चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

*उपायुक्त ने पुलिस को नाडा साहिब गांव की धर्मशाला को लेकर ग्रामीणों को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश*

*चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों तक पैंशन पहुंचाने की व्यवस्था करें जिला समाज कल्याण विभाग – डा. यश गर्ग*

*उपायुक्त ने समाधान शिविर में 33 लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने पुलिस को नाडा साहिब गांव की धर्मशाला को लेकर ग्रामीणों को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि गांव के लोग मिलकर धर्मशाला का निर्माण करवा रहे हैं। इसको लेकर गांव के कुछ शरारती तत्व उन्हें धमकी देकर काम में बाधा डाल रहे हैं। 

   उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उपायुक्त ने 33 लोगों की समस्याओं और शिकायतों की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के लिए निर्देश दिए।

  डा. यश गर्ग ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों तक पेंशन पहुंचाने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। खोपर गांव निवासी दर्शन सिंह ने बताया कि उसकी मां की आयु करीब 80 वर्ष है। जो चलने-फिरने में असमर्थ है। उसकी माता की बुढ़ापा पेंशन डाकघर में आती हैं, जहां से निकासी फार्म पर अंगुठा लगाकर परिवार का कोई भी सदस्य पैंशन ले आता था। अब डाकघर के कर्मचारी बुजुर्ग को भी मौके पर बुलाकर रहे हैं, डाकघर तक जाने का रास्ता पगदंडी हैं। जहां पर बुजुर्ग को लेकर जाकर आसान नहीं है।

    उपायुक्त को ग्राम पंचायत मस्यून ने शिकायत देते हुए गुहार लगाई कि गांव की फिरनी पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं। उनका गांव मोरनी टिकर ताल के पास हैं जहां पर रात को रूकने वाले यात्री भी वाॅक करते हैं। दूसरी शिकायत में बताया कि बरसात के कारण खेतों की जमीन लगातार खिसक रही है, जिस कारण से आस-पास के घरों को खतरा बना हुआ है। जहां पर रिटर्निंग वाॅल का निर्माण करवाया जाए। ताकि घरों में आने वाले लोगों को परेशानी ना हो। उपायुक्त ने मृदा संरक्षण अधिकारी को रिटर्निंग वाॅल और बिजली विभाग को स्ट्रीट लाइटें लगाने के निर्देश दिए। 

   डा. यश गर्ग ने जनस्वास्थ्य विभाग को पिंजौर के बाजार में पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। दुकानदार टिकाराम ने शिकायत में बताया कि बाजार में पीने की पानी की समस्या है उन्हें पानी लाने के लिए सड़क क्राॅस करनी पड़ती है। बाजार में बहुत ज्यादा वाहनों की भीड़ होने के कारण हर समय हादसे का भय बना रहता है। 

   उपायुक्त को गांव ठाठर निवासी बेनी प्रसाद ने शिकायत में बताया कि बरसात के कारण उसकी दीवार में दरारें आ गई थी। उपायुक्त से गुहार लगाई की उसे मकान की मरम्मत करवाने के लिए प्रशासन व सरकार की तरफ से मद्द दी जाए। 

   डा. यश गर्ग ने जिला राजस्व अधिकारी को जमीन के मामले की जांच करने के लिए निर्देश दिए। गांव खंडेसरा निवासी इंद्रा सिंह ने शिकायत में बताया कि उसने 7 कनाल 19 मरले भूमि की खरीद की थी। रजिस्ट्री के बाद उसके नाम 4 कनाल 15 मरले भूमि ही दिखा रहा है जिस व्यक्ति से भूमि खरीदी थी अभी उसके नाम ही बाकी का हिस्सा दिखाया जा रहा है। 

उपायुक्त को गांव ठाठर निवासी हरजीत कौर, गांव पलासरा निवासी रेशमी देवी, सेक्टर -26 निवासी कृष्ण कुमार और रविन्द्र देवी, सेक्टर-17 निवासी बृजलाल, नया गांव निवासी अजैब सिंह, मुलतान सिंह ने बुढ़ापा पेंशन लगाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी को शिकायतों की जांच करते हुए पेंशन शुरू करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम गौरव चौहान , बिजली विभाग के एक्सईएन ललित अत्रेय, आशीष, एटीपी अशोक कुमार, एएफएसओ बलजीत मलिक समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

*पोषण जागृति माह के अंतर्गत विभिन्न लाइन विभागों के साथ बैठक का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला अगस्त 14: पोषण जागृति माह के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिला द्वारा विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सभी लाइन विभागों को पोषण जागृति माह के अंतर्गत होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।      

