Chandigarh, October 27: –The Municipal Corporation Chandigarh is going to start the carpeting work of V-3 road between Sector 15 & 16 Chandigarh. Due to this carpeting work during the period from 28.10.2023 to 01.11.2023 the roads would be diverted on single road and general public is requested to take alternate route and bear with Municipal Corporation.
पंचकूला, 27 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव कोट में अंबेडकर भवन का विधिवत शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि दी थी। श्री गुप्ता ने डाॅ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की श्री गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने आजादी के बाद विभिन्न धर्म, जाति और क्षेत्र के लोगों को एकसूत्र में पिरोये रखने के लिये देश के संविधान की रचना की। आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर द्वारा वर्षों पूर्व दिया गया संदेश शिक्षित बनो, संगठित रहो आज भी उतना ही सार्थक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर के सम्मान में हरियाणा विधानसभा में डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा उनके द्वारा रचित संविधान की प्रतिलिपि भी विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार पर रखी गई है ताकि विधानसभा में आने वाले सदस्यों को उनके कत्र्तव्यों का बोध हो।
इस अवसर पर अबेडकर सेवा समिति कोट के प्रधान बलबीर राम, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, जिला उपाध्यक्षक उमेश सूद, सुशील सिंगला, पूर्व सरपंच नथू सिंह, मनोनीत पार्षद सतबीर चैधरी, पूर्व बीपीसी मेंबर अलीपुर कुलदीप, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, ब्राहम्ण समाज सेवा समिति के प्रधान गौतम शर्मा, मार्केट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा , राजकुमार राणा, सुरेश सैनी, अमरजीत भरैली, मानक टबरा से रमेशचंद, हरपाल सिंह, दयाल चंद, बलबीर अटवाल, तलबिंदु अटवाल, केशो राम, गुरदास लाल, श्याम लाल मास्टर, राममेहर, सरदार गोविंद, राम निवास, सेवा सिंह, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-27 18:07:472023-10-27 18:08:23हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव कोट में अंबेडकर भवन का विधिवत किया शिलान्यास
पंचकूला, 27 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने महर्षि वाल्मिकी जयंति की पूर्व संध्या पर गांव खटौली में भगवान महर्षि वाल्मिकी मंदिर के प्रांगण में बने हाॅल का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने इस हाॅल के निर्माण के लिए भगवान महर्षि वाल्मिकी सभा खटौली को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि दी थी।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने भगवान महर्षि वाल्मिकी सभा को मंदिर और धर्मशाला के शेष कार्य के लिए 2.50 लाख रुपये और देने की घोषणा की। श्री गुप्ता ने भगवान वाल्मिकी जयंती की पूर्व संध्या पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान वाल्मिकी किसी एक जाति व समाज के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज के लिए पूजनीय है। भगवान वाल्मिकी ने रामायण की रचना की थी और इस पवित्र ग्रंथ को समस्त हिंदू समाज द्वारा पूजा जाता है। उन्होंने बताया कि भगवान वाल्मिकी रचित रामायण में जिस प्रकार दर्शाया गया है कि श्री राम ने अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष का वनवास बिताया, उसी प्रकार सभी बच्चों को अपने माता-पिता की आज्ञा की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मिकी द्वारा हजारों वर्षों पूर्व दिया गया समरसता और भाईचारे का संदेश आज भी उतना ही प्रासांगिक है। उन्होंने लोगों से भगवान वाल्मिकी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि गांव खटौली में 28 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए है। वर्ष 2014 से पहले का उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जिला के एक भी गांव में सामुदायिक केंद्र नहीं था जबकि पिछले 9 सालों में 53 नए सामुदायिक केंद्र बनाए गए है, जिसका सीधा लाभ आम व्यक्ति को मिल रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, वाल्मिकी सभा के प्रधान बाल किशन, एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, पार्षद सतबीर चैधरी, पूर्व मार्केंट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य कुलदीप, गौतम राम, राजकुमार राणा, सुरेश सैनी, अमजीत भरैली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-27 18:04:312023-10-27 18:05:14हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने महर्षि वाल्मिकी जयंति की पूर्व संध्या पर गांव खटौली में भगवान महर्षि वाल्मिकी मंदिर के प्रांगण में बने हाॅल का किया उद्घाटन
पंचकूला, 27 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अंबेडकर भवन गांव खटौली में लंगर हाॅल का विधिवत शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने इस लंगर हाॅल के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से गुरु रविदास सभा खटौली को 11 लाख रुपये की राशि दी थी। इस अवसर पर उन्होंने गुरु रविदास मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया।
श्री गुप्ता ने गांव खटौली के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज अंबेडकर भवन में लंगर हाॅल का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि भवन से किसी एक समाज को नहीं बल्कि सभी समाज के लोगों को लाभ मिलता है।
उन्होंने कहा कि गुरु रविदास किसी एक समाज के लिए नहीं बल्कि सभी वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणादायी है। हम सबको उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाए ताकि वे समाज, देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं को देश है और हमारे युवाओं ने अपने ज्ञान और मेहनत के बल पर विश्व में भारत का नाम उच्चा किया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो। उन्होंने कहा कि अगर हम शिक्षित और संगठित है तो देश की कोई भी ताकत हमारी तरफ नजरे उठा के नहीं देख सकती।
इस अवसर पर रविदास सभा खटौली के प्रधान नरेंद्र सिंह, उप प्रधान अनिल कुमार, सचिव कृष्ण पाल, उप सचिव राम कुमार, सतबीर, मार्केट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, विक्की राम, सेवानिवृत एआईपीआरओ सितंेंद्र राणा, माया राम, महेंद्र कुमार, राजकुमार, नवीन कुमार, रजनेश, राजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, गुरुदेव, फूल सिंह, रामकुमार, अशोक कुमार, बंटी, चरणजीत, अमर सिंह, सोहन सिंह, जसमेर सिंह, जसवंत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-27 17:56:422023-10-27 17:57:21हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंबेडकर भवन गांव खटौली में लंगर हाॅल का किया विधिवत शिलान्यास
पंचकूला, 27 अक्टूबर- 1 से 06 नवंबर तक अंबाला कैंट के खर्गा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण फिजिकल एवं मेडिकल का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक, आर्मी भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट कर्नल बी.एस. बिष्ट ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर जिला एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुरुष अभ्यर्थी और 7 से 10 नवंबर तक इसी स्थल पर हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली तथा चंडीगढ़ की महिला मिलिट्री पुलिस अग्निवीर अभ्यर्थियों जो प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्ट लिस्ट हुए हैं, भाग ले सकते है। इस रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों और उनके साथ आने वाले अभिभावकों के लिए अंबाला केंट में रेलवे स्टशन के पास, अंबाला छावनी में यादव धर्मशाला का प्रबंध किया गया है। इस धर्मशाला में रूकने के लिए धर्मशाला के प्रभारी अमर यादव के मोबाईल नंबर 9468300506 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार भगवान वाल्मिकी धर्मशाला लाल कुर्ती नजदीक बस स्टेंड अंबाला कैंट के प्रभारी ललित संजय के मोबाईल नंबर 9466128222, 9896497606 पर, सनातन धर्म मंदिर लाल कुर्ती अंबाला केंट के प्रभारी मंहिंदर पाल और अश्मेक चैकीदार के मोबाईल नंबर 9896292514, 7082500229 पर, गुरुद्वारा गुरु गोबिंद नगर महेश नगर के पास अंबाला कैंट के प्रभारी सुखदर्शन सिंह सहगल के मोबाईल नंबर 9416023302 पर, श्री धोबी महासभा धरमशाला बीसी बाजार कैपिटल चैक अंबाला कैंट के प्रभारी सुनील प्रधान और पवन अटेंडेंट के मोबाईल नंबर 8168996942, 9896701482 पर, हिंदू पंचायत धर्मशाला लाल कुर्ती, बस स्टेंड के पास, अंबाला केंट के प्रभारी रघुवीर यादव परधान के मोबाईल नंबर 9416789455 पर और अपना घर रेड क्राॅस अंबाला केंट के प्रभारी मनोज सैनी व सुनील के मोबाईल नंबर 9812892414 व 8168515247 पर रूकने के लिए संपर्क किया जा सकता है। सभी उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि गांधी मेमोरियल नेशनल काॅलेज अंबाला केंट के ग्राउंड में ही वाहन पार्किंग करेंगे और रैली ग्राउंड के अंदर मोबाईल या कोई भी इलैक्ट्रिानिक्स आइटम प्रतिबंधित है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-27 17:53:242023-10-27 17:54:001 से 06 नवंबर तक अंबाला कैंट के खर्गा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण फिजिकल एवं मेडिकल का किया जाएगा आयोजन
पंचकूला, 27 अक्तूबर- राज्य सभा संसद श्री कृष्ण लाल पंवार ने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम पहुँच कर हरियाणा के समस्त अनुसूचित जाति समाज द्वारा कल 28 अक्तूबर को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सम्मान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां का जायजा लिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान और एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा भी उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
श्री पंवार ने कहा की अनुसूचित जाति समाज के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण देकर राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके लिए समस्त अनुसूचित जाति समाज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का सदैव आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से विभिन्न कर्मचारी संगठनों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। कल भगवान वाल्मिकी जी का पावन प्रगट दिवस भी है और इस शुभावसर पर राज्य की विभिन्न कर्मचारी व अधिकारी एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का अभिनंदन किया जाएगा । समारोह में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे।
हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री डाॅ. बनवारी लाल तथा राज्य सभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि सिरसा लोकसभा सांसद श्रीमती सुनिता दुग्गल, विधायक होडल श्री जगदीश नायर, विधायक बवानी खेड़ा श्री बिशम्बर वाल्मिकी, विधायक रतिया श्री लक्ष्मण नापा, विधायक पटौदी श्री सत्यप्रकाश जरावता, विधायक नीलोखेडी श्री धर्मपाल गौंदर और मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव एवं पूर्व राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी विशिष्ठ अतिथि होंगे।
इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियंत्री विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार, एचएसवीपी से चमन सिंह, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया और अन्य संबंधित अधिकारियों के अलावा आयोजन समिति के संयोजक ओपी मेहरा, सदस्य प्रो. जय नारायण, श्री सत्यवान सरौहा, श्री सुरेश मोर्का, श्री राजकपूर अहलावत, श्री मेनपाल सिहाग, श्री दिनेश निमारिया, श्री डीपी पूनिया, श्री दीपेंद्र सिंह, श्री राजेंद्र सिंह लौहट, मास्टर प्रवीण कुमार, श्री हरी प्रकाश सारसर, श्री सुरेश कुमार बेनिवाल और श्री लक्ष्मण सिंह पठानिया भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-27 17:48:592023-10-27 17:49:25राज्य सभा संसद श्री कृष्ण लाल पंवार ने 28 अक्तूबर को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सम्मान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां का लिया जायजा