*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

MCC organizes blood donation camp in association with Rotary Club

For Detailed

Chandigarh, October 28:- Showing devotion towards society by not only keeping the city neat and clean but serving the society by donating blood, the sanitation office staff and field staff including Safaimitras organized a blood donation camp at the MCC office premises, here today. The camp was organised in association with Rotary Club, Chandigarh.

City Mayor Sh. Anup Gupta inaugurated the blood donation camp in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC, Sh. Saurabh Joshi, councillor and office bearers of the Rotary Club.

The blood donation camp witnessed an overwhelming response where 43 units of blood donated by the sanitary inspectors and other staff members of sanitation department, MCC.

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों को दीवाली व हरियाणा दिवस का तोहफा देते हुए दी कई सौगात

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों को दीवाली व हरियाणा दिवस का तोहफा देते हुए दी कई सौगात

ग्रामीण व शहरी सफाई कर्मचारियों के वेतन में की वृद्धि

सफाई कर्मियों को 2 हजार रुपए औजार भत्ता, 1 हजार रुपए वर्दी धुलाई भत्ता भी मिलेगा

ऋर्षियों के ऋषि, देवताओं के देवता और योगियों के योगी थे महर्षि वाल्मीकि, नर से नारायण बनाया भगवान रामचंद्र को- मुख्यमंत्री

महर्षि वाल्मीकि के चलते ही भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए

For Detailed

चंडीगढ़, 28 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शरद पूर्णिमा व भगवान वाल्मीकि जयंती पर सफाई कर्मियों को दीवाली व हरियाणा दिवस का तोहफा देते हुए उनके लिए अनेक घोषणाएं की। इनमें शहरी सफाई कर्मियों का 16 हजार रुपये से 17 हजार रुपये मासिक मानदेय, ग्रामीण सफाई कर्मियों का 14 हजार रुपये से 15 हजार रुपये मासिक मानदेय, कस्सी, तसला अन्य औजार के लिए 2 हजार रुपये वार्षिक तथा धुलाई भत्ता एक हजार रुपये करने की घोषणा शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सफाई कर्मचारियों की संख्या 6 है, वहां 8 की जाएगी और जहां 8 है वहां 10 की जाएगी।

मुख्यमंत्री आज भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती पर पंचकूला में समस्त अनुसूचित जाति समाज द्वारा क्लास वन और टू अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने के लिए उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सब लोग आगे बढ़ें, किसी के साथ भेदभाव न हो, समान भाव से हम गरीब व अंत्योदय परिवारों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति के उत्थान में लगे हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पदोन्नति में आरक्षण जहां विभागीय उच्चतम पदों की संख्या तीन हैं, वहां पर लागू होगी, एक पर नहीं होगी।

एसोसिएशन द्वारा किसी विभाग में जल्द से जल्द यह व्यवस्था आरंभ करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उन्होंने कल से ही इस पर कार्य शुरू कर दिया था और शिक्षा विभाग में पदोन्नति से उपनिदेशक के 6 पद भरे जाने हैं, जो सामान्य श्रेणी में आते हैं। 3 पद पर पदोन्नति हो सकती है और 3 खाली हैं। वरिष्ठता सूची में 11, 12 व 13 तीनों सामान्य वर्ग के हैं। अनुसूचित जाति के कर्मचारी का वरिष्ठता सूची में पता लगाया तो वह 30वें नंबर पर है। इसको 13 वें स्थान पर 20 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से उपर किया गया है और श्री आत्मा प्रकाश जो अनुसूचित जाति से संबंधित है, को उपनिदेशक के पद पर आज से ही पदोन्नत किया गया है।

उन्होंने कहा कि क्लास-3 व क्लास-4 में पदोन्नति 2015 से लागू कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा में मैरिट से आगे बढ़ें और इस व्यवस्था में 20 प्रतिशत की बजाय 25 प्रतिशत आये और धीरे-धीरे रोस्टर के हिसाब से पदोन्नति होती रहेगी और एक दिन इस पॉलिसी की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।

पिपली ट्रांस्पोर्ट नगर में जीटी रोड़ पर 25 फुट ऊंची लगेगी गुरु रविदास की प्रतिमा, हिसार में बनेगा अंबेडकर शिक्षण संस्थान का छात्रावास

मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पवार की मांग पर जीटी रोड पर घोषणा करते हुए कहा कि पिपली के ट्रांस्पोर्ट नगर में 3 एकड़ जमीन के एक क्षेत्र में गुरु रविदास की 25 फुट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी और यह 20 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाई जाएगी। शेष भूमि में प्रशासनिक ट्रस्ट, छात्रावास व शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने हिसार से विनोद चड्ढा, राजेंद्र कुमार व अन्य साथियों द्वारा हिसार में 3 हजार वर्ग मीटर प्लॉट की मांग को तत्काल स्वीकार करते हुए 78 लाख रुपये में देने की घोषणा भी की। यह राशि संस्थान द्वारा एकत्रित की गई है। एचएसवीपी के रेट के हिसाब इस प्लॉट की कीमत डेढ करोड़ रुपये बनती है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति के उद्योगपति जो एचएसआईआईडीसी के प्लॉट पर उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उनको प्लॉट की कीमत पर 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

