46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*MC Chandigarh gears up for “Har Ghar Tiranga” campaign with Tiranga pratiyogita to engage citizens*

For Detailed

*Chandigarh, August 7:-* In line with the Nationwide celebration of the “Har Ghar Tiranga” campaign, the Municipal Corporation Chandigarh has decided to engage citizens through a unique Tiranga Pratiyogita, fostering patriotic spirit.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar today held a meeting with representatives of Market Welfare Associations and Resident Welfare Associations of city beautiful. During the meeting, a comprehensive briefing was shared about the unique Tiranga Pratiyogita under the “Har Ghar Tiranga” campaign, which will take place from August 10th to 12th, 2024. This initiative offers an exciting opportunity for citizens to showcase their creative talents on the theme of “My Nation, My Pride”.

The Mayor said that through Tiranga Pratiyogita, the Municipal Corporation urges all RWA and MWA to actively participate and set a shining example by adding a memorable celebration of India’s unity. He emphasized the importance of consciously contributing to waste management, plastic waste reduction, community awareness, and the promotion of local and eco-friendly products while participating in the competition.

He also requested every citizen to ensure respectful and dignified usage and representation of the National Flag during their activities, as non-adherence to this may lead to disqualification from the competition. The National Flag Code will be strictly adhered to.

Participation in the competition can be confirmed by registering through the link from August 7th to 9th, 2024, using a Google form. To participate, RWAs and MWAs can select following activity or come up with their own unique ideas to ensure active participation. The activities include:

1. *Creative Selfie Point:* Design and create a selfie point that showcases the spirit of India’s tricolors, promoting creativity and patriotism.

2. *Eco-Tiranga Art:* Create eco-friendly artworks using recycled materials and sustainable practices, reflecting themes of environmental conservation and patriotism.

3. *Tiranga-Themed Attire/Fashion:* Showcase creative interpretations of the Indian flag’s colors through innovative attire, accessories, badges, and styling ideas, expressing patriotism through fashion.

4. *Banners/Lighting:* Decorate premises with tricolor lights.

5. *Har Dukaan/Mohalla Tiranga:* Every shop/residence can unfurl the National Flag.

6. *Tirange Ka Mahotsav:* Combine any or all of the above activities and play patriotic songs to create a fervent patriotic atmosphere.

The results of the competition will be declared on August 13th, 2024. The three best Market Associations will be felicitated by the Hon’ble Governor on August 15th, during the official Independence Day function. The remaining participants will be honored by the Municipal Corporation Chandigarh at their own level in a Tiranga Samman Samaroh scheduled to be held on August 14th.

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*उपायुक्त ने एक पेड माॅ के नाम अभियान के अंतर्गत सभी विभागाध्यक्षों को जिला में 3 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के दिए दिशा निर्देश*

*16 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए जनभागेदारी सुनिश्चित करने की करी अपील*

*जिले का कोई भी नागरिक 9817094446 मोबाईल नंबर के माध्यम से पौधे प्राप्त करने व अभियान से जुड़ने के लिए कर सकता है संपर्क*

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त :उपायुक्त डा. यश गर्ग ने लघु सचिवालय के सभागार में  16 अगस्त को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आयोजित होने वाले राज्यव्यापी एक दिवसीय सामूहिक वृक्षारोपण अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला का लक्ष्य 2.50 से 3 लाख पेड़ लगाने का है और इस लक्ष्य को सभी विभागों ने मिलजुलकर पूरा करना है। 

उपायुक्त श्री यश गर्ग ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मार्केंटिंग विभाग, पीडब्यलूडी बी एंड आर, खेल विभाग तथा अन्य विभागों से अपील की कि वन विभाग से पौधे प्राप्त कर 15 अगस्त तक पौधे इक्ट्ठे कर लें और 16 अगस्त को एक पेड मां के नाम मुहिम में पेड लगाने के लक्ष्य को पूरा करने में बढचढकर सहयोग दें ताकि पंचकूला जिला प्रदेश में नंबर एक  स्थान पर आ सके। 

   उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी जिले के एनजीओ,  रेजिडंेट वैलफेयर एसोसिएशन व जिले के लोगों की भागीदारिता से 16 अगस्त को ढाई से तीन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने में अपना सहयोग करें। उन्होने कहा कि इस मुहिम में वन मित्रों, नेहरू युवा केंद्र तथा अन्य विभागों को भी जोडा जाए। उन्होने बताया कि पौधे लगाने से न केवल हम पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते हैं बल्कि पेडों से हमें प्रचूर मात्रा में आक्सीजन भी मिलती हैं। 

   जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक ने बताया कि वन विभाग ने नर्सरी की लोकेशन और पौधों की उपल्बधता अपनी वैबसाईट पर डाल दी है और सभी विभागों व नागरिकों से कोर्डिनेशन के लिए अतिरिक्त वन मंडल अधिकारी अनिता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिले का कोई भी नागरिक 9817094446 मोबाईल नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकता है। श्री कौशिक ने सभी विभागों से इस मुहिम से जुडने व वन विभाग से पौधे लेकर और पौधारोपण कर अपनी भागिदारी सुनिश्चित करने की अपील की। 

   इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, डीआरओ डा. कुलदीप सिंह, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईडीसी, हैल्थ, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1, पीडब्लयूडी बीएंडआर, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*विधानसभा अध्यक्ष ने सीनियर सिटीजन कार्यालय में लिफ्ट निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की करी घोषणा*

*हमारे देश की त्योहारी सभ्यता संस्कृति के कारण विश्व स्तर पर पहचान – श्री ज्ञानचंद गुप्ता*

*विधानसभा अध्यक्ष सीनियर सिटीजन काउंसिल कार्यालय में आयोजित तीज उत्सव समारोह में रहे मुख्य अतिथि*

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है। यहां समय-समय पर कोई ना कोई त्यौहार मनाया जाता है। हमारी सभ्यता संस्कृति में त्योहारों का बहुत अधिक महत्व है। जिस कारण से हमारी विश्व स्तर पर सबसे उपर पहचान है। श्री गुप्ता ने सीनियर सिटीजन कार्यालय में लिफ्ट के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-15 पंचकूला स्थित सीनियर सिटीजन काउंसिल कार्यालय में आयोजित तीज उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। श्री गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां बुजुर्गों का सबसे अधिक सम्मान किया जाता है बाकी अन्य किसी भी देश में बुजुर्गों के सम्मान के लिए इस तरह की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार महिलाओं का त्यौहार है, पर इस त्यौहार को सीनियर सिटीजन काउंसिल ने आयोजित करके चार चांद लगाने का काम किया है।

इस मौके पर सीनियर सिटीजन काऊंसिल के प्रधान रविंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष जीएस चहल, जनरल सेक्रेटरी करतार सिंह अलावादी, सेक्रेटरी विजय सचदेवा, कोषाध्यक्ष एसपी विज, पार्षद जय कौशिक, हितेषी फाउंडेशन से भारत हितेषी, डीपी सोनी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

*क्यूएए द्वारा आयोजित कार्यशाला का दूसरा दिन*

*पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर ), एचएसआईआईडीसी, यूएलबी और एचएसवीपी विभागों ने  लिया भाग*

*कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित विभागों में बेहतर प्रणालियों और सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देना*

*हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण (क्यूएए) का किया गठन*

For Detailed

पंचकूला 7 अगस्त-  गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण (क्यूएए) द्वारा आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन लोक निर्माण (भवन एवं सडकें), हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी), शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) विभागों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए इन विभागों में बेहतर प्रणालियों और सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर लोक निर्माण (भवन एवं सडकें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला में पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर ), एचएसआईआईडीसी, एचएसवीपी और यूएलबी के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

कल सिंचाई, जलापूर्ति और सीवरेज विभाग कार्यशाला का हिस्सा थे। कार्यशालाओं की इस श्रृंखला की अंतिम कार्यशाला आगामी सप्ताह में विद्युत (वितरण और संचरण) विभाग के साथ निर्धारित की गई है।

हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण की स्थापना की है। प्राधिकरण को बहुआयामी भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जिसमें सरकारी इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता और उसके प्रबंधन के लिए मानदंडों और मानकों की स्थापना और अधिसूचना के साथ गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं और केंद्रों की मान्यता भी शामिल है।

