*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कल से सभी जिलों में होने जा रहा आगाज

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष खंड बरवाला के गांव बूंगा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम से यात्रा का जिला पंचकूला में करेंगे शुभारंभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र और हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को करना जागरूक व लोगों के घरद्वार पर पंहुचाना योजनाओं का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 29 नवंबर- हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कल से प्रदेश के सभी जिलों में आगाज होने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल प्रातः 10:00 बजे खंड बरवाला के गांव बूंगा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम से इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाईव संबोधन का प्रसारण भी किया जाएगा।
उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र और हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक करने के साथ साथ लोगों के घरद्वार पर योजनाओं का लाभ पंहुचाना है।
उन्होनंे बताया कि यात्रा के तहत एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यह मोबाईल वैन प्रत्येक दिन दो गांवों को कवर करेगी। इस क्रम में विकसित भारत यात्रा जनवरी माह तक जिला के प्रत्येक गांव और वार्ड को कवर करेगी।
श्री सारवान ने आगामी दस दिन की यात्रा की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल 30 नवंबर को प्रातः 10 बजे बरवाला के गांव बूंगा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा सायं गांव आसरेवाली के राजकीय प्राइमरी स्कूल में पंहुचेगी। इसी प्रकार 1 दिसंबर को प्रातः गांव टिब्बी के सामुदायिक केंद्र में और सायं गांव रत्तेवाली में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंहुचेगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को प्रातः मोरनी के गांव सबीलपुर के सामुदायिक केंद्र में और सायं बरवाला के गांव खेतपराली के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में, 3 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव कनोली के सामुदायिक केंद्र में व सायं बरवाला के गांव श्यामटू के गूगा माडी शेड में, 4 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव ढंडारडू के सामुदायिक केंद्र में व सायं बरवाला के गांव बटवाल की बीसी चैपाल में, 5 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव नयागांव के सामुदायिक केंद्र में व सायं भगवानपुर की ग्राम सचिवालय में, 6 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव कामी की धर्मशाला नजदीक शिव मंदिर में व सायं सुंदरपुर के ग्राम सचिवालय में, 7 दिसंबर को बरवाला के गांव भरेली के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व सायं गांव बतौड़ के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में, 8 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव बरवाला के सामुदायिक केंद्र में व सायं सुल्तानपुर की एससी चैपाल में, 9 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव रिहोड के ग्राम सचिवालय में व सायं रायपुररानी के गांव खेडी के शिव मंदिर में पंहुचेगी।
उपायुक्त ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रतिदिन स्कूलों और काॅलेजों में विभिन्न थीमों पर पेंटिंग, ड्राईंग कम्पीशन और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा और विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई जाएगी। इसके अलावा स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रदर्शन भी किया जाएगा।


श्री सारवान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का निदान भी किया जाएगा। प्रत्येक गांव और वार्ड में यात्रा वाले दिन संबंधित विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये जाएंगे जहां आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, चिरायु/आयुष्मान कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन में आ रही त्रुटियों को दूर करने के साथ साथ नए कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाएगा ताकि कोई भी लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित ना रहे। इस मौके पर संबंधित गांव और वार्ड के केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी अपने-अपने अनुभव भी सांझा करेंगे। उन्होंने बताया कि गांव में प्रगतिशील किसान और प्राकृतिक खेती करने वाले किसान व्याख्यान देंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

राजकीय महाविद्यालय कालका की में सोहा आशा के बीजः स्थिरता के दृष्टिकोण, परिवर्तन की ओर कदम प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

पंचकूला, 29 नवंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में सोहा आशा के बीजः स्थिरता के दृष्टिकोण, परिवर्तन की ओर कदम प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि एडिशनल एंड सेशन जज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट सुभाष चंद्र सिरोही रहे। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि सीड्स ओफ होप एंड एक्शन प्रदर्शनी एक प्रेरणादायक प्रदर्शनी है। यह जीवन के बाकी समुदाय के साथ हमारे अंतर संबंध और करुणा के हमारे क्षेत्र को व्यापक बनाने की आवश्यकता पर जोर देती है। यह दर्शकों को शक्तिहीनता की भावनाओं पर काबू पाने के लिए प्रोत्साहित करता है और इस तथ्य पर प्रकाश डालता है कि एक अकेला व्यक्ति सकारात्मक बदलाव की शुरुआत कर सकता है। प्रस्तुत प्रदर्शनी भारत सोका गकाई द्वारा आयोजित की गई ।इस प्रदर्शनी में प्रकृति के साथ मनुष्य की अंतर संबंध और दयालु होने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसने दर्शकों को सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि व्यक्ति बदलाव ला सकता है। 26 पैनल वाली सोहा प्रदर्शनी ने टिकाऊ जीवन के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया और विभिन्न देशों के उन व्यक्तियों को प्रदर्शित किया जिन्होंने दुनिया को बदलने वाले सामान्य लोगों के कार्यों का चित्रण करते हुए प्रभाव डाला है। इस प्रकार एक की शक्ति को सामने लाया गया है। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को प्रेरित करने, सीखने, प्रतिबिंबित करने, सशक्त बनाने, कार्य करने और नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया गया। राजकीय महाविद्यालय असंध के प्राचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार और रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ कुलदीप थिंद, रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल ने प्रदर्शनी में भाग लिया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रदर्शनी के अंतर्गत सोफिया कॉन्वेंट स्कूल कालका, विवेकानंद मिलेनियम स्कूल और डी.ए.वी स्कूल सूरजपुर के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। सोहा प्रदर्शनी का आयोजन विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र और संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर नीरु के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*F&CC approves construction of internal streets at Gawala Colony, Maloya* 

