारियों को किया सम्मानित*

For Detailed

पंचकूला, 15 अगस्त : राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने आज श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका के खेल मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया और कालकावासियों को बधाई व शुभकामनांए दी। उन्होने कहा कि असंख्य शहीदों के बलिदान से हमें आजादी मिली है। वे सभी शहीदों को नमन करते हैं। 

   इस अवसर पर पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, नगर परिषद कालका के चेयरमैन श्री कृष्ण लांबा, एसडीएम कालका श्री लक्षित सरीन भी उपस्थित थे। 

   इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने संबांधित करते हुए कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। ‘‘हर घर तिरंगा’ के माध्यम से पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। आजादी के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया और असंख्य देशभक्तों ने कष्ट और यातनाएं सही। 

   उन्होने कहा कि वे आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हैं और उन वीर सैनिकों को भी सलाम करते हैं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्हीं के बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। 

    उन्होने कहा कि आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर जन-आन्दोलन का रूप लिया व अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाबी हासिल की। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढी प्रेरणा हासिल करे, इसके लिए अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा हैं। आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने में निरंतर योगदान दिया है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में सरकार ने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग’ का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतू 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है।

    उन्होने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हर एक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। पिछले लगभग 10 साल में हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो। 

   श्री कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। 

राज्यसभा सांसद ने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को जोड़ दिया गया है। फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी-मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से सीधे ही किसान के खाते में जमा की जाती है। 

    उन्होने कहा कि व्यापारियों का भी प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए उनके हित में भी अनेक कदम उठाये गए हैं। व्यापारियों के लिए चलाई जा रहा ज्यादातर योजनाएं आनलाईन कर दी गई हैं। प्राकृतिक आपदा में व्यापारियों के जान व माल के नुकसान की भरपाई के लिए ‘मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना’ और ‘मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना’ शुरू की गई हैं। ’प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना’ के तहत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों की मासिक पेंशन सुनिश्चित की गई है। 

उन्होने कहा कि आज हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। पेरिस ओलम्पिक में भी हमारे खिलाडियों ने देश में सबसे अधिक पदक जीते हैं। 

   उन्होने कहा कि सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ौतरी की है। ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मियों एवं चैकीदारों का मानदेय भी बढ़ाया गया है। हमने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। शहरों की सब संपत्तियों की भी प्रापर्टी आई.डी. बना कर सम्पत्तियों की खरीद-बेच में होने वाली धोखाधड़ी को समाप्त किया गया है। साथ ही सम्पत्ति के लिए ‘नो डयूज सर्टिफिकेट‘ को भी आनलाइन कर दिया गया है। 

    इस अवसर पर सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी श्री जितेंद्र कुमार, श्री बरकत राम, श्री देवेंद्र और श्री अजमेर सिंह, वार वीडो श्रीमती सलोचना, श्रीमती दर्शन कौर और श्रीमती रजनी देवी, लोकतंत्र सैनानी व उनकी पत्नियां नामतः श्री राम रतन, श्री पृथ्वीराज, श्री सुदर्शन कुमार, श्रीमती कांता मारवा, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती राजदुलारी, श्रीमती शकंुतला गर्ग, श्रीमती शंकुतला देवी को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। 

   इससे पूर्व राज्यसभा सासंद ने हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट और विभिन्न कालेज व स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई परेड का निरिक्षण किया व सलामी ली। इस अवसर पर एलपाईन स्कूल, आईशर स्कूल, सोफिया कांवेंट स्कूल, युनिसन इंटरनेशनल स्कूल, जेबी स्मार्ट स्कूल, डीएवी स्कूल सूरजपुर, एसएसडी स्मार्ट स्कूल, बाल भारती स्कूल, आर्या गल्र्ज सीनीयर सैकेंडरी स्कूल कालका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर, नोबल हाई स्कूल, सिख गल्र्ज हाई स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति के गीतों से समा बांधा। श्री शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृट कार्य करने वाले प्रिंसीपल, योगा विद्यार्थी, शैक्षणिक क्षेत्र में गौल्ड मैडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी व खेल में मैडल प्राप्त करने वाले, यूपीएससी में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व पुलिस तथा अन्य कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। 

    इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भूवनजीत, नवराता राम, किसान मोर्चा से सुनील धीमान, कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य विजय कालिया, सूच्चा राम, रामदयाल नेगी, तहसीलदार विवेक गोयल, बीडीपीओ विनय प्रताप, ईओ जरनैल सिंह, नगर परिषद के काउंसलर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*Mayor hoists the National Flag at MC Building*

For Detailed

*Chandigarh, August 15:-* The Municipal Corporation Chandigarh has organized a simple function to commemorate the Independence Day in MCC building, Sector 17, here today. Sh. Kuldeep Kumar, Mayor, Chandigarh was the Chief Guest on the occasion.

While addressing the councilors and senior officers, officials and representatives from NGOs on the occasion after hoisting the National Flag, Mayor said that this was a day of introspection for all of us to see if we have fulfilled the dreams of our great freedom fighters.

Earlier, Sh. Kuldeep Kumar, Mayor and Ms. Anindita Mitra, IAS, MC Commissioner, awarded commendation certificates to the Municipal Corporation officials and awarded appreciation certificates to the representatives of NGOs and social activists.

The Mayor highlighted the initiatives/projects of the Municipal Corporation Chandigarh during his speech. He lauded the efforts of Safaimitras, Safai Sainiks, Malis, labourers and all officers and officials of Municipal Corporation for contributing their best to maintain the beauty of city beautiful.

He said that every councillor, officer and employee in the Corporation is engaged in serving the people with full diligence and determination, whether it is the successful operation of the 24×7 water supply project on a pilot basis in Manimajra, proper disposal and processing of garbage in Dumajra, proper maintenance of the city’s parks and green belts or the maintenance of street lights. He said that apart from serving for the basic works in the city, the corporation plays an excellent role in the field of public participation. He expressed his heartfelt gratitude to all the employees and officers.

On this occasion, he also expressed his heartfelt gratitude to Chandigarh’s popular MP Sh. Manish Tiwari, who contributes significantly to the development work of the corporation with his able guidance and he will continue to do so in the future as well, for which the city residents will always be grateful to him, said the Mayor.

As a Member of Parliament from Chandigarh, the Hon’ble MP has raised various issues while representing the city in the Parliament, including Metro project, share wise property, Lal dora, etc. along with his demand for a Rajya Sabha seat for Chandigarh is also commendable, so that Chandigarh can be represented in the Rajya Sabha as well, the Mayor said.

The Mayor further said that from time to time, whenever the Municipal Corporation faces any kind of problem or needs funds, His Excellency the Governor of Punjab and the Administrator of Chandigarh have always come forward to help out. On this occasion, he expressed his heartfelt gratitude to the Administrator of Chandigarh, Sh. Gulab Chand Kataria saying that he is a skilled personality and a wise man. We hope that in the coming times too, he will continue to guide and contribute in the development of the city being done by the Municipal Corporation, said the Mayor.

