*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*Mayor starts strengthening of sewerage line at colonies in sector 25 under Amrut 2.0*

For Detailed

*Chandigarh, March 13:-* In a bid to strengthen the sewerage system in the colonies at Sector 25, City Mayor Sh. Kuldeep Kumar has started the strengthening, providing and laying of 250mm Sewerage water pipeline under Amrut 2.0 today in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Smt. Poonam, area councilor and other prominent persons of the area.

While addressing the gathering, the Mayor said that the exponential population growth has rendered the existing sewerage system, comprising 150 mm diameter sewer lines, inadequate to handle the excessive sewage generated by the households in the area. Consequently, the sewerage system is overwhelmed, leading to frequent overflow and waterborne diseases. The contamination of drinking water has also become a significant concern. He said the per capita consumption/supply of water in the region, currently at 245 LPCD (approximately 1.8 times more than the standard norms set by the Government of India), further contributes to the excess generation of sewage and wastewater.

He said that this project aims to address these issues by improving the sewerage system in the area. The plan entails replacing the existing 150 mm (6″) diameter sewer lines with 200 mm (8″) i/d and 250 mm (10″) i/d diameter sewer lines. This upgrade will enable the sewerage network to accommodate the increased flow efficiently, thereby enhancing the overall sewerage infrastructure.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, said that this project under AMRUT 2.0 signifies a significant step towards ensuring a robust and reliable sewerage system for the growing population in Sector 25. The Municipal Corporation Chandigarh remains committed to providing essential services and improving the quality of life for its residents. The project, which is estimated to cost Rs. 4.61 Crore, is a vital infrastructure development initiative and is expected to be completed within six months.

She said that the MC Chandigarh has been facing daily challenges in maintaining and addressing complaints related to blockages and overflow. This upgrade will help alleviate these issues and improve the efficiency of the sewerage system.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*सेक्टर – 1 कॉलेज में 37 वीं स्पोर्ट्स मीट का आयोजन*

*सविता और अजीत विक्रम रहे बेस्ट एथलीट*

 *800 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस, और गोला फेंक प्रतियोगिता रहीं आकर्षण का केन्द्र*

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च:  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर -1 में  37 वीं वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का कॉलेज के खेल परिसर में भव्य शुभारंभ अमर्टेक्स के संस्थापक अरुण ग्रोवर द्वारा कॉलेज का ध्वज फहरा कर  किया गया । खिलाड़ियों द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट की भी उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि सलामी ली।

   विद्यार्थियों से रूबरू होकर अरुण ग्रोवर ने विद्यार्थियों को फाइव सी के फॉर्मूला के अंतर्गत क्लैरिटी, कनविक्शन, करेज, कमिटमेंट और कंसिस्टेंसी के बारे में बताया और कहा कि अगर विद्यार्थी ये 5 गुण खिलाड़ी अपने जीवन में अपना लें तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर जीवन के लिए खेलों को अपने जीवन में आत्मसात् करने को कहा। उन्होंने स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों को डोपिंग से बचने का आह्वान भी किया।

    कॉलेज के प्राचार्य यशपाल सिंह ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। स्पोर्ट्स मीट के उद्घाटन सत्र में प्राचार्य यशपाल सिंह ने विद्यार्थियों को खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन को  सकारात्मक उर्जा से भरते हैं ।उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी  खेलों को दिनचर्या का हिस्सा बना लें तो तनाव से मुक्त रह सकते हैं।स्पोर्ट्स मीट के दौरान आज खेल की कई स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिनमें छात्र और छात्राओं की 100, 200, 800 और 1500 मीटर रेस लंबी कूद प्रतियोगिता और गोला फेंक प्रतियोगिता स्पोर्ट्स मीट में आकर्षण का केन्द्र रहीं।

    बेहतरीन प्रदर्शन के कारण एथलेटिक मीट 2024 के सर्वश्रेष्ठ एथलीट, बीपीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा सविता और बी ए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अजीत विक्रम  को चुना गया।

      छात्राओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा अनिता अव्वल रही। दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश: अंजली और ज्योति ने हासिल किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में क्रमश: सविता, शिवानी यादव  और अनीता ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की 100 मीटर रेस में सविता प्रथम, सुनीता और बबिता द्वितीय और शिवानी यादव तृतीय रहीं। 200 मीटर रेस में  सविता को पहला, सुनीता को दूसरा और बबिता को तीसरा स्थान मिला।  लड़कों की 100 मीटर रेस में दीपक, आयुष और रोहित क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।वहीं 200 मीटर रेस में दीपक ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर आकाश और तीसरे स्थान पर अजीत विक्रम रहे। 400 मीटर रेस प्रतियोगिता में अजीत विक्रम ने फिर से बाजी मारी वहीं दूसरे स्थान पर दीपक और तीसरे स्थान पर आकाश रहे। गोला फ़ेंक  प्रतियोगिता में जहाँ निशान ने बाजी मारी वहीं शिवम राणा और परमजीत को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला। लंबी कूद प्रतियोगिता में आकाश को पहला स्थान मिला। दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश: दीपक और आयुष ने हासिल किया। लड़कों की 1500 मीटर रेस में अजीत विक्रम प्रथम, आकाश द्वितीय और अमित तृतीय राजे वहीं लड़कियों में सविता प्रथम, सुनीता द्वितीय और ज्वाला तृतीय रहे।

