पंचकूला, 20 अक्तूबर- पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने आज छठे नवरात्रे के अवसर पर माता मनसा देवी मंिदर पहुंचकर महामायी की पूजा- अर्चना कर माता का आशाीर्वाद लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित को माता मनसा की मूर्ति सम्मान स्वरूप भेंट की। इसके उपरांत पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने काली माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर माता मनसा देवी का आशीर्वाद लिया।
राज्यपाल ने महामायी से सबकी खुशहाली भाईचारे से समरसता का संदेश देकर देश के विकास में अपना योगदान देने की कामना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक लतिका शर्मा, पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया, नगर परिषद कालका के चैयरमेन कृष्ण लाल लांबा, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, सीईओ माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड श्री अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के सदस्य श्री सतपाल गुप्ता तथा अनय गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-20 17:50:262023-10-20 17:51:03पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ के प्रशासक ने छठे नवरात्रे के अवसर पर माता मनसा देवी और काली माता मंदिर में पूजा- अर्चना कर लिया महामायी का आशाीर्वाद
पंचकूला अक्तूबर 20 : उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुशील सारवान ने बताया कि गांव मौली में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 और 11 वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय की कक्षा नौंवी और 11 वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 10 फरवरी 2024 को किया जाएगा। जिला में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान जिला में स्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से अध्ययनरत होना चाहिए। विद्यालय समिति की वैबसाईट http://www.navodaya.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक सह-शैक्षिक तथा पूर्णत आवासीय आदि गतिविधियां करवाई जाती हैं।
डीसी ने बताया कि जिला में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान जिला में स्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से अध्यनार्थ होना चाहिए। कक्षा 09 में एडमिशन के लिए विद्यार्थी कक्षा आठ में तथा कक्षा 11 वीं में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी कक्षा 10 वीं में अध्ययन कर रहे हों। अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य रूप चंद ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक सह-शैक्षिक तथा पूर्णत आवासीय, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा आदि गतिविधियां करवाई जाती हैं।अधिक जानकारी के लिए आप जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी दलीप कुमार 9816159535 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-20 17:43:582023-10-20 17:46:42जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 और 11 वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ी – उपायुक्त
पंचकूला, 20 अक्टूबर : राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन बुनियाद के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिकी मनाई गई।
इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ राजवीर के हाथों वृक्षारोपण करवाया गया। साथ में डॉ.अरविन्द कुमार द्विवेदी, दीपक यादव, मीनाक्षी एवं अन्य अध्यापक उपास्थित रहे।
पंचकूला के मिशन बुनियाद के विद्यार्थियों का केंद्र संस्कृत विद्यालय सेक्टर 20 को बनाया गया है । प्राचार्य श्रीमती नीलू के नेतृत्व में जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं अनवरत लग रही है। आज के विद्यार्थी कल के भावी महान नागरिक हैं। उनको तराशने, संवारने और उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए बुनियाद कार्यक्रम बहुत ही सफलता से अपने दायित्व का निर्वाह कर रहा है। पहले विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जाता था, अब प्रत्यक्ष रूप से विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। मिशन बुनियाद केंद्र की समन्वयक यशमी ने बताया कि पंचकूला जिले के सभी विद्यालयों से चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को यहां पर आधुनिक एवम तकनीकि शिक्षा से उनका मार्गदर्शन किया जाता है,पढ़ाया जाता है। ये विद्यार्थी भविष्य में अभियंता, डाक्टर, प्रशासक बनकर देश का नाम रोशन करेंगे।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलू ने बताया की विद्यार्थियों को विषय ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान भी दिया जाता है। सभी विद्यार्थियों को उपयुक्त वातावरण और अवसर मिल सके इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। उनकी जिज्ञासाओं को समय-समय पर समाधान किया जाता है। इस समय बुनियाद कार्यक्रम में जिला पंचकूला से कुल 19 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-20 17:30:562023-10-20 17:38:18राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 में मिशन बुनियाद के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिकी मनाई गई
