*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अश्विन नवरात्र के आठवें दिन आया 21 लाख 60 हजार 361 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- अश्विन नवरात्र मेले के आठवें दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर और श्री काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने कुल 21 लाख 60 हजार 361 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 1,25,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 15 लाख 68 हजार 841 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 91 हजार 520 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 4 नग और चांदी के 100 नग और काली माता मंदिर में चाँदी के 67 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सीईटी ग्रुप डी के पद की लिखित परीक्षा हुई संपन्नपरीक्षा को पारदर्शी व शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाया गया, डीसी

उपायुक्त ने दोनो दिन की परीक्षा का खुद परीक्षा केंद्रों पर जाकर किया निरीक्षण।

*परीक्षा के लिए जिला में बनाए गए हैं 25 सैंटर , कुल 10679 परिक्षार्थी ने दी परीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि में 22 अक्तूबर को सीईटी ग्रुप डी के पद की लिखित परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्वक ढंग से 25 परीक्षा केंद्र पर संपन्न हुई। कुल 10679 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजैंसी(एनटीए) के माध्यम से दो शिफटों में प्रातः 10 बजे से 11ः45 बजे और दोपहर 3 बजे से 4ः45 बजे हुई। परीक्षा के लिए जिला में 25 सैंटर बनाए गए थे।

सीसीटीवी कैमरों के द्वारा रखी गई पैनी नजर

श्री सारवान ने बताया कि जिला मे नकल रहित परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरों द्वारा पैनी नजर रखी गई। इसके अलावा परीक्षाथिर्यो की बायोमैट्रिक अटेंडेस ली गई। उन्होने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करवाने के लिए प्रत्येक सैंटर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह की शिफट में 9ः30 बजे और दोपहर की शिफट में 2ः30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नही दी गई।

उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी कोंिचग सैंटर संचालको को कल 20 अक्तूबर संाय 5 बजे से 22 अक्तूबर सांय 5 बजे तक अपने अपने कोचिंग सैंटरों को बंद किया गया।

उन्होंने बताया कि केवी आईटीबीपी, बीटीसी भानू, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालय सैक्टर 15 पंचकूला, राजकीय माडल संस्कृत सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 20 पंचकुला, राजकीय माडल संस्कृत सीनीयर सैकेंडरी स्कूल रायपुररानी, सार्थक स्कूल सैक्टर 12 ए पंचकूला, राजकीय माडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालय बतौड बरवाला, अकाल एकेडमी डकरा साहिब रायपुररानी, अमरावती विद्यालय अमरावती एनक्लेव, ब्लू बर्ड स्कूल सैक्टर 16 पंचकूला, चमनलाल डीएवी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 11 पंचकूला, डीएवी सीनीयर पब्लिक स्कूल सूरजपुर पंचकूला, डीसी माडल सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 7 पंचकूला, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सैक्टर 25 पंचकूला, दून पब्लिक स्कूल सैक्टर 21 पंचकूला, केवीएम सीनीयर सैकेंडरी स्कूल रायपुररानी, मोतीराम आर्या मार्डन पब्लिक स्कूल सैक्टर 7, सेंट सोलजर डिवाइन पब्लिक स्कूल सैक्टर 16, सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4, संत विवेकानंद मिलेनियम स्कूल पिंजौर, दा गुरूकुल सैक्टर 20, मानव मंगल स्कूल सैक्टर 11, जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर 1, सैमफोर्ड फयूचरिसिटक स्कूल पिंजौर, हंसराज पब्लिक स्कूल सैक्टर 6, भवन विद्यालय स्कूल पर परीक्षा केंद्र पर पारदर्शी तरीके से करवाई गई।

उपायुक्त ने दोनो दिन की परीक्षा का खुद परीक्षा केंद्रों पर जाकर किया निरीक्षण।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मिला आदित्य देवीलाल चौटाला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रतिनिधी मंडल से गर्मजोशी से की मुलाकात

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जताई अंतरराज्यीय व्यापार पर सहमति

For Detailed

पंचकूला अक्तूबर 22: हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला के नेतृत्व में गोवा, उत्तराखंड, राजस्थान असम मार्केटिंग बोर्ड का प्रतिनिधिमंडल आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से उनके चंडीगढ मुख्यमंत्री निवास पर मिला ।पंजाब के मुख्यमंत्री ने बड़े गर्मजोशी से प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की । हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला ने बताया कि पंचकूला में 20 अक्टूबर को अंतरराज्यीय व्यापार सम्मेलन हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड व कोसाम्ब की ओर से रखा गया था जिसमें 6 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था जिसमें पंजाब मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष हरचंद सिंह बरसत भी शामिल थे ।इस सम्मेलन का उद्देश्य अंतराज्यीय व्यापार को आरंभ करना और बढ़ावा देना है।

हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सम्मुख अपना प्रस्ताव रखते हुए कहा कि जैसे हरियाणा और पंजाब में किन्नू होता है ऐसे ही गोवा में काजू और नारियल होता है और उत्तराखंड में मोटा अनाज होता है.. उन्होंने कहा कि हमें गोवा को किन्नू देना चाहिए और वहां से काजू और नारियल लेना चाहिए ताकि इससे देश का किसान एक दूसरे से जुड़ जाए ।

