*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

डीजीपी हरियाणा ने ‘पुलिस शहीद स्मारक‘ पर पुष्प चक्र अर्पित कर पुलिस के अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

– पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पंचकूला की पुलिस लाइन में आयोजित किया गया था कार्यक्रम

– कहा- आज का दिन पुलिस के वीर सपूतो के अदम्य साहस और कर्त्तव्य परायणता को समर्पित

For Detailed

 पंचकूला, 21 अक्टूबर – हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने आज पंचकूला की पुलिस लाइन में पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर ‘पुलिस शहीद स्मारक‘ पर पुष्प चक्र अर्पित कर भारतीय पुलिस बल के 188 अमर शहीदों के बलिदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

              देश के पुलिस सेवा के सभी बलिदानियों को याद करते हुए डीजीपी श्री शत्रुजीत कपूर ने कहा कि आज हम भारतीय पुलिस सेवा के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए हैं जिन्होंने देश की कानून-व्यवस्था को कायम रखने, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने तथा नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। आज का दिन हरियाणा पुलिस और भारतीय पुलिस सेवा के उन वीर सपूतों के अदम्य साहस और कर्तव्य-परायणता को समर्पित है जिसके चलते हर नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है।

call 9914976044

               उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के गठन से लेकर अब तक 83 पुलिसकर्मियों ने राज्य और इसके नागरिकों की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं।  श्री कपूर ने बताया कि पुलिस बलों पर देश की सीमाओं की सुरक्षा करने के साथ – साथ देश के आन्तरिक सुरक्षा का दायित्व होता है ताकि देश के भीतर और सीमाओं पर शान्ति कायम रहें। इस संवेदनशील कार्य में सेना के साथ – साथ सभी राज्यों की पुलिस और दूसरे अर्द्धसैनिक बलों की जिम्मेवारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

     श्री कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व व गृह मंत्री अनिल विज के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा जहां कर्तव्य परायणता के दौरान प्राणों का बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों व उनके आश्रितों के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी के शहीद होने पर आश्रित परिवार को नौकरी की के अलावा पेंशन तथा एक करोड़ 30 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है।  इसके अतिरिक्त, पुलिस विभाग में अनुबंधित आधार पर कार्यरत कर्मचारी की दुर्घटना मृत्यु होने पर आश्रित परिवार को 50 लाख रूपये प्रदान किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इस में कोई दो राय नहीं है कि पुलिस बल के जवानों का जीवन अपेक्षाकृत अधिक जोखिमपूर्ण होता है और उन्हें रोजाना नई चुनौतियो का सामना करना पड़ता है। आजादी के बाद देश के जवानों ने कई युद्ध लड़े। इन युद्धों में कई सुरक्षा बलों तथा फौज के जवान शहीद हुए लेकिन देश में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की संख्या इन जवानो से कहीं अधिक है। 21 अक्टूबर 1959 से लेकर अब तक देश के 36 हज़ार 214 पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि 90 के दशक में शहीद पुलिस कर्मियों की संख्या एक हज़ार से अधिक थी । इसी प्रकार,  वर्ष-2015 में यह संख्या 701 थी जो अब वर्ष-2023 में  घटकर 188 तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि पुलिस अपना काम बेहतर तरीके से कर रही है।

इन मौके पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में देशभक्ति गीत ‘उनको है प्रणाम’ प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।

क्यों मनाया जाता है पुलिस शहीदी दिवस
                गौरतलब है कि 21 अक्तूबर 1959 को भारत-तिब्बत सीमा पर लद्दाख के क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस जवान सीमा पर गश्त करते समय चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले का शिकार हुए थे। तभी से 21 अक्तूबर को पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाने की परम्परा आरम्भ हुई थी। तब से आज तक देश में लगभग 36214 पुलिस कर्मियों ने कर्त्तव्य की वेदी पर सर्वाेच्च बलिदान दिया है। इन वीर सपूतों की कर्मभूमि कश्मीर की पहाड़ियों से लेकर नागालैंड और मणिपुर के घने जंगलों तक व चम्बल के बीहड़ों से लेकर कच्छ के रण तक रही है। इन्होंने हर समय आतंकवादियों, उग्रवादियों, अपराधियों व असमाजिक तत्वों से निपटते हुए भारत के जनमानस और भारत माता की सेवा की है।  इनमें केन्द्र पुलिस संगठन के तहत कार्यरत बल जैसे भारत तिब्बत सीमा बल, सीआरपीएफ , सीआईएसएफ तथा बीएसएफ के जवान भी शामिल हैं।

कार्यक्रम में अतिरिक्त  पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) श्री ममता सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(साइबर) ओ पी सिंह, आईजी एवं पुलिस आयुक्त पंचकूला सिबास कविराज, पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान सहित कई अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-7 में श्री नारायणदास शिक्षा न्यास के तत्वावधान में बनने वाले संकल्प भवन का किया विधिवत भूमि पूजन