 प्रत्येक विभाग को उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया।

    जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित स्वास्थ विभाग से ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ कैम्प लगवाने के बारे में सुझाव दिया गया जिसके अंतर्गत बच्चों के लिए आयरन सिरप व गर्भवती महिलायों, दूध पिलाने वाली महिलायों और किशोरियों के एचबी की जांच कराई जाए ताकि अनिमिया को दूर किया जा सके।

   वन विभाग को आग्रह किया गया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी । इसके अतिरिक्त जिला और ब्लॉक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान की जागरूकता पर पोषण सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग से ज्यादा से ज्यादा पौधों को ब्लॉक लेवल व जिला स्तर पर उपलब्ध करवाया जाए। पंचयाती विभाग को गाँव में स्वच्छता अभियान पर जागरूकता फैलाने के सुझाव दिए गये ।इसके साथ ही शिक्षा विभाग से स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता, ड्रॉइंग, रंगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिताओ के द्वारा बच्चों में पोषण के लिए जागरूकता भी फैलाई जाएगी । 

  बैठक के उपरांत जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी विभागों का धन्यवाद किया गया l

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

*‘‘बेसहारा गौवंश मुक्त अभियान‘‘ के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक ने पिंजौर स्थित कामधेनु गौशाला सेवा सदन का किया निरिक्षण*

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त : हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘‘बेसहारा गौवंश मुक्त अभियान‘‘ के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डा. रणजीत सिंह जादौन ने जिले में संभावित अतिवृष्टि व बाद की स्थिति से सुचारू रूप से निपटने के लिए पिंजौर स्थित कामधेनु गौशाला सेवा सदन का निरिक्षण किया। 

   इस अवसर पर निरिक्षण के दौरान पशुपालन विभाग की टीम जिसमें पशु चिकित्सक, डा. संजय खोखर, पशु चिकित्सालय पिंजौर के स्टाफ प्रदीप कुमार, वी.एल.डी.ए गुलाब सिंह और वी.एल.डी.ए अमित कुमार शामिल रहे । पशुपालन विभाग की टीम द्वारा गौशाला में ब्रूसेलोसिस का टीकाकरण भी किया गया। 

      पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डा. रणजीत सिंह जादौन द्वारा अतिवृष्टि की स्थिति में गौवंश के बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा मौसमी बीमारियों के उपचार हेतु आवश्यक दवाईयां गौशाला को प्रदान की गई। 

    उनके द्वारा गौशाला प्रबंधन को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘‘बेसहारा गौवंश मुक्त अभियान‘‘ के बारे में जानकारी देते हुए अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक बेसहारा गायों को गौशाला में पुर्नवास हेतु लाएं तथा इस पुनित अभियान में अपना योगदान दे । उन्होने राज्य सरकार द्वारा इन गौशालाओं को उपलब्ध करवाए जा रहे अनुदान के बारे में भी गौशाला प्रबंधन को जानकारी दी।

   इस अवसर पर गौशाला प्रबंधन की तरफ से प्रदीप गोयल, पवन शर्मा, तथा गौशाला प्रबंधक उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

*राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को हेल्थ एंबेसडर बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन*

*कार्यशाला में 296 हेल्थ एंबेसडरों को दी गई ट्रेनिंग*

For Detailed

पंचकूला, 14 अगस्त राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाईट सेंटर सेक्टर- 2 में शिक्षकों को हेल्थ एंबेसडर बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी के 150 स्कूलों (कक्षा 6 वीं से 12वीं) के प्रत्येक स्कूल से दो- दो शिक्षकों ने भाग लिया, जिसमें कुल 296 हेल्थ एंबेसडरों को ट्रेनिंग दी गई। 

 सिविल सर्जन, डॉक्टर मुक्त कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन और मजबूती से कार्य करने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को मिलकर काम करना होगा। उन्होने सभी शिक्षकों द्वारा इस कार्यक्रम में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। 

इसके अलावा उप सिविल सर्जन, डॉक्टर शिवानी सतीजा, आरकेएसके ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है तभी वह अच्छी तरह से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।

 ट्रेनिंग में शिक्षकों के साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता, किशोरों के खान-पान, किशोर- किशोरी समानता, नशे के दुष्प्रभाव, किशोरावस्था की समस्याएं, एचआईवी/ एड्स, एनीमिया आदि विषयों की बारीकी से चर्चा की गई। ताकि बच्चों में इन विषयों के बारे में जागरूकता बढ़ सके। इस अवसर पर सबको एसएचडब्लयूपी मोबाइल एप्लीकेशन की भी ट्रेंिनग दी गई।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्या प्रशिक्षक के रूप में शिक्षा विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डाइट सुनीता सूरा, बीआरपी भावना, बीआरपी विवेक सांगवान, स्वास्थ्य विभाग से एचएमओ रायपुररानी ,डॉक्टर शिल्पा, डॉक्टर दीप्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

