*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

7-day workshop on Vedic Svaras begins in PU

Chandigarh November 2, 2023

For Detailed

Panjab University’s Sanskrit department has begun a 7-day workshop on Vedic Svaras today. The title of the workshop is ‘Vaidika-Svara-Paribodha’, where participants shall be taught about the peculiar system of tones or pitches of Vedic Sanskrit. The instructor of this workshop is Mr. Sandeep Kumar, research scholar at the Dayanand Chair for Vedic Studies, Panjab University. Teachers, research scholars and students of the department attended the first day of this workshop. This workshop has been organised under the celebration of Swami Dayanand Saraswati’s 200th birth anniversary.

Mr. Sandeep Kumar introduced the participants with the basics concepts of Svaras and then moved to its peculiar application in Vedic Sanskrit and mantras. He said, “in Vedic Sanskrit, the meaning of a word changes with the change in where the svara is placed in the word.” Mr. Kumar demonstrated the rules regarding svaras with help of a mantra from Yajurveda.

Academic Incharge of the department, Prof. V. K. Alankar said that through this workshop, participants shall become well informed about the established system through which the Vedic mantras are to be understood. He said, “without understanding Vedic svaras, we cannot understand Vedic mantras and the knowledge which is kept within them”.

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

सेक्टर 56 में लोगों को ओवर सीवरेज फ्लो से मिलेगी जल्द राहत

नगर निगम द्वारा 19 लाख रुपए से नए सीवरेज पाइप डालने का काम शुरू

For Detailed

चंडीगढ़, 2 नवंबर (   ): सेक्टर-56 के कालोनीवासियों को लंबे समय से सीवरेज ओवर फ्लो की समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगी, जिसके लिए नगर निगम द्वारा सीवरेज के बड़े पाइप डालने का काम शुरू करवा दिया गया है। यह जानकारी स्थानीय पार्षद मनौर ने आज कालोनी में डल  रही सीवरेज लाइन की शुरूआत मौके कही। उन्होंने बताया कि लंबे समय से कालोनी वासी इस समस्या के हल के लिए अधिकारियों को अवगत करवा चुके थे तथा तत्कालीन पार्षदों द्वारा सीवरेज की समस्या के नाम पर वोट हासिल कर लोगों के साथ धोखा ही किया था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर कालोनी वासियों की समस्याओं से अवगत करवाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप नगर निगम द्वारा नई सीवरेज लाइन के लिए करीबन 19 लाख रुपए के बजट के साथ इस काम अब पूरा किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन डलने से घरों के बाहर एकत्रित होते गंदे पानी की समस्या अब पूरी तरह से हल हो जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग कर कूड़ा एकत्रित करने वालों को दें, ताकि कालोनी में सफाई मुकम्मल तौर पर सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर इस मौके गुरजीत सिंह, करमशेर, बीरबल, वीर सिंह राणा, सरवन, बिल्ला, मीना, फुरकान, नावेद, मिलन, विशाल भूषण व दर्शन शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं

For Detailed

पंचकूला, 2 नवंबर- हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के जिला प्रबंधक श्री कुलदीप सैनी ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों, को स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। अनुसूचित जाति के उन परिवारों को जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 3,00,000 रुपये (परिवार पहचान पत्र अनुसार) से अधिक न हो, को एनएसएफडीसी स्कीम के तहत माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस और महिला समृधि योजना में निगम द्वारा 1,00,000 रुपये तक का ऋण 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे प्रार्थी स्वयं का कारोबार स्थापित कर सकता है।


उन्होंने बताया कि  किसी भी दुकान का जैसे करियाना, मनियारी, ब्यूटी पार्लर, आटा चक्की, सब्जी, टायर, पेंट, मिठाई, जूता दुकान या अन्य कोई भी लाभप्रद आय उपार्जन योजना इत्यादि पर काम शुरू करने व कार्य को आगे बढ़ाने के लिए ऋण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि आवेदन निगम की वेब साईट www.hsfdc.org.in पर काॅमन सर्विस सेंटर, अन्तोदय भवन या जिला कार्यालय पंचकूला से भरवाए जा सकते है। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदनकर्ता निगम की उपरोक्त वेबसाईट पर ऋण आवेदन फार्म भरकर जिला कार्यालय में 7 नवंबर 2023 तक जमा करवा सकते है।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी लोगों की सामुहिक और व्यक्तिगत समस्याएं