शिक्षण संस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चें आईएएस, आईपीएस, एचसीएस, पीसीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कर सकेंगे तैयारी

https://propertyliquid.com

पंचकूला, 21 अक्तूबर-   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-7 में दुर्गा माता मंदिर के समीप श्री नारायणदास शिक्षा न्यास के तत्वावधान में बनने वाले संकल्प भवन का विधिवत भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चें आईएएस, आईपीएस, एचसीएस, पीसीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि संकल्प संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संकल्प संस्था द्वारा पंचकूला में संकल्प भवन के निर्माण के बाद पंचकूला और आस पास के विद्यार्थियों को इसका विशेष लाभ होगा। श्री गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार संकल्प संस्था द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार दिए जा रहे है, उन्हें विश्वास है कि वे समाज, प्रदेश और देश के विकास में अपना अहम योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि आज सप्तमी का दिन है और इस पावन दिवस पर संकल्प भवन का भूमि पूजन किया गया है। इसके लिए वे संकल्प की पूरी टीम को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देते है।

उन्होंने कहा कि संकल्प भवन का निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो गया है और यह भवन जल्द ही बनकर तैयार होगा। संकल्प भवन के शुरू होने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि समाज की सेवा के जिस संकल्प के साथ, संकल्प भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, वह निश्चित तौर पर ही पूरा होगा।

इस अवसर पर हाल ही में हरियाणा सिविल सर्विस में चयनित हुई जागृति ने अपने विचार सांझा किया। उन्होंने कहा कि वह 2018 से संकल्प के साथ जुड़ी हुई है। उनकी सफलता में संकल्प संस्था का अहम योगदान है।

इस अवसर पर पंजाब के पूर्व मुख्य सचिव सरवेश कौशल, न्यायमूर्ति सेवानिवृत राज राहुल गर्ग, पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा के अलावा चरणजीत राय, ईश्वर जिंदल, पवन जिंदल, कैलाश मित्तल, विजय अग्रवाल, प्रो. संजीव पूरी, हर्ष, सतपाल, बीबी गुप्ता, जगमोहन गर्ग, केसी मित्तल, अजय जगा, अमित जिंदल, विशाल सेठ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

For Detailed

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में प्रदेश के पहले राजकीय संस्कृत महाविद्यालय का किया भूमि पूजन

22.19 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 2 वर्ष में पूरा होगा महाविद्यालय

महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के लिए हाॅस्टल की होगी अलग व्यवस्था

महाविद्यालय संस्कृत भाषा के क्षेत्र में देश को देगा नई दिशा- विधानसभा अध्यक्ष

पंचकूला, 21 अक्तूबर:

For Detailed

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता  ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लक्ष्मी धर्मशाला के समीप प्रदेश के पहले राजकीय संस्कृत महाविद्यालय का भूमि पूजन किया। यह महाविद्यालय लगभग 22.19 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 2 वर्ष में पूरा होगा।

श्री गुप्ता के पंहुचने पर गुरुकुल के विद्यार्थियों ने संस्कृत श्लोको के उच्चारण के साथ उनका स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्रोच्चारण के बीच श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय का विधिवत भूमि पूजन किया और निर्माण कार्य की शुरूआत की।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते है कि उन्होंने प्रदेश के पहले राजकीय संस्कृत महाविद्यालय को श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में बनाने का निर्णय लिया। उन्होनंे कहा कि यह हर्ष का विषय है कि इस महाविद्यालय का भूमि पूजन नवरात्रों के पावन अवसर पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा वेदो और पुराणो की भाषा है और इस महाविद्यालय की स्थापना से संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार देश-विदेश में भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संस्कृत भाषा का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हुआ है, जिसके माध्यम से हमारी समृद्ध प्राचीन सभ्यता विश्व के कौने-कौने में फैली है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह महाविद्यालय अपने निर्धारित समय दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होनंे कहा कि इस महाविद्यालय की कक्षाएं वर्ष-2020 और 2021 से भंडारागृह में आयोजित की जा रही है जहां विद्यार्थी संस्कृत के विभिन्न कोर्सों में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। श्री गुप्ता ने कहा की   यह महाविद्यालय संस्कृत भाषा के क्षेत्र में देश को एक नई दिशा देगा।

दो एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनने वाले इस दो मंजिला महाविद्यालय में प्रिंसीपल रूम के अलावा रैम्प, काॅरिडोर, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास रूम, लिफ्ट, कैंटिन, लाईब्रेरी, योगा रूम कम मेडिटेशन रूम और सेमिनार रूम की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग छात्रों के लिए अलग से शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। महाविद्यालय में छात्र व छात्राओं के लिए अलग हाॅस्टल की व्यवस्था भी होगी।

श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रिटा गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय की कक्षाएं भंडारागृह के प्रथम तल पर आयोजित की जा रही है, जिसमें 116 छात्र-छात्राए शिक्षा ग्रहण कर रहे है। महाविद्यालय में विभिन्न कोर्स जैसे विशारद, शास्त्री, डिप्लोमा इन ज्योतिष, डिप्लोमा इन कर्मकांड और डिप्लोमा इन संस्कृति प्रोफिशियेसी करवाए जाते है।

इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष केसी शर्मा, राजकीय काॅलेज मोरनी की प्रिंसीपल सैलजा, राजकीय काॅलेज नारायणगढ की प्रिंसीपल प्रोमिला मलिक, राजकीय महाविद्यालय बरवाला के प्रिंसीपल डाॅ हेमंत वर्मा, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 की वाईस प्रिंसीपल रितु यादव, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 के संस्कृत प्रोफसर डाॅ जितेंद्र, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के एसडीओ राकेश पहूजा, गुरुकुल महाविद्यालय के आचार्य स्वामी निवासन, ईश्वर जिंदल तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल के साथ माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर लिया महामायी का आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 21 अक्तूबर- 15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक आयोजित अश्विन नवरात्र के सातवें दिन आज हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल के साथ ऐतिहासिक माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किए और महामायी का आशीर्वाद लिया।

माता मनसा देवी मंदिर पंहुचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने मुख्य सचिव का स्वागत किया।

श्री संजीव कौशल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल ने माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने माता के चरणों में देश व प्रदेशवासियों की सुख और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने श्री संजीव कौशल को श्री माता मनसा देवी का चित्र सम्मान सहित भेंट किया।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

कालका जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ का आवागमन होने जा रहा है सुगम

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने औद्योगिक क्षेत्र और सेक्टर-12ए के जंगशन पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर और सेक्टर-20 व 21के जंगशन एवं सेक्टर-12 और 12ए के जंगशन पर निर्माणाधीन अंडर पासों के निर्माण कार्य की प्रगति की करी समीक्षा

-लोगों की वर्षों पुरानी मांग होगी पूरी-ज्ञानचंद गुप्ता

-श्री गुप्ता ने एनएचएआई के अधिकारियों को कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 अक्तूबर- पंचकूला शहर के बीच से निकलते कालका जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ का आवागमन सुगम होने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-20 का दौरा कर औद्योगिक क्षेत्र और सेक्टर-12ए के जंगशन पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर और सेक्टर-20 व 21 के जंगशन एवं सेक्टर-12 और 12ए के जंगशन पर  निर्माणाधीन अंडर पासों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजैक्ट निदेशक प्रदीप अत्री और डीजीएम प्रिंयका मीणा भी उपस्थित थे।  


श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-20, 21, 12  और 12ए समेत कई सेक्टरों के लोगों को हाईवे के आर पार जाने मे ंकाफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सेक्टर-20 और 21 के सामने ट्राफिक जाम की समस्या से लोग परेशान थे। लोगो की समस्या का समाधान करने के लिए वे कई बार केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के समक्ष भी इस मुद्दे को उठा चुके है।  उन्होंने कालका जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ के सेक्टरों विशेषकर सेक्टर-20, 21, 12  और 12ए के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होने जा रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कालका जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेक्टर 20 और 21 के जंगशन एवं सेक्टर-12 व 12ए के जंगशन पर 42 करोड़ रुपये की लागत से अंडर पासो का निर्माण तेज गति से चल रहा है और यह आगामी 8 महीने में बनकर तैयार हो जायेंगे। इससे 12ए से सेक्टर-20 और सेक्टर-20-21 से 12 की ओर आने वाले लोग अंडर पास का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे वर्तमान अंडर पास पर ट्रैफिक का बोझ तो कम होगा ही साथ ही ट्रैवल टाईम में भी कमी आएगी। उन्होनंे कहा कि आने वाले 10 से 15 वर्षों में बढ़ने वाले ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए अंडर पास की चैडाई को बढाकर 200 फुट किया जा रहा है, जोकि अभी मात्र 40 फुट है। इसी प्रकार ओद्योगिक क्षेत्र और सेक्टर-12ए के जंगशन पर 25 करोड रुपये की लागत से दो लैन फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस पुल के निर्माण से ट्रैफिक सीधा जीरकपुर निकल सकेगा। अभी तक लोगों को यू टर्न लेकर जीरकपुर जाना पड़ता था, जिसकी वजह से भारी जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।  


उन्होंने बताया कि यातायात को सुगम बनाने के लिए कालका जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ सेक्टरों के साथ साथ सर्विस रोड की चैड़ाई 7.50 मीटर से बढ़ाकर 10.50 मीटर कर दी गई है।  


राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की डीजीएम प्रियंका मीणा ने लोगों से आह्वान किया है कि वे फ्लाई ओवर अंडर पासों के निर्माण कार्य के दौरान धैर्य बनाए रखें। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक कुछ समय के लिए अवरूद्ध हो सकता है परंतु भविष्य में होने वाली सुविधा को देखते हुए लोग इस कार्य में अपना सहयोग दें।

 
श्री गुप्ता ने कहा कि जितनेे विकास के कार्य पचंकूला में पिछले लगभग 9 सालों में हुए हैं, उतने पिछले 48 सालों में नही हुए। उन्होने कहा कि अब तक 9 साल के कार्यकाल में जिला पंचकूला में 5 हजार करोड से ज्यादा के विकास कार्य हो चुके है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा एक हरियाणवी एक और सबका साथ और सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान विकास करवाया जा रहा है।


इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, सुदेश बिडला, सुमित सिंगला, मंडलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल और संदीप यादव, युवा मोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, एसीपी गुप्ता, राजेंद्र नोनिवाल, एसपी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com