*खिलाड़ियों को करवाया जाए ध्यान योग, बढ़ेंगें ओलंपिक मेडल* 

For Detailed

पंचकूला अगस्त 14: हरियाणा योग आयोग की 15वीं बोर्ड बैठक का आयोजन रेड बिशप, सेक्टर-1 में किया गया, जिसमें हरियाणा योग आयोग के ऑफिसियल एवं नॉन ओफिसिअल सदस्यों के साथ-साथ खेल, शिक्षा, आयुष विभाग सहित एससीईआरटी, एचबीसीई के विशेष आमंत्रित अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

    हरियाणा योग आयोग द्वारा बैठक का आयोजन समय- समय पर किया जाता है ताकि योग के प्रचार-प्रसार संबंधी महत्वपूर्ण सुझावों को आमंत्रित कर उस पर उपयुक्त निर्णय लेकर सकारात्मक कार्यवाही की जा सके ।

पेरिस ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों के अभिनन्दन के साथ बैठक का आरम्भ किया गया । चूँकि भारतीय खिलाड़ियों में वो क्षमता है कि वे और अधिक मेडल देश के लिए जीत सकते हैं, इसके लिए उनके शारीरिक अभ्यास के साथ- साथ उनमें मानसिक एवं भावनात्मक स्थिरता का विकास भी महत्वपूर्ण है ।यदि खिलाड़ियों को खेल की कोचिंग के साथ-साथ ध्यान- साधना का अभ्यास करवाया जाए तो मेडल अवश्य बढ़ेंगें। मानसिक एवं भावनात्मक संतुलन में योग कारगर है, प्रत्येक खेल के साथ इसे जोड़ा जाना चाहिए एवं सभी खेलों के कोच के साथ एक योग कोच भी लगाया जाना चाहिए ।

डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि इस विषय पर एनआईएस , पटियाला में कार्य प्रगति पर है, इसी के तहत हरियाणा इसकी पहल करे ताकि हरियाणा के खिलाड़ी और अधिक मेडल जीतकर प्रान्त के साथ-साथ सम्पूर्ण राष्ट्र का गौरव बढ़ा सकें । 

बैठक में 28 अगस्त को ताऊ देवीलाल स्टेडियम, सेक्टर- 3, पंचकूला में योगासन स्पोर्ट्स सम्वर्धन समिति की चिंतन बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया एवं 30 अगस्त को राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर- 14 में योग विषय पर उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया।  

  * तिरंगा यात्रा – स्वतंत्रता सैनानियों को किया नमन*

बैठक के दौरान “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया एवं निर्णय की अनुपालना करते हुए हरियाणा योग आयोग एवं एनर्जेटिक योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 14 अगस्त को प्रातः 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक यवनिका पार्क, सेक्टर – 5, पंचकूला में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में हरियाणा योग आयोग द्वारा एनर्जेटिक योग संस्थान के साथ मिलकर राष्ट्र चेतना को समर्पित एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।इस यात्रा में लगभग 150 योग साधक शामिल रहे । 

  हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि स्वाधीनता दिवस का यह अवसर शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है । असंख्य शहीदों की शहादत के बाद भारत को आजादी मिली है । उन्होंने कहा कि भारत अखंड बने, भारत का स्वाभिमान जागरूक हो इसके लिए सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है ।यह अवसर है उन अनगिनत शहीदों – राष्ट्र भक्तों को याद करने का है जिन्होंने हंसते-हंसते देश पर प्राण नौछावर किए, फांसी के फंदे चूमे और सीने पर गोलियां खाई हैं ।

   एनर्जेटिक योग संस्थान के प्रभारी श्री विनोद बजाज ने कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा का संकल्प लेकर एनर्जेटिक योग संस्थान कार्य कर रहा है । हम हरियाणा सरकार द्वारा गठित हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चेतना के प्रत्येक कार्यक्रम में अग्रणी भाग ले रहे हैं । उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर सभी योग साधकों एवं पंचकुलावासियों को गर्व से घर में भी तिरंगा लगाने का आवाहन किया एवं उसके सम्मान को लेकर भी विशेष ध्यान रखने की अपील की ।शहीदों की शहादत को नमन करते हुए इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

*गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर -1 स्थित स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर द्वारा जिला स्तर पर एग्ज़िबिशन-कम-सेल का आयोजन*

