Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के उर्दू विभाग ने ‘सर सैयद दिवस’ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया

Chandigarh October 18, 2023

For Detailed

सर सैयद दिवस के अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के उर्दू विभाग में विभाग की साहित्यिक सोसायटी के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें इस तथ्य पर प्रकाश डाला गया कि सर सैयद जैसी शख्सियत सदियों में पैदा होती है।

सर सैयद एक ऐसे रिफॉर्मर थे जिनकी जरूरत हमें हर युग में महसूस होगी। उन्होंने अलीगढ़ आंदोलन की शुरुआत करके भारतीयों में ज्ञान और कौशल के प्रति जागरूकता पैदा की और आने वाले समय में उन्हें भारत में आधुनिक शिक्षा और साहित्यिक विकास के पहले रहनुमा के रूप में याद किया जाता रहेगा ।

https://propertyliquid.com/properties/trident-hills-panchkula/

अपने लेक्चर में डॉ. अली अब्बास ने आगे कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय इसी शैक्षिक मिशन की एक कड़ी है जो उस युग में आधुनिक विज्ञान का स्रोत था।

पंजाब और सर सैयद के बारे में बात करते हुए डॉ. अली ने कहा कि जब सर सैयद की पंजाब यात्रा के दौरान यहां की महिलाएं उनसे मिलीं और अपनी शिक्षा के बारे में बात की, तो सर सैयद ने उनसे वादा किया कि वह महिलाओं के लिए उचित शिक्षा प्रदान करेंगे और गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन भी प्रदान करेंगे। और आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में हमारी आंखों के सामने है। डॉ. अली अब्बास ने अपने भाषण में छात्रों को सर सैयद से परिचित कराते हुए कहा कि सर सैयद देश और कौम के शुभचिंतक और हमदर्द थे ।

मोहसिन-उल-मुल्क के हवाले से डॉ. अली ने कहा कि सर सैयद रात में देश और देश के लोगों की चिंता में आंसू बहाते थे. इसके अलावा डॉ. अली ने सर सैयद के यात्रा वृत्तांतों के बारे में भी बात की, जिसमें उन्होंने पंजाब के यात्रा वृत्तांत की विशेष रूप से चर्चा की और कहा कि सर सैयद के पंजाब आगमन पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके भाषणों से लोगों में शिक्षा के प्रति जुनून पैदा हुआ,

यह उनके भाषणों का ही प्रभाव था कि पंजाब के मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों ने अपनी पॉकेट मनी से एकत्रित छोटी-छोटी रकम भी सर सैयद के शैक्षिक मिशन में अपने योगदान के तौर पर दे दी। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. ज़रीन फातिमा और उनके सहयोगियों (अरविंदर कौर, सिमरन, शमीम चौधरी, मुस्कान और सिमरन कौर) ने सर सैयद की याद में एक कविता के साथ की। बाद में, क्षेत्र के शोध विद्वानों ने सर सैयद के विभिन्न पहलुओं पर अपने पत्र पढ़े।

https://propertyliquid.com

जिसमें शमीम चौधरी ने सर सैयद की ‘जीवनी और साहित्यिक सेवाएं’, खलीकुर्रहमान आवान ने ‘सर सैयद के निबंध’ और मुहम्मद सुल्तान ने ‘सर सैयद के लंदन के यात्रियों का यात्रा वृतांत’ पर बेहतरीन निबंध प्रस्तुत किए।  इस कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व विभाग की छात्रा अमनदीप कौर सिंधु द्वारा निभाया गया।

अंत में फारसी विभाग के शिक्षक डॉ. जुल्फिकार अली ने प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री ने महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

श्री कमल गुप्ता ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी

पंचकूला, 18 अक्तूबर हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता ने चैथे नवरात्रे के शुभ अवसर पर आज माता मनसा देवी मंिदर में महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होने विधिवत हवन-यज्ञ कर हवन में आहूति डाली।
श्री कमल गुप्ता ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।

call 9914976044


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पंचकूला सचिन गुप्ता भी मौजूद थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज उन्होने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महामायी का आर्शीवाद लिया। उन्होने माता के चरणों में प्रार्थना की है कि प्रदेशवासियों पर अपनी छत्रछाया बनाए रखे और प्रदेश के लोग आपस में भाईचारा और एकता के साथ समाज में रहकर समरसता का रस घोले और हरियाणा के विकास में अपना बढचढ कर योगदान दे। माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल ने श्री कमल गुप्ता को माॅ मनसा देवी की मूर्ति भेंट की।
 इस अवसर पर पूजास्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, सदस्य श्री सतपाल गुप्ता और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कालका के काली माता मंदिर में महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