    स्पोर्ट्स मीट का समापन सत्र में सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ कुलदीप सिंह थिंद मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाओं सहित 5100 रुपए की धनराशि भेंट की।

    स्पोर्ट्स मीट के संयोजक डॉ राम मेहर ने बताया कि महाविद्यालय का खेल विभाग बेहतरीन खिलाड़ियों को तैयार करता है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष   महाविद्यालय विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स मीट का आयोजन करता है, जिसमें कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थी उत्साह के साथ भाग लेते हैं। प्रतियोगिता की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ विजय कुमार और प्रवीन ढांडा ने प्रभावी भूमिका निभाई। मंच संचालन एवं खेलों की कमेंट्री डॉ अनिल कुमार पांडेय ने की। इस अवसर पर कॉलेज के कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सीआरएम पीजी जाट कॉलेज हिसार की टीम ने जीता महिला फुटबॉल टूर्नामेंट

For Detailed

पंचकूला मार्च 13: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज फुटबॉल (पुरुष और महिला) बेसबॉल (पुरुष) और सॉफ्टबॉल (महिला) टूर्नामेंट का आयोजन 19 मार्च  तक महाविद्यालय के खेल स्टेडियम में खेला जा रहा है।


     द्वितीय दिवस महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसने प्रथम स्थान पर सीआरएम पीजी जाट कॉलेज हिसार की टीम रही, द्वितीय स्थान पर चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पुंडरी की टीम और तृतीय स्थान पर आरकेएसडी कॉलेज कैथल की टीम रही। विजेता टीमों के विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मैडल और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रस्तुत टूर्नामेंट शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर हरदीप के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राजकीय महाविद्यालय कालका में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।


प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हम सभी का यह कर्तव्य हैं कि अपने कीमती वोट का प्रयोग सोच, समझकर करें। किसी भी प्रलोभन में ना आकर जाति, धर्म से ऊपर उठकर अपनी वोट का प्रयोग करें। लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान देश के लिए आवश्यक है।  उन्होंने कहा कि भारत युवा शक्ति का देश है इसलिए पहली बार वोट डालने वाले युवा बहुत महत्वपूर्ण है। जागरूक विद्यार्थी 18 वर्ष पूरे होते ही वोटर कार्ड बनवाएं।


इस अवसर पर इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉ. गुलशन कुमार ने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई कि वह लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वह स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखेंगे। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर डॉ. गुलशन कुमार और सदस्य प्रोफेसर सुनीता चौहान ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान, पोषण ट्रैकर प्रशिक्षण एवं एचबी टेस्ट कैम्प का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च-       पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आज महिला एव बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता नेहरा अध्यक्षता में आईवाईसीएफ, वृक्षारोपण अभियान, पोषण ट्रैकर प्रशिक्षण एवं एचबी टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया।


 कैंप में आये सभी लोगों का एचबी टेस्ट किया गया। साथ ही आयरन की गोलियों भी वितरित की गई, जिससे एनीमिया को दूर किया जा सके। सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके।


 डॉ सविता नेहरा ने वन विभाग द्वारा उपलब्ध  करवाए गए आयुर्वेंदिक पौधों वितरित किए व उनके ओषधीय गुणों के बारे में जागरूक किया।  उन्होंने बताया कि ओषधीय पौधों और जड़ी बूटियां जैसे- हल्दी, अदरक, तुलसी, पुदीना और दालचीनी को आमतौर पर भारतीय व्यंजनों में उपयोग किया जाता है। इनसे हमें कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते है जैसे कोल्ड और फ्लू से छुटकारा, तनाव से राहत, बेहतर पाचन इत्यादि। उन्होंने बताया कि हम छोटी-छोटी चीजें जैसे गमले, बोतल या थोड़ी सी जगह में पोषण वाटिका बना सकते है और अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते है।  पोषण वाटिका में हम पालक, धनिया, मैथी, घिया, तोरी  इत्यादी लगा सकते है। कार्यक्रम के अन्त में पोषण की शपथ ली गयी और सभी  से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया कि वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेगे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*Mayor starts the project of storm water drainage system at Sector 42*

For Detailed

*Chandigarh, March 13:-* With the aim of strengthening the storm water drainage system at Sector 42, Chandigarh, City Mayor Sh. Kuldeep Kumar has started the work on the project of Storm water drainage network for smooth disposal of storm water in sector 42 C & village Attawa, here today in the presence of Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, Area Councillor Sh. Jasbir Singh Bunty and other prominent persons of local area.

During the event, the Mayor highlighted that this undertaking will not only enhance the storm water drainage system in the area but also prevent rainwater stagnation, ensuring a smooth passage for commuters and local residents.

He said that the existing road gullies are also inadequate, leading to blockages in the lines and improper disposal of rainwater. The stagnation of rainwater causes inconvenience to both residents and commuters. To address these issues, the installation of new larger diameter pipes, road gullies, and the construction of channels/drains covered with M.S. Gratings are necessary for effective rainwater disposal in the affected areas. This project aims to improve the overall drainage capacity of Sector-42, Chandigarh, he added.

Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MC Chandigarh said that the MCC has allocated approximately Rs. 2.37 Crores for this project, and will be completed within six months. She said that during the rainy season, rainwater accumulates in the low-lying areas of Village Attawa Sector-42, Chandigarh, and at various locations in Sector-42 C due to smaller diameter pipelines, which are insufficient for quick drainage during heavy rain.

https://propertyliquid.com