*छात्रों ने हाथ से निर्मित उत्पादों का किया प्रदर्शन*

For Detailed

पंचकूला 14 अगस्त: गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर -1 स्थित स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर द्वारा जिला स्तर पर एक एग्ज़िबिशन-कम-सेल का आयोजन किया गया। यह आयोजन जन्माष्टमी, राखी और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। 

    इस कार्यक्रम में पंचकूला जिले के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर 1, गवर्नमेंट कॉलेज बरवाला, गवर्नमेंट कॉलेज मोरनी, माता मनसा देवी गवर्नमेंट कॉलेज , गवर्नमेंट पीजी महिला कॉलेज सेक्टर 14, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कालका के छात्रों और उद्यमियों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई। 

  छात्रों ने हाथ से निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिसमें हाथ से बनी राखियां, मिठाइयाँ, मसाले, आभूषण, कपड़े, नेल आर्ट, मेहंदी आदि के स्टॉल शामिल थे। इसके साथ ही छात्रों ने फूड स्टॉल्स भी प्रस्तुत किए। जिसमें फल चाट, गोलगप्पे, चाट टिक्की आदि का प्रबंध किया गया।

    छात्रों और उद्यमियों के इस उत्साह को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि डॉ. श्रीदेवी तल्लाप्रगदा, वरिष्ठ समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र, पंचकूला और डीएचईओ रीता गुप्ता और श्री यशपाल सिंह, रिचा सेतिया, हेमंत वर्मा और प्रोमिला मलिक, श्रीमती शैलजा छाबड़ा ,श्रीमती तनुश्री चंद्रा और अन्य शिक्षकों ने छात्रों और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया।

     सभी शिक्षकों ने छात्रों और उनके हाथ से बने उत्पादों की प्रशंसा की और उनके उत्पाद खरीदे। स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर के केंद्र प्रमुख श्रीमती तनुश्री चंद्रा और आउटरीच पंकज ने बताया की छात्र एवं उद्यमियो की अच्छी बिक्री हुई है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों और अन्य उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

*MC Chandigarh honours MWAs and RWAs in Tiranga Samaan Samaroh*

For Detailed

*Chandigarh, August 14:-* The Municipal Corporation Chandigarh today honoured Resident Welfare Associations and Market Welfare Associations during Tiranga Samaan Samaroh. The Associations participated in Tiranga Pratiyogita conducted by the Municipal Corporation from August 10 to 12.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar gave away awards to the participating RWAs and MWAs in the presence of MC Commissioner Ms. Anindita Mitra, Councillors Sh. Damanpreet Singh, other councilors and prominent persons of city at the Tiranga Samaan Samaroh held at Community Centre Sector 21 today evening.

The Mayor lauded the efforts of all participating RWAs and MWAs to showcase beautiful displays under the ‘Har Ghar Tiranga’ campaign. He said that this event has not only promoted patriotism but also fostered community spirit, with both MWAs and RWAs coming together to showcase their creativity and enthusiasm. He said that the Tiranga Pratiyogita has demonstrated that community engagement and patriotism can go hand-in-hand, creating a meaningful and impactful celebration of India’s independence.

https://propertyliquid.com

चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ कार्यालय पर 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का हो रहा आयोजन

*Citizens of Chandigarh can deposit damaged/torn National flags at Community Centres till 21st August*

*MC Chandigarh issues guidelines for proper disposal of National flags*

For Detailed

*Chandigarh, August 14:-* To ensure proper disposal of the damaged/torn National flag under the central government’s ‘Har Ghar Tiranga’ campaign, the Municipal Corporation Chandigarh has set up collection centres in all its community centres throughout city, where citizen can deposit damaged or torn National flag if any. The collection centres shall be operational till 21st August, 2024.

MC Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS directed all the concerned officers and officials that in case any National flag is found soiled, distorted and damaged, it should be deposited in the nearby Community centre. Thereafter, soiled, distorted, damaged or broken National flag would be disposed of as per the directions issued by the Ministery of Home Affairs under Flag Code of India 2002 under Section-V (misuse) and in terms of the Prevention of Insults to National Honour Act, 1971 (as amended).

She said that the Corporation attaches great importance to the Tricolour. She directed all the concerned officers/officials that when a flag is damaged or gets soiled, it should not be thrown aside or disposed of casually, but shall be disposed of with the dignity attached to the flag in accordance with the rule in the flag code.

She appealed to the citizens of city beautiful to deposit National flags if found in public places in damaged or torn condition till 21st August, 2024 in the collection centres nearby their Community centres.

https://propertyliquid.com