       Earlier, the Mayor and Commissioner awarded commendation certificates to the following employees of MCC for their contribution to the society namely Sh. Kapil Thakur (Clerk), Ms. Narinder Kaur (DEO, OS), Ms. Rohit Kisana (Helper, OS), Sh. Rajbir Singh (Sanitary Inspector, OS), Ishu Singla (Sanitary Inspector, OS), Geetika (DEO, OS), Dev Singh (MTS), Nirlep Singh (Security Guard), Mamta (Safaiwala MTS, OS), Pawan Kumar (Safaiwala MTS), Ajay (Safaiwala MTS, OS), Amar Singh (D2D Collector), Sh. Kuldeep Kumar (Cattle Catcher, OS), Sh. Kishore Singh (Supervisor), Sh. Amarjit Singh (Clerk), Sh. Mewa Singh (Peon), Smt. Balwinder Kaur (Jr. Asstt.), Ms. Sapinder (DEO, OS), Sh. Aman (Peon, OS), Sh. Harpreet Singh (Leading Fireman), Sh. Iqbal Singh (Fireman OS), Sh. Gurtej Singh (Fireman OS), Sh. Kewal Krishan (Leading Fireman), Sh. Dinesh Kumar (Driver), Sh. Sukhpreet Singh (Fireman), Sh. Sukhminder Singh (Fireman), Sh. Arshu Kumar Kundal (Fireman), Sh. Ashwani Kumar (Fireman), Sh. Chanpreet Singh (Fireman), Sh. Malkeet Singh (Driver, OS), Sh. Ravi Kumar (Fireman, OS), Sh. Amandeep (Fireman, OS) Sh. Roshan Lal (Driver), Sh. Mukesh Kumar (DEO, OS), Mrs. Rajni Rani (APO, DAY-NULM), Mr. Dishant (DEO, OS), Sh. Anshul Gupta (Senior Programmer), Sh. Vishal Sharma (SDE, SWM), Mr. Vikram (MTS, OS), Smt. Bharti (MTS, OS), Smt. Aarti Panwar (Draftsman), Sh. Deep Narain (DEO), Sh. Dharminder Singh (Draftsamn, OS), Sh. Ashni Kumar (SDE), Sh. Hari Mohan Meena (JE), Smt. Shinu Gupta (Steno Typist, Contract), Sh. Naresh (Beldar), Sh. Baljinder Singh (Electrician, Daily Wages), Smt. Arti Sharma (MTS, OS), Sh. Jagtar Singh (JE), Sh. Ankit Vyas (JE, OS), Sh. Veerapan (Beldar),Sh. Sheelu (Mason, OS), Sh. Harmeet Singh (Clerk), Sh. Barinder Singh (Beldar, OS), Sh. Gurinder Singh (Beldar, OS), Sh. Brij Mohan (Sewer Man), Sh. Kamal Dev (Sewer Man), Sh. Davinder Kumar (Driver, OS), Sh. Parveen Kumar (Driver, OS), Sh. Gurpeet Singh (Driver, OS), Sh. Jatinder (Driver, OS), Sh. Harpreet Singh (Driver, OS), Sh. Harinder Singh (Driver, OS), Sh. Sunder Lal (Jr. Asstt.), Smt. Parimala (Peon) and Sh. Rajesh Yadav (Photographer).

Sh. Sarojit Dutta (MS Expert), Ms. Bhavisha Sharma (SWM Expert), Ms. Phalguni Chaturvedi (MIS Expert), Sh. Ayush Kumar (Water Expert) & Ms. Surbhi (IEC Expert)

Sh. Sukhdev Singh (Inspector), Sh. Satnam Singh, Sh. Hardayal Shrma & Sh. Gurdeep Singh (Security Guard)

In addition to that the Mayor and Commissioner awarded appreciation certificates to NGOs and Social activists namely Smt. Seema Sethi (Yoga Instructor), Smt. Chandni Sharma (Traffic Marshal & Social Worker), Mr. Rachit Jain (Social Activist), Sh. Raman Kumar Mahajan (Social Worker), Mr. Vikas (NSS Volunteer), Ms. Nishika (Social Worker), Mr. Gobind Kumar (Social Worker), Ms. Neha Rani (Social Worker), Ms. Neena Tewari (Social Worker, President Nari Jagriti Manch, Chandigarh), Mr. Ashwani Singla (Social Worker), Mr. Sanjay Kumar (Social Worker), Ms. Mamta Dogra (Social Worker),Ms. Harvinder Kaur(Social Worker),Sh. Ashok Tiwari (Social Worker),Sh. Sant Lal (Social Worker),Sh. Raghuwinder Yadav (Social Activist), Dr. Prince Mehra (Saving Birds, Social Worker), Sh. Govind Singh (Physical Education Teacher Sports), Ms. Sangeeta Sharma (Social Worker),Ms. Loveleen Kaur (Social Worker),Ms. Dhirti Rehan (Social Worker),Sh. Sanjeev Kumar (Social Activist), Ms. Manjit Kaur (City Level Federation Chandigarh),Sh. Paramjit Singh (Regional Centre for Entrepreneurship Development(RCED), Punjab National Bank (For extending support to PM SVANIDHi and DAY-NULM), Punjab & Sind Bank For extending support to PM SVANIDHi and DAY-NULM) & Bank of Baroda (Support in PM SVANIDHI) of Chandigarh for their contribution to the society.

https://propertyliquid.com