हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

जिला खजाना कार्यालय व अधीनस्थ उप-खजानों से पैंशन प्राप्त करने वाले पैंशनभोगी अपने जीवित होने का प्रमाण करवा सकते हैं दर्ज

For Detailed

पंचकूला, 1 नवंबर : जिला खजाना कार्यालय अधीनस्थ उप-खजानों से पैंशन प्राप्त करने वाले सभी पैंशनभोगी 2 नवम्बर से अपना जीवन प्रमाण-पत्र संबंधित खजाना कार्यालय के साथ-साथ अन्य माध्यम से भी अपने जीवित होने का प्रमाण दर्ज करवा सकते हैं।

यह सुविधा सभी डाकघरों द्वारा घर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क का प्रावधान रखा गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खजाना अधिकारी श्रीमती रेनू सिवाच ने बताया कि यह आॅन लाईन जीवन प्रमाण-पत्र सुविधा सभी काॅमन सर्विस सेन्टरों व अटल सेवा केन्द्रों पर भी उपलब्ध है। आॅन लाईन प्रमाण-पत्र स्मार्ट फोन के माध्यम से भी जमा करवाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई फीस का प्रावधान नहीं है यह प्रक्रिया बिलकुल निःशुल्क है।

उन्होने बताया कि परिवार का कोई भी सदस्य अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से उक्त कार्य को स्वयं कर सकता है। इसके लिए जीवन प्रमाण पत्र फेस एप तथा दूसरा आधार फेस आईडी दोनों साफटवेयर प्ले स्टारे से अपने स्मार्ट फोन पर इंस्टाल करने होंगे। इसके बाद किसी भी पैंशनर का जीवन प्रमाण-पत्र आॅन लाईन माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। खजाना कार्यालय में शुरूआती दिनों में ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए ज्यादा उम्रदराज सम्मानित बुजुर्ग 15 नवंबर के बाद ही अपने जीवन प्रमाण-पत्र के लिए सम्भवतय आने का विचार करें, ताकि शुरूआती दिनों में ज्यादा परेशानी से बचा जा सके।

उन्होने बताया कि पैंशनर अपने साथ आधार कार्ड (ओरिजनल), पेन कार्ड व पी0पी0ओ0 की फोटो प्रति तथा मोबाईल फोन ओ0टी0पी0 के लिए अपने साथ अवश्य लेकर आएं।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कालका कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया

पंचकूला, 1 नवंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा आसपास के वातावरण को साफ किया। स्वयंसेवकों ने सफाई के साथ-साथ दूसरे विद्यार्थियों को भी अपना वातावरण साफ रखने के लिए प्रेरित किया। यह स्वच्छता अभियान एनएसएस की प्रभारी डॉक्टर सरिता रानी और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। यह सफाई अभियान केंद्र सरकार की स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।

https://propertyliquid.com

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की करी अपील

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 1 नवंबर- डॉक्टर मुक्ता कुमार, सिविल सर्जन पंचकूला के निर्देशानुसार डॉक्टर सोनू अरोड़ा, उप सिविल सर्जन की देखरेख में सरकारी विद्यालय अलीगढ(विलेज) अलीगढ(टाउन) नांगल, रत्तेवालीव खेतपराली में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर तंबाकू नियंत्रण पर विशेष रैली का आयोजन किया गया तथा तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व इनाम स्वरूप पानी की बोतल, लंच बॉक्स व स्कूल बैग दिए गए तथा सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट बाटंी गई।

इस आयोजन में स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापिकाओ का भी विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com