अधिकतम शिकायातों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिशा निर्देश देते हुए किया समाधान

गांव महेशपुर में अवैध झुग्गियों की शिकायत पर एचएसवीपी के संपदा अधिकारी को सरकारी जमीन खाली करवाने के दिए निर्देश, बोले पंचकूला में अवैध अतिक्रमण नहीं किया जाएगा बर्दाशत

श्री गुप्ता ने प्लास्टिक मुक्त पंचकूला की दिशा में बेहतरीन कार्य करने के लिए आसीमा फाउंडेशन को एक लाख रुपये का चैक किया भेंट

For Detailed

पंचकूला, 2 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज एचएसवीपी फिल्ड हाॅस्टल सेक्टर-6 पंचकूला में जनता दरबार के माध्यम से लोगों की सामुहिक और व्यक्तिगत समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिशा निर्देश देते हुए अधिकतम शिकायातों का मौके पर ही समाधान किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि जनता दरबार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान हो।

गांव महेशपुर में अवैध झुग्गियां  की शिकायत पर श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से इन अवैध झुग्गियों को जल्द से जल्द हटवाने और प्राधिकरण की भूमि को खाली करवाने के निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने कहा कि लोगों द्वारा महेशपुर में पाॅजैशन लेने के बावजूद भी लगभग 150 नई अवैध झुग्गियां डाली हुई है। उन्होंने संपदा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्याप्त पुलिस बल के साथ एक अभियान चलाकर जल्द से जल्द इन अवैध झुग्गियों को हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

सकेतड़ी के एक बुजुर्ग दंपति ने श्री गुप्ता से गुहार लगाते हुए बताया कि उन्होंने अपने मकान की वसीयत अपने पोते के नाम करवाई थी परंतु अब उनके पोते द्वारा ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस उम्र में अब उनके पास रहने का और कोई ठिकाना नहीं है । शिकायत पर संज्ञान लेते हुए श्री गुप्ता ने दूरभाष पर एसडीएम पंचकूला को मामले की जांच करने और सीनियर सीटिजन एक्ट के तहत बुजुर्ग दंपति के रहने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और पोते के खिलाफ कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

जनता दरबार में कालका की एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का मामला भी समाने आया। लड़की के पिता ने श्री गुप्ता को शिकायत दी कि उनकी बेटी के साथ आरोपी वकील ने जबदस्ती की और उसे बहला फुसलाकर उनके (पिता) के खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज करवा दिया। इस पर श्री गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त को फोन पर आरोपी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा इस संबंध में सभी सबूत शिकायत के साथ प्रस्तुत किए गए है।

सेक्टर-4 निवासी ऋषि ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि सेक्टर-4 मार्केंट में बना शौचालय बुरी हालत में है। इससे पूर्व भी शौचालय की हालत को लेकर शिकायत की गई थी परंतु नगर निगम द्वारा शौचालय के बाहर का कार्य किया गया जबकि शौचालय के अंदर की स्थिति जस की तस बनी हुई है। श्री गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त को फोन कर निर्देश दिए कि शौचालय के शेष कार्य को 7 दिन के अंदर पूरा कर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गांव जलौली में सामुदायिक केंद्र की चार दीवारी के कार्य शीघ्रताशिघ्र पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहां कि सामुदायिक केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है पंरतु ठेकेदार की लापरवाही के कारण चार दीवारी का कार्य काफी समय से लंबित है। श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम की पिछली बैठक में 7 नए सामुदायिक केंद्र स्वीकृत किये गये है, जिनके लिए साॅयल टेस्टिंग का कार्य एजेंसी के माध्यम से करवाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि एजेंसी को निर्देशित कर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि इन सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा सके।

जनता दरबार में शिकायतकर्ता ने श्री गुप्ता को बताया कि रायपुररानी में उनके खेत में अवैध माईनिंग की गई है, जिससे उनके खेत को भारी नुकसान हुआ है। इस पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को इस संबंध में उचित कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

सेक्टर-27 के वरिष्ठ नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री गुप्ता से मुलाकात की और सेक्टर में मंदिर निर्माण के लिए प्लाॅट उपलब्ध करवाने की मांग की। श्री गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर साहनुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने प्लास्टिक मुक्त पंचकूला की दिशा में बेहतरीन कार्य करने के लिए आसीमा फाउंडेशन को एक लाख रुपये का चैक प्रोत्साहन के रूप भेंट किया। फाउंडेशन की ओर से श्री मनीष ने चैक स्वीकार किया।

इस मौके पर पार्षद हरेंद्र मलिक और मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

Mayor & Commissioner review preparedness of Fire & Rescue Services during Diwali celebrations

For Detailed

*Chandigarh, November 2:-* In order to ensure minimum response time as well and prompt response of Fire & Rescue Vehicles during any kind of fire incident, the city Mayor Sh. Anup Gupta and Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner reviewed the preparedness of Fire & Rescue Services during Diwali Celebrations.

