निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत ओ आर एफ प्रतियोगिता में बच्चों ने किया कमाल
प्रवेश उत्सव के दौरान इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से नामांकन अभियान को मिलेगा बल
*कक्षा तीसरी की छात्रा ने 120 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से शब्द पढ़कर किया कमाल *
*कक्षा 2 के विद्यार्थी 90 शब्द प्रति मिनट वह कक्षा एक के विद्यार्थी ने 70 शब्द प्रति मिनट बढ़कर सभी का मन मोहा *
पंचकूला मार्च 31: उपायुक्त एवं जिला एफ एल एन मिशन डायरेक्टर सुशील सारवान के नेतृत्व एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक की मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में चल रहे निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवेश उत्सव के दौरान क्लस्टर स्तरीय ओरल रीडिंग फ्लुएंसी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 में किया गया जिसमें क्लस्टर सेक्टर 19 के कक्षा 1, 2 व 3 के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्लस्टर सेक्टर 19 के सभी विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय सेक्टर 4 की विद्यार्थी खुशी ने 120 शब्द प्रति मिनट पढ़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 2 की विद्यार्थी दिव्यांशी ने 90 शब्द प्रति मिनट पढ़ कर प्रथम स्थान एवं कक्षा पहली के विद्यार्थी राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 19 के विद्यार्थी अजीत ने 70 शब्द प्रति मिनट पढ़कर उपस्थित सभी अध्यापकों व नया दाखिला लेने आए विद्यार्थियों के अभिभावकों का मन मोह लिया । इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक द्वारा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया व क्लस्टर मुखिया निर्मल ढुल को इस प्रकार का पहला इनिशिएटिव लेने एवं एबीआरसी सिम्मी शर्मा इस सफल आयोजन में सहयोग के लिए शुभकामनाएं दी ।जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से नामांकन अभियान पर बहुत ही सकारात्मक एवं लाभकारी प्रभाव पड़ेंगे तथा अभिभावक राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को जान पाएंगे ।
भविष्य में जिले के अन्य क्लस्टर स्तरों पर भी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने संबंधी रूपरेखा तैयार की जा रही है |