श्री यादव ने गुरूद्वारा सहिब कालका में माथा टेक प्रदेशवासियों की खुशहाली की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने आज चैथे नवरात्रे के शुभ अवसर पर कालका के काली माता मंदिर में महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया।

call 9914976044


श्री यादव ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।


इसके उपरांत श्री ओमप्रकाश यादव ने कालका के गुरूद्वारा सहिब में माथा टेक प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए कामना की। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री को सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उनके साथ पंजाब सरकार के पूर्व सामाजिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री डाक्टर राजीव सजल और कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा भी मौजूद थी।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

हरियाणा के परिवहन मंत्री ने चैथे नवरात्रे पर महामायी की पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

श्री शर्मा ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी

पंचकूला, 18 अक्तूबर हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने चैथे नवरात्रे के शुभ अवसर पर आज माता मनसा देवी मंिदर पहुंचकर महामायी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होने यज्ञशाला में विधिवत हवन-यज्ञ कर आहूति डाली।

call 9914976044


श्री मूलचंद शर्मा ने नवरात्रे की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।


उन्होने कहा कि लोगों की माता मनसा देवी में असीम आस्था है और देश प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्वालु यंहा माता के दर्शन के लिए आते है और महामायी भी उनकी सभी मनोकामनाए पूरी करती हैं। श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि उन्होने आज प्रदेश के चहंुमंखी विकास और लेागों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


इसके उपरांत परिवहन मंत्री ने मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में चल रहे रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढाया। उन्होने कहा कि रक्तदान को जीवन का सबसे बडा दान है।


इस अवसर पर डिप्टी एडवोकेट जनरल अजय शर्मा, पंचकूला रोडवेज के जनरल मैनेजर अशोक कौशिक, चीफ स्टाफ आफिसर हरीश गोम्बर, कष्ट निवारण समिति के सदस्य पारस, बृजलाल शर्मा  उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने की घोषणा, अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट किया जाएगा आयोजित

विधानसभा अध्यक्ष ने इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट-2023 में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

युवा पीढी को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य-ज्ञानचंद गुप्ता

*सेंट साॅल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल सेक्टर-16 पंचकूला के विद्यार्थियों की टीम ने क्वीज कंटेस्ट-2023 किया अपने नाम

श्री गुप्ता ने विजेताओं टीमों को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 18 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा की कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट का आयोजन किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढाई तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए।

call 9914976044

श्री गुप्ता आज ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 में अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्वीज कंटेस्ट-2023 में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व विधानसभा अध्यक्ष की पुत्री रूचि गुप्ता भी उपस्थित थे।

विद्यार्थी पढाई तक ही सीमित ना रहे बल्कि देश दुनिया में हो रही नवीनतम गतिविधियों की भी जानकारी रखें

उन्होंने कहा कि अश्विनी गुप्ता मेमोरियल स्पोर्टस, एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह क्वीज कंटेस्ट पिछले वर्ष भी आयोजित किया गया था और इसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी रूचि गुप्ता के आग्रह पर ट्रस्ट द्वारा दिवंगत अश्विनी गुप्ता की याद में प्रतिवर्ष खेल प्रतियोगिताए, क्वीज कंटेस्ट और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है कि आने वाली युवा पीढी अपने अपने अपने क्षेत्रों में अग्रणीय रहे। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढाई तक ही सीमित ना रहे बल्कि देश दुनिया में हो रही नवीनतम गतिविधियों की भी जानकारी रखें ताकि वे बडे होकर एक समर्थ और अनुशासित नागरिक बन सके।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

*MCC cracks down on unauthorized Vendors in Chandigarh; impounds Theka rehris from markets*

*Anindita Mitra IAS, Commissioner, MC impounds unauthorised rehris*

call 9914976044

*Chandigarh, October 18:-* In a bold and unprecedented move, the Municipal Corporation Chandigarh cracked down on unauthorized vendors in city and impounded several “Theka” rehris from around the city today.

Following the directions of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh the enforcement teams impounded Theka coffee & shakes rehris from across the city today. 

The Municipal Commissioner took serious note of the violations by the unauthorized operations running across the city under the brand name “Theka”,  in the city and herself impounded some of these rehris and directed the enforcement staff to act tough against such violators in future. She further directed that after impounding the rehris, