*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों को दिया दीवाली का तोहफा* 

*5.50 करोड रूपये की लागत से सैक्टर 15 में नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र का किया उद्घाटन* 

*श्री गुप्ता ने सामुदायिक केंद्र  का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी मंगलपांडे के नाम से करने की करी घोषणा*

*9 साल बनाम 48 साल, नौ सालों में 48 सालों की तुलना में हुए कई गुणा अधिक विकास कार्य-ज्ञानचंद गुप्ता*

*पंचकूला में हो चुके है 5000 करोड रूपये के विकास कार्य और कई अन्य बड़ी विकास परियोजनाएं पाईपलाइन में – विधानसभा अध्यक्ष*

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्टूबर-  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूलावासियों विशेषकर सैक्टर 15 के लोगों को दीवाली का तोहफा देते हुए 5.50 करोड रूप्ये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने सामुदायिक केंद्र सैक्टर 15 का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी मंगलपांडे के नाम से करने की घोषणा की जिन्होने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभााई थी। 

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और स्थानीय पार्षद जय कौशिक भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि आधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित इस सामुदायिक केंद्र के निर्माण से सैक्टर 15 वासियों की लंबी समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होने कहा कि यह सामुदायिक केंद्र लोगों के सामाजिक जरूरतों ( विवाह, शादी के समारोह) को पूरा करने के साथ साथ  इंडोर खेल गतिविधियों जैसे बेडमिंटन, टेबल टेनिस, आदि के लिए भी प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि सामुदायिक केंद्र के हाॅल में एसी की  सुविधा तीन महीने के अंदर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस सामुदायिक केंद्र में सूइट रूम के अलावा टेबल टेनिस रूम, लाईब्रेरी और जिम की व्यवस्था भी की गई है। 

call 9914976044

 विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेलों को बढावा देने पर उनका विशेष फोकस रहा है। आज का युवा तेजी से नशे के चंगुल में फसता जा रहा है जिससे उसका स्वास्थ्य तो प्रभावित होता ही है साथ ही समाज में भी उसे बुरी नजर से देखा जाता हैं। हम युवाओं की उर्जा को सकारात्मक गतिविधियों में लगाकर उन्हें नशे की बुरी आदत से बचा सकते है। इसी उदेश्य से प्रत्येक सैक्टर में एक छोटा स्पोर्टस कांपलेक्स बनाने का निर्णय लिया गया है जिसमें सिंथेटिक ट्रैक के अलावा लॅान टेनिस और बास्केट बाल खेलने की भी सुविधा होगी। इसके अलावा कुछ पार्को में किक्रेट की नेट प्रैक्टिस का प्रावधान भी किया जाएगा ताकि बच्चे खेलों से जुडे रहे।

श्री गुप्ता ने कहा कि आज 26 अक्टूबर है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने 9 वर्ष पूरे कर लिए है। उन्होने इस कार्यकाल को 9 साल बनाम 48 साल बताते हुए कहा कि जितने विकास कार्य इन 9 सालों में हुए है उतने 48 सालों (1966-2014)मे भी नही हुए। पंचकूला का उल्लेख करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक जिला पंचकूला में 5000 करोड रूपये के विकास कार्य हो चुके और कई बडी विकास परियोजनाएं पाईपलाइन में हैं। 

पिछले 9 सालों में करवाए गए प्रमुख विकास कार्यो का जिक्र करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में 18 नए सामुदायिक केद्र का निर्माण किया गया। इसके अलावा गांवों में भी 53 नए सामुदायिक केद्र, सैक्टर 19 पंचकूला में लगभग 32 करोड रूपये की लागत से आरओबी और 1100 करोड रूप्ये की लागत से पंचकूला- यमुनानगर एचएच-73 का निर्माण करवाया गया। उन्होने बताया कि माता मनसा देवी परिसर में लगभग 500 करोड रूप्ये की लागत से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। श्री गुप्ता ने बताया कि जिला में पीने के पानी की समस्या न रहे इसके लिए 62 करोड रूप्ये की लागत से कजौली वाटर वर्कस से पंचकूला तक 25 किलोमीटर लंबी पाईप लाइ्रन बिछाई गई। पंचकूला प्रदेश का पहला ऐसा जिला बना जंहा शहर के साथ साथ गांव और पहाडी क्षेत्र मोरनी  की ढानियों में  24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। 

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त रीचा राठी, उप नगर निगम आयुक्त अपूर्व चैधरी, एक्सईएन प्रमोद कुमार, एसडीओ अजय गौतम, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पाषर्द सुरेश वर्मा, रितु गोयल, हरेंद्र मलिक, राकेश बालमिकी, सुनित सिंगला, ओमवती पूनिया, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक और संदीप यादव, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जसबीर गोयत, एमीनेंट पर्सन केसी भारदवाज, आरडब्लयू प्रधान सुनील वशिष्ट, आशीष गुलेरिया, राजेश शर्मा, दौलत राणा, गीता दत्ता, एच सी गेरा, तरूण, धर्मपाल मंगला, दीनेश चैहान, पायल शर्मा, जय भगवान कंबोज और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का अनुसूचित जाति समाज के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने पर किया जाएगा नागरिक अभिनंदन

हरियाणा के समस्त अनुसूचित जाति समाज द्वारा 28 अक्तूबर को सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री डाॅ. बनवारी लाल करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता, सांसद और अनेक विधायकगण भी रहेंगे उपस्थित

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कार्यक्रम की तैयारियां का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 26 अक्तूबर- हरियाणा के समस्त अनुसूचित जाति समाज द्वारा 28 अक्तूबर को इंद्रधनुष आॅडिटोरियम सेक्टर-5 पंचकूला में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह की तैयारियां का जायजा लिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा और आयोजन समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

call 9914976044

आयोजन समिति के संयोजक श्री ओपी मेहरा ने बताया कि अनुसूचित जाति समाज के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण देकर राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है और इस निर्णय से समाज में खुशी की लहर है। यह कदम मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अनुसूचित जाति की समाज हितैषी सोच को दर्शाता है। पदोन्नति में आरक्षण से विभिन्न कर्मचारी संगठनों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। इसी उपलक्ष्य में भगवान वाल्मिकी जी के पावन प्रगट दिवस के शुभावसर पर राज्य की विभिन्न कर्मचारी व अधिकारी एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया है। इस समारोह में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे।श्री मेहरा ने बताया की समारोह में  भगवान वाल्मिकी जी को याद कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया जाएगा।  

उन्होंने बताया कि हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री डाॅ. बनवारी लाल तथा राज्य सभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि सिरसा लोकसभा सांसद श्रीमती सुनिता दुग्गल, विधायक होडल श्री जगदीश नायर, विधायक बवानी खेड़ा श्री बिशम्बर वाल्मिकी, विधायक रतिया श्री लक्ष्मण नापा, विधायक पटौदी श्री सत्यप्रकाश जरावता, विधायक नीलोखेडी श्री धर्मपाल गौंदर और मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव एवं पूर्व राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी विशिष्ठ अतिथि होंगे।

इस मौके पर विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य प्रो. जय नारायण, श्री सत्यवान सरौहा, श्री सुरेश मोर्का, श्री राजकपूर अहलावत, श्री मेनपाल सिहाग, श्री दिनेश निमारिया, श्री डीपी पूनिया, श्री दीपेंद्र सिंह, श्री राजेंद्र सिंह लौहट, मास्टर प्रवीण कुमार, श्री हरी प्रकाश सारसर, श्री सुरेश कुमार बेनिवाल और श्री लक्ष्मण सिंह पठानिया भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com