पंचकूला, 20 अक्तूबर- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल के किसानों को उनकी उपज के लिए मार्केटिंग मंच तैयार करने के प्रयासों को आज उस समय बड़ी सफलता मिली, जब हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के तत्वाधान में पंचकूला में 6 राज्यों के कृषि मार्केटिंग बोर्ड के चैयरमेन अपने अपने राज्यों के अनुभव सांझा करने के लिए एकत्रित हुए। समारोह का उद्घाटन करते हुए श्री जेपी दलाल ने कहा कि 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में मंडी विकसित करने का हरियाणा सरकार का प्रयास है। सभी राज्यों के कृषि मार्केटिंग विपणन बोर्ड को एक सांझा फंड तैयार करना चाहिए ताकि किसान की प्रगति हो। हमें आपस में इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर करना होगा। आज दुनिया एक ग्लोबल विलेज बन गया है। इसलिए किसान हेतु देश के मार्केटिंग बोर्डस को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा दिल्ली के निकट है और यंहा की लगभग 5 करोड़ की जनसंख्या की फल, सब्जी, दूध व अन्य डेयरी उत्पाद आदि रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयुक्त स्थल है। हमने केवल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना है।
गन्नौर में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रही अंतरराष्ट्रीय मंडी
श्री दलाल ने कहा कि गन्नौर में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय मंडी विकसित की जा रही है जिसमें सालाना 30 से 40 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है। इस मंडी में अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप फल और सब्जियों की पैकेजिंग व छंटाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जापान की जायका वित्तीय संस्थान के माध्यम से ऋण लेकर ब्लॉक स्तर तक प्रसंस्करणीय युनिट स्थापित करने की सरकार की योजना है। उन्होंने कहा कि आज हरियाण के किसानों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के प्रयास सरकार कर रही है। भावांतर भरपाई योजना के माध्यम से न्यूनतम सर्मथन मूल्यों व मार्केट भाव के अंतराल को पूरा किया जा रहा है। आज किसान जागरूक हैं और मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। परंपरागत धान व गेंहू जैसी फसलों से उनका रूझान बागवानी व अन्य वैकल्पिक फसलों की ओर बढ़ा है। सरकार का प्रयास है कि किसानों को लॉजिस्टिक व मंडी की इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा उपलब्ध हों।
एक दूसरे के राज्यों के मार्केटिंग बोर्ड से उपज का व्यापार कर किसान की आय में की जा सकती है वृद्धि- अदित्य देवीलाल चौटाला हरियाण राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चैयरमेन श्री अदित्य देवीलाल चौटाला ने कहा कि वे राज्यसभा सांसद श्री कृष्णलाल पंवार के आभारी हैं जिन्होंने कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से किसानों को मजबूत करने की मांग संसद में उठाई है। उसी का नतीजा है कि आज हरियाणा में 6 राज्यों के कृषि विपणन बोर्ड एक मंच पर आए हैं और आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की पहल होगी। उन्होंने कहा कि उतराखंड में मोटा अनाज की पैदावार ज्यादा होती है। इसी प्रकार गोवा में काजू, राजस्थान में बाजरा, पंजाब व हरियाणा में किन्नू का उत्पादन अधिक होता है। हम एक दूसरे के राज्यों के मार्केटिंग बोर्ड से इनका व्यापार कर सकते हैं और किसान की आय में वृद्धि की जा सकती है।
हरियाणा के किसान पर्यावरण प्रेमी कार्यक्रम के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए पराली जलाने के प्रश्न के संबंध में श्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में पिछले चार पांच वर्षों में पराली जलाने की घटनाएं काफी कम हुई है। सरकार पराली प्रबंधन के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। अब तक 600 करोड रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है। डीएसआर के माध्यम से बिजाई करने वाले किसानों को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से वित्तीय सहायता भी दी जाती है। सरकार के प्रयासों से 2 लाख एकड़ क्षेत्र को धान की बजाय अन्य फसलों के अधीन लाया गया है। हरियाणा का किसान पर्यावरण प्रेमी है और दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषण के लिए हरियाणा जिम्मेवार नहीं है बल्कि इसके कई अन्य कारण भी हैं।
श्री जेपी दलाल ने अंतरराज्यीय कृषि विपणन बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चैयरमेन श्री आदित्य देवीलाल चौटाला के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से किसानों को इसका फायदा होगा। आज हरियाणा से इसकी शुरूआत की गई है। आने वाले समय में देश के अन्य राज्य भी इसी तरह एक मंच पर आएं तो हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के विजन को साकार कर सकते है। उन्होंने कहा कि किसान व किसानी के हित में सरकार की सोच सकारात्मक है। हम हर हालात में किसान को मजबूत करना चाहते हैं। किसानों को मार्केटिंग की रणनीती समझनी होगी और अपने उत्पाद बेचने के लिए स्वयं को आगे आना होगा।
इस अवसर पर हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा, सचिव राकेश संधू, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख डॉ सतबीर कादियान, अंतरराज्यीय व्यापार और वस्तु वृद्वि क्षेत्र के महाप्रबंधक जेएस यादव के अलावा अन्य राज्यों के कृषि विपणन बोर्ड के चैयरमैन व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-20 17:28:182023-10-20 17:28:58हरियाणा में आयोजित हुआ 6 राज्यों के कृषि मार्केटिंग बोर्ड का संयुक्त सम्मेलन