सामाजिक समरसता ही शासन का रहा है मूलमंत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक समरसता ही उनका मूलमंत्र रहा है और वर्ष 2014 से ही हरियाणा एक हरियाणवी एक तथा सबका साथ सबका विकास पर चलकर हमने जन सेवा की है। नई शिक्षा नीति के अनुरूप 4 हजार आंगनवाड़ियों को प्ले वे स्कूल बनाया है, जिनका नाम बाल वाटिका रखा गया है। यह बाल वाटिका स्कूलों में ही होगी। अगले चरण में 4 हजार और आंगनवाड़ियों को बाल वाटिका के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे स्कूली शिक्षा के लिए विद्यार्थियों का बेस आरंभ से ही मजबूत होगा। इसी प्रकार जो अनुसूचित जाति के परिवार अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में शिक्षा दिलाना चाहते हैं, उनके लिए चिराग योजना लागू की गई है।

मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान परिवार योजना के तहत 50 हजार से अधिक परिवारों को स्वरोजगार के लिए बैंको से दिलवाया ऋण

श्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब का बच्चा पैसे के अभाव में उच्चतर शिक्षा से वंचित न हो, इसके लिए भी सरकार खर्च वहन करेगी। इसके अलावा, व्यावसायिक कोर्सों के लिए बैंक ऋण गारंटी की ब्याज राशि का वहन करेगी। ऋण वह उम्मीदवार नौकरी लगने पर आसान किस्तों पर बैंक को लौटा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 साल पहले डॉ. भीम राव अंबेडकर मेधावी छात्रवृति योजना के तहत अनुसूचित जाति का एक विद्यार्थी पायलट प्रशिक्षण के लिए सरकार से सहायता मांगने आया, उसके लिए 20 लाख रुपये की व्यवस्था की गई। इसी प्रकार मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान परिवार योजना के तहत 52 हजार परिवारों को स्वरोजगार के लिए बैंको से ऋण उपलब्ध करवाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र से 32 हजार युवा ऐसे मिले है, जो स्नात्तक हैं, बेरोजगार हैं और पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम है। इन युवाओं को विशेष शिविरों में बुलाया जाएगा और उनकी रूचि और पात्रता के हिसाब से उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाकर उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाया जाएगा।

बीपीएल आय सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएल कार्ड लाभ पात्रों की आय सीमा  को एक लाख 20 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये किया गया है, इससे लगभग 12.50 से अधिक नये राशन कार्ड बने हैं। आय सीमा एक लाख 80 हजार रुपये करने से आयुष्मान भारत, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वालों की संख्या 37-38 लाख परिवार हो गई है। आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना में भी 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है, इसमें 1500 रुपये का प्रीमियम सरकार देगी और 1500 रुपये मात्र प्रीमियम लाभार्थी को देना होगा।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि समाज को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिसका हक है, उसे हक मिलेगा।

पदोन्नति में आरक्षण का लाभ लेने की अनुसूचित जाति के कर्मचारियों की मांग को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया पूरा- ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि पदोन्नति में आरक्षण का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति के कर्मचारी 1966 से संघर्ष कर रहे थे, जिसे वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पूरा कर उनके इंतजार को खत्म किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2014 में सबका साथ सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा दिया था, जिससे वे 36 बिरादरी के नेता बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो ठानते हैं, उसे करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्ष में जितने विकास के काम हुए, उतने 48 वर्षों में नहीं हुए। मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद, परिवार वाद की राजनीति को खत्म कर हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे को चरित्रार्थ किया है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सही मायने में गरीबों, शोषित व वंचित वर्गों के लोगों के सच्चे हितैषी हैं। आज का दिन ऐतिहासिक है, जिसे मुख्यमंत्री ने हरियाणा गठन के बाद से हो रही मांग को पूरा करके दिखाया है। योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी देकर मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के परिवारों में एक बड़ा बदलाव लाया है।

राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि वे 25 साल तक विधायक रहे 5 मुख्यमंत्रियों की कार्यशैली उन्होंने देखी है, परंतु इमानदारी की दृष्टता, विचारों की दृष्टता जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल में है, वह किसी भी मुख्यमंत्री में नहीं रही। अनुसूचित जाति के लोगों के हित में मुख्यमंत्री के हाथों पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में गुरु रविदास के नाम चेयर स्थापित करने तथा फतेहबाद जिला में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नाम भी गुरु रविदास के नाम पर मुख्यमंत्री ने करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महापुरूषों की जयंतिया सरकारी स्तर पर मनाने की शुरुआत कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया है, जो किसी भी राज्य में नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि के नाम पर कैथल में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की है। इसके अलावा रोहतक पीजीआई में पीजी कोर्सेज में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को दाखिले में आरक्षण का लाभ भी दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तो अपने सरकारी आवास का नाम भी संत कबीर कुटिर रखा है। इसके अलावा सरकारी सफाई कर्मचारियों का मानदेय भी पिछले 9 वर्षों में चार-पांच बार बढ़ाया है। सीवरमैन की कार्य स्थल पर मृत्यु होने पर उसके परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग को आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक रूप से उपर उठाने का काम मुख्यमंत्री ने किया हैं।

समारोह को विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता, श्री लक्ष्मण नापा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक श्री बिशम्बर वाल्मीकि, पंचकूला नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, उपायुक्त श्री सुशील सारवान, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण पवार के अलावा विभिन्न अनुसूचित जाति कर्मचारी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बरवाला में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि में रूप में करी शिरकत

-श्री गुप्ता ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

-श्री गुप्ता ने वाल्मीकि मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा 

For Detailed

पंचकूला, 28 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बरवाला के बड़े खेड़ा के पास वाल्मीकि बस्ती में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पंहुचकर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया। श्री गुप्ता ने वाल्मीकि मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।  

इस अवसर पर स्वामी संपूर्णानन्द जी महाराज व स्वामी विचित्रानन्द जी महाराज थानापति अग्नि अखाडा उज्जैन, मध्यप्रदेश से भी उपस्थित थे। 

श्री गुप्ता ने भगवान वाल्मीकि जयंती की प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि किसी एक जाति व समाज के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज के लिए पूजनीय है। भगवान वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी और इस पवित्र ग्रंथ को समस्त हिंदू समाज द्वारा पूजा जाता है। उन्होंने बताया कि भगवान वाल्मीकि रचित रामायण में जिस प्रकार दर्शाया गया है कि श्री राम ने अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष का वनवास बिताया, उसी प्रकार सभी बच्चों को अपने माता-पिता का आदर व उनकी आज्ञा की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि द्वारा हजारों वर्षों पूर्व दिया गया समरसता और भाईचारे का संदेश आज भी उतना ही प्रासांगिक है। उन्होंने लोगों से भगवान वाल्मीकि द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। 

उन्होंने बताया कि राम और लक्ष्मण का कितना अटूट प्रेम था महाराजा दशरथ ने राम को 14 वर्ष के वनवास का आदेश दिया और उनके भ्राता लक्ष्मण भी महलों को छोडकर उनके साथ वनवास को चले गए। उन्होंने कहा कि सीता ने भी महलों के सुख वैभव को छोडकर अपने पति के साथ जंगलों में वनवास पर चले गए। 

इस अवसर पर एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, ब्लाॅक समिति के चेयरमैन राजीव राठौर, बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा, पार्षद सुशील सिंगला, पूर्व सरपंच बबलू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

हरियाणा दिवस की 57वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सेक्टर-14 स्थित गवर्नमेंट गल्र्स काॅलेज के सभागार में हरियाणा के रंग-संस्कृति के संग हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम का कियाा जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 28 अक्तूबर- हरियाणा लोक सांस्कृतिक उत्थान ट्रस्ट हरियाणा कला परिषद (अंबाला मंडल) के संयुक्त सौजन्य से हरियाणा दिवस  के उपलक्ष्य में कल 29 अक्तूबर 2023 को सेक्टर-14 स्थित गवर्नमेंट गल्र्स काॅलेज के सभागार में सायं 5 बजे हरियाणा के रंग-संस्कृति के संग हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा लोक सांस्कृतिक उत्थान ट्रस्ट पंचकूला के अध्यक्ष श्री सौरव शर्मा अत्रि ने बताया कि स्कूल शिक्षा, पर्यावरण एवं पर्यटन एवं संसदीय मामले मंत्री श्री कंवर पाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचकूला नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, उपायुक्त श्री सुशील सारवान व नगर निगम आयुक्त श्री सचिन गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इस अवसर पर विशेष सचिव गृह-1 श्री महावीर कौशिक व श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्निहोत्रि श्री सम्पूर्णानन्द महाराज जी की भी विशेष उपस्थिति रहेगी।


उन्होंने बताया कि चंद्रावल फिल्म की अभिनेत्री श्रीमती ऊषा शर्मा कार्यक्रम में  विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

https://propertyliquid.com