उपायुक्त ने 21 और 22 अक्तूबर को सीईटी ग्रुप डी के पदो की लिखित परिक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता
परीक्षा को पारदर्शी तरीके और शांितपूर्वक ढंग से करवाने के दिए निर्देश
परीक्षा के लिए जिला में बनाए गए हैं 25 सैंटर , कुल 35,136 परिक्षार्थी लेंगे भाग
पंचकूला, 19 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिला सचिवालय के लघु सभागार में 21 और 22 अक्तूबर को सीईटी गु्रप डी के पदो की लिखित परिक्षा के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और डियूटी मेजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारियों को परीक्षा को पारदर्शी तरीके और शांितपूर्वक ढंग से करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह और अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजैंसी(एनटीए) के माध्यम से दो शिफटों में प्रातः 10 बजे से 11ः45 बजे और दोपहर 3 बजे से 4ः45 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए जिला में 25 सैंटर बनाए गए हैं जिसमें कुल 35,136 परिक्षार्थी भाग लेंगे। प्रत्येक शिफट में 8,784 परिक्षार्थी परीक्षा देंगे।
सीसीटीवी कैमरों के द्वारा रखी जाएगी पैनी नजर
श्री सारवान ने निर्देश दिए कि सभी सैंटर सुपरवाईजर और आब्र्जवर अपनी जिम्मेदारी का बेहतर ढंग से निर्वहन करते हुए परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि नकल रहित परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरों द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा परीक्षाथिर्यो की बायोमैट्रिक अटेंडेस ली जाएगी और कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अंवाछित सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर न लेकर जाए। इसके लिए परीक्षा केंद्र के गेट पर पुलिस द्वारा फ्रिस्किंग भी की जाएगी। उन्होने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करवाने के लिए प्रत्येक सैंटर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सुबह की शिफट में 9ः30 बजे और दोपहर की शिफट में 2ः30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नही दी जाएगी। उन्होने परीक्षार्थियों से आहवाहन किया कि वे समय से परीक्षा केंद्र में पहुंचे ताकि उन्हे किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पडे।
सभी कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद
उपायुक्त ने जिला के सभी कोंिचग सैंटर संचालको को कल 20 अक्तूबर संाय 5 बजे से 22 अक्तूबर सांय 5 बजे तक अपने अपने कोचिंग सैंटरों को बंद करने के निर्देश दिए। उन्होने सैंटर संचालाकेा को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इस अवधि के दौरान किसी भी कोचिंग सैंटर में बच्चे और अध्यापक ना आएं। उन्होने कहा कि निर्देशों की उल्लंघना करने वाले कोचिंग सैंटरो पर उचित कारवाई की जाएगी।
जिला के इन केद्रों पर होगी परीक्षा
केवी आईटीबीपी, बीटीसी भानू, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालय सैक्टर 15 पंचकूला, राजकीय माडल संस्कृत सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 20 प्ंाचकूला, राजकीय माडल संस्कृत सीनीयर सैकेंडरी स्कूल रायपुररानी, सार्थक स्कूल सैक्टर 12 ए पंचकूला, राजकीय माडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालय बतौड बरवाला, अकाल एकेडमी डकरा साहिब रायपुररानी, अमरावती विद्यालय अमरावती एनक्लेव, ब्लू बर्ड स्कूल सैक्टर 16 पंचकूला, चमनलाल डीएवी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 11 पंचकूला, डीएवी सीनीयर पब्लिक स्कूल सूरजपुर पंचकूला, डीसी माडल सीनीयर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर 7 पंचकूला, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सैक्टर 25 पंचकूला, दून पब्लिक स्कूल सैक्टर 21 पंचकूला, केवीएम सीनीयर सैकेंडरी स्कूल रायपुररानी, मोतीराम आर्या मार्डन पब्लिक स्कूल सैक्टर 7, सेंट सोलजर डिवाइन पब्लिक स्कूल सैक्टर 16, सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर 4, संत विवेकानंद मिलेनियम स्कूल पिंजौर, दा गुरूकुल सैक्टर 20, मानव मंगल स्कूल सैक्टर 11, जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर 1, सैमफोर्ड फयूचरिसिटक स्कूल पिंजौर, हंसराज पब्लिक स्कूल सैक्टर 6 और भवन विद्यालय सैक्टर 15 ।
भवन विद्यालय स्कूल सैक्टर 15 की प्रिंसीपल और राष्ट्रीय परीक्षा एजैंसी की सिटी कोर्डिनेटर श्रीमती गुलशन कौर ने परीक्षा से संबंधित पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने बताया कि दिव्यांग परीक्षार्थियों को 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा और उनके बैठने की भी अलग व्यवस्था की जाएगी। उनहोनेे बताया कि परीक्षा से आधा घंटा पहले और आधा घंटा बाद में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में रेस्ट रूम का उपयोग करने की इजाजत नही होगी।
ये रहे बैठक में उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पूनिया, आरटीए हैरतजीत कौर, डीईओ सतपाल कौशिक, हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक सहित सभी संबंधित डियूटी मेजिस्ट्रेट, सभी स्कूल प्राधानाचार्य ,कोचिंग सेंटर के प्रबंधक और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।