उन्होंने सभी राज्यों को अपने अपने राज्य में एक ऐसे एस ए जेड (स्पेशल एग्रीकल्चर जोन ) की व्यवस्था करनी चाहिए जिसमें हर राज्य को दो तीन एकड़ जगह उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को अपनी फसल के उचित दाम के साथ-साथ भंडारण की समस्या व रहने खाने की समस्या से भी मुक्ति मिल सके ।

हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला के इस प्रस्ताव की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सराहना करते हुए अपनी सहमति प्रकट करते हुए जल्द ही पंजाब में अंतर राज्य व्यापार सम्मेलन करने का भरोसा भी दिलाया ।

इस अवसर पर हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला के अलावा पंजाब मार्किटिंग बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसत गोवा के चेयरमैन प्रकाश शंकर वेलिप उतराखंड मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारी आशीष भटगेन राजस्थान मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारी केसर सिंह आसाम के अधिकारी तेज प्रताप भूशल हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी गुरप्रित संधू भी शामिल रहे ।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

रोटरी क्लब कालका हेरिटेज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य व आंखों की जांच शिविर का आयोजन

पंचकुला, 22 अक्टूबर

For Detailed


रोटरी क्लब कालका हेरिटेज ने शलबी हॉस्पिटल मोहाली, कॉलेज रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आज श्रीमती अरुणा आसिफ अली पोस्ट ग्रेजुएट गवर्मेंट कॉलेज कालका में निशुल्क स्वास्थ्य व आंखों की जांच शिविर का आयोजन किया गया।


कैंप में डॉ गौरव जैन ऑर्थोपेडिशियन सर्जन, डॉक्टर मोनिका आईज स्पेसलिस्ट, डॉक्टर नीरज मेडिसिन तथा डॉक्टर हरबीर कौर डाइटिशियन ने अपनी सेवाएं दी। इसमें स्टूडेंट्स , स्थानीय लोगों,कॉलेज स्टाफ व टीचर्स की जांच की गई । 350 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। सभी की बी0 पी0, शुगर व कैस्ट्रॉल की फ्री टेस्ट किये गए। आंखों की जांच के साथ-साथ दवाइयां भी फ्री दी गई।

सभी डॉक्टरों को उनकी अमूल्य सेवाएं हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

क्लब प्रधान रोटेरियन नवीन गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब कालका हेरिटेज समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित करता है। इसका मुख्य उद्देश्य शिविर के माध्यम से जनसाधारण को सुविधाएं उपलब्ध करवाना, चेकअप करवाना, निशुल्क जांच में सहायता उपलब्ध करवाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कैंप का आयोजन का मुख्य उद्देश्य कॉलेज छात्रों की आंखों की जांच का था। क्योंकि कॉविड के बाद छात्रों में आंखों की प्रॉब्लम बहुत बढ़ गई है।

क्लब की तरफ से सचिव रोटेरियन अंकुश गुप्ता रोटेरियन पर्व गुप्ता रोटेरियन मनीष बंसल आदि उपस्थित रहे।

शिविर के अंत में रोटरी क्लब कालका हेरिटेज के सचिव अंकुश गुप्ता ने कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ गुलशन कुमार, कॉलेज रेड क्रॉस सोसाइटी इंचार्ज प्रोफेसर नीतू चौधरी, प्रोफेसर नवनीत, प्रोफेसर डॉ गीता, प्रोफेसर डॉक्टर नीरू, प्रोफेसर बिंदु तथा कर्मठ स्टाफ को धन्यवाद किया जिन के सहयोग से ही शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन संभव हो पाया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवम सहकारिता मंत्री ने अश्विन नवरात्र के आठवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

-श्री बनवारी लाल ने प्रदेशवासियों को अश्विन नवरात्रों की दी बधाई और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवम सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल ने आज अश्विन नवरात्र के आठवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर परिवार सहित महामायी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति डाल यज्ञ देवता को नमन किया।
इस अवसर पर श्री बनवारी लाल की धर्मपत्नी श्रीमती ममता, सुपुत्र डॉक्टर पंकज उनकी पत्नी डॉक्टर कोमल, बेटी मनीषा आरुष ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

call 9914976044

श्री बनवारी लाल ने प्रदेशवासियों को अश्विन नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने माता के चरणों में प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने माता के दरबार में प्रार्थना की कि प्रदेशवासी आपस में भाईचारे से रहकर समरसता का संदेश दें और प्रदेश के विकास में बढ़चढ़कर योगदान दें ताकि हरियाणा देश में नंबर वन राज्य बन सके।
इसके उपरांत हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवम सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल ने माता मनसा देवी मंदिर में चल रहे रक्त दान शिविर में पहुंचकर रक्तदाता को बेज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ श्री अशोक बंसल ने हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवम अभियांत्रिकी मंत्री को श्री माता मनसा देवी का चित्र सम्मान स्वरूप भेंट किया।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के सदस्य सतपाल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com