For Detailed

*Chandigarh, November 29:-* The Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh has approved construction of internal streets by leveling and laying 80mm thick paver block at Gawala Colony and G.I. pipe railing in booth market Maloya Colony, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 45.38 lacs.

The F&CC meeting was held here today under the Chairmanship of Sh. Anup Gupta, Mayor and attended other members of committee namely Smt. Harpreet Kaur Babla, Smt. Prem Lata, Ms. Neha and other senior officers of MCC.

This image has an empty alt attribute; its file name is ELdeco-Aranya-Made-with-PosterMyWall-2-1030x1030.jpg

The members of committee discussed other various important agenda items in detail and accorded approval for the following: 

·    Providing, installing and commissioning of Fire Fighting System in Community Centre, Sector 44, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 27.37 lacs.

·        Extension of manpower engaged for Gaushala at Raipur Kalan, Chandigarh for a period of 6 months at an estimated cost of Rs. 12.50 lacs.

·        Providing office furniture for Community Centre Village Maloya & Providing Library furniture, bridal room furniture and miscellaneous items for Community Centre EWS Colony Maloya, Ward No. 28, Municipal Corporation, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 7.82 lacs.

·        Providing and laying of 200mm (8”) i/d S.W. Pipeline for disposal of sewer of Judge Houses near Shiv Temple, Sector 10, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 5.27 lacs.

·        Providing and laying of 300 mm (12”), 450 mm (18”) & 600 mm (24”) I/D RCC NP-2 SWD pipeline for smooth disposal of storm water for Judge Near Houses near Shiv Temple, Sector -10, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 18.68 lacs.

* Providing and laying of Water supply pipe line from booster Sector 18-C to distribution line for increase the drinking water supply pressure Sector 18-A, Chandigarh at estimated cost of Rs. 23.45 lac.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

Swachhata Ki Pathshala 2.0 at Government Model Senior Secondary School, Dhanas*

*Wednesdays for Water & Waste Management*

For Detailed

*Chandigarh, November 29:* As part of the ongoing initiative of Wednesdays for Water & Waste Management in local schools and colleges, an advocacy and environmental awareness programme was organized at Government Model Senior Secondary School, Dhanas jointly by the Municipal Corporation, Chandigarh, Eco Club of GMSSS, Dhanas and Yuvsatta, a NGO.

The Eco Club students at the school presented on the occasion a colourful programme with a skit, a giddha, speeches and group song on themes of water and waste management. Poetry, Essay and elocution contest on the theme of waste and waste management was also conducted and fifteen winners of the same were honoured by prominent dignitaries with autobiographies of Mahatma Gandhi.

Addressing the gathering MCC representatives, shared that separating, reducing, reusing, recycling and composting are good options for managing school waste. Educate staff and students about using other ways of disposing of waste, such as recycling, reusing and composting. Also, they added that as part of the ongoing #cleantoiletscampaign, the MC team has taken the opportunity to sensitize students about the importance of following basic etiquette while using public toilets. Let’s unite in the mission to maintain clean and hygienic public conveniences for all!

On the occasion Mr. Pramod Sharma and Mrs Seema Rani the School Principal felicitated special class wise ‘Water and Waste Warriors’ appointed today to promote this message of environmental conservation among their peers in the school.

Mr. Pramod Sharma added that our world water supply is finite and limited. He motivated students to stop water wastage at every step and told the school staff that kids learn by doing, and nothing helps make them aware of water-wise practices better than asking them to tag along while you look for toilet, faucet and showerhead leaks. Another good option is to perform a school water audit and later home water audit with them. And show your kids you mean business when it comes to good water management. 

In her vote of thanks Seema Rani, Principal shared that they always look for opportunities to train their students for the present day and future challenges. And water and waste both are becoming global challenges today, which we all can overcome by adopting the Gandhan mantra of this Wednesdays for Water & Waste Management i.e. ‘Why Use More Than You Need’.

https://propertyliquid.com