 क्यूएए का उद्देश्य निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में ठोस गुणवत्ता नियंत्रण और प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए ऑडिटिंग, निरीक्षण, पैनल बनाना, मान्यता देना और मानक संचालन प्रक्रियाओं को परिभाषित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को करना है। प्राधिकरण सरकारी विभागों और एजेंसियों के भीतर गुणवत्ता आश्वासन तंत्र की देखरेख करने, अनुपालन की निगरानी के लिए ऑडिट करने और सर्वोत्तम प्रथाओं की सिफारिश करने का भी कार्य करता है, जिसका उद्देश्य राज्य के बुनियादी ढांचे को सुदृढ करना और निर्माण मानकों को ऊपर उठाना है।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्यूएए के अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा ने बताया कि क्यूएए राज्य सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों द्वारा बनाए जा रहे बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता की निगरानी करेगा। क्यूएए जल्द ही डीपीआर और डिजाइन सलाहकारों तथा थर्ड पार्टी निरीक्षण एजेंसियों की नियुक्ति के लिए निविदा जारी करेगा। क्यूएए इन एजेंसियों को 3 साल की अवधि के लिए सूचीबद्ध करेगा। इसके बाद विभिन्न सरकारी विभाग इन सूचीबद्ध एजेंसियों को सीमित निविदाएं जारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे डीपीआर और डिजाइन तैयार करने में गुणवत्ता की उचित निगरानी के लिए सभी सरकारी विभागों के लिए एक केंद्रीकृत पैनल सुनिश्चित होगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षण और विश्लेषण में उच्च मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगशालाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा। क्यूएए का उद्देश्य निर्माण क्षेत्र के भीतर गुणवत्ता नियंत्रण और आश्वासन से संबंधित विभिन्न तकनीकों के अनुसंधान और विकास के लिए ज्ञान केंद्र के रूप में कार्य करना भी है। 

उन्होंने बताया कि एक वर्ष से भी कम समय में, गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण ने हरियाणा की परियोजनाओं में उच्च गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी रूप से रूपरेखा और रोडमैप तैयार किया है। यह सुनिश्चित करके कि इंजीनियरिंग परियोजनाएं उच्चतम गुणवत्ता मानकों का पालन कर सकती हैं, क्यूएए बेहतर परिणाम देने और सरकार द्वारा निर्धारित विकास लक्ष्यों को अधिक कुशलता से प्राप्त करने में मदद करेगा। क्यूएए और विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों का सहयोगात्मक प्रयास एक प्रगतिशील और समृद्ध हरियाणा के दृष्टिकोण को साकार करने में सहायक होगा। राज्य को उम्मीद है कि बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता पर ध्यान देने के साथ-साथ प्राधिकरण सभी विभागों में गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा। 

उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार के स्तर पर, भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) राष्ट्रीय मान्यता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, वहीं हरियाणा अपने व्यापक दृष्टिकोण के साथ उदाहरण पेश करने के लिए तैयार है। क्यूएए हरियाणा वास्तव में भारत में गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने वाला अपनी तरह का एक अनूठा प्राधिकरण है। यह हरियाणा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में नए मानक स्थापित कर रहा है। क्यूएए को विभिन्न विभागों के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों का समर्थन प्राप्त होगा, फिर भी इसे सामाजिक प्रभाव पैदा करके बड़े पैमाने पर जनता को जोड़ने के लिए तंत्र भी विकसित करना होगा। अधिक हितधारकों को शामिल करके और सामाजिक प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करके, क्यूएए यह सुनिश्चित कर सकता है कि बुनियादी ढांचा परियोजनाएं न केवल तकनीकी मानकों को पूरा करती हैं, बल्कि समुदाय में सकारात्मक योगदान भी देती हैं।

कार्यशाला में क्यूसीआई, बीआईएस, हिपा, आईआईटी रुड़की और एनआईटी कुरुक्षेत्र जैसे संस्थानों के सहयोग से ठेकेदारों और विभागीय कर्मचारियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना पर भी प्रकाश डाला गया। सितंबर में शुरू होने वाले इन प्रशिक्षण सत्रों में जूनियर, मिड-लेवल और सीनियर इंजीनियर शामिल होंगे। कार्यकारी इंजीनियरों, ईआईसी से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने विभागों के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करें।

https://propertyliquid.com