The meeting was held at Fire Station, Sector 17, Chandigarh today, which was attended by Sh. Gurinder Singh Sodhi, Joint Commissioner-cum-Chief Fire Officer, all the Station Fire Officers, Sub Fire Officers, Leading Firemen and Firemen. During the meeting the Commissioner directed them to take necessary measures to ensure that fire-fighting vehicles and personnel reach the emergency spot within the shortest time and risk of loss and damage to life and property is minimized.

It was also directed that a WhatsApp group  be created for close coordination between officers and duty officials and update photographs and videos of duty during the period of deployment. First-aid kits of all fire stations as well as vehicles be checked to ensure that the mandatory medicinal articles are available and all water reservoirs and tenders be kept full round the clock.

As a large number of vehicles ply on the roads of city on Diwali  and a huge number of people visit market places and  candles/earthen lamps are lit and crackers burnt during celebrations, incidents of break out of fire is expected to be high, hence necessary measures/actions need to be taken including mobilization plan ensuring the maximum deployment of workforce, vehicle, equipments and machinery available with the department at various sites designated by the authorities, Vulnerable Points, Venue of Heavy Footfall, Patrolling Parties etc.

The Mayor directed that all the Station Fire Officers should ensure regular inspection of Busy Markets, Cracker Sites and Vulnerable Areas falling under their respective area jurisdiction to assure the proper implementation of fire-fighting and life safety measures to avoid any mishap in public interest.

The Commissioner further directed that in order to ensure sufficient availability of major fire extinguishing media i.e. Water, the various Water Boosters/Tanks/Refilling Points located across the City be checked from all aspects for their proper working/functioning so that the same may be optimally utilized in case of an emergency. The Chief Engineer, MCC was directed to order the officers concerned to inspect/check the Water Boosters/Tanks/Refilling Points located at various Fire Stations and other locations around the city as well as to take proactive measures to fix the faults (if any ascertained during the inspection) on top most priority.

She directed all the Station Fire Officers to keep the fire-fighting and rescue vehicles roadworthy and equipped with adequate appliances/resources to deal with any contingency around the City. The Station Fire Officers were further directed to get the faults in fire vehicles, if any, fixed through the Transport Branch, MCC on priority. The Station Fire Officers were also directed to put the staff under their respective control on high alert during festive season.

The Commissioner said that  in order to mitigate the loss and damage to life and property as well as to ensure the availability of maximum workforce, as per past practice of this department, all kind of leave/weekly rest of the fire officers/officials will be restricted for 04 consecutive days w.e.f 10.11.2023 to 13.11.2023 so that maximum workforce should be readily available to meet with any contingency around the city.

She further directed that in order to ensure free flow of traffic and pedestrian movement, a vigil action will be taken against unauthorized vendors who use to occupy the roads and parking of busy markets of the city. She directed that any sort of encroachment by the shop­keepers in the markets/roads/parking be removed immediately to avoid traffic congestion as well as to ensure free flow movement of Emergency Services/other vehicles/pedestrians etc.

In order to ensure that the fire-fighting as well as other emergency services vehicles e.g. Ambulance and Police etc. should reach the incident spot within shortest possible response time, the Commissioner directed the Chief Fire Officer to write to SSP (Traffic & Security), Chandigarh to earmark a dedicated road/lane for obstruction free movement of emergency response vehicles at following venues:-

1.     Patel Market, Sector-15, Chd.

2.     Plaza, Sector 17, Chd.

3.     Sadar/Palika Bazaar, Sector-19, Chd.

4.     Shastri Market, Scctor-22, Chd,

5.     Grain Market, Soctor-26, Chd.

6.     Elante Mall, Industrial Area Phase-I, Chd.

7.     Main Bazaar Manimajra, Chd.

8.     Densely populated, vulnerable and congested area of the city or any other market/places of heavy footfall located in the city.

The Mayor and Commissioner also extended Diwali wishes to all the firemen and distributed sweets to them.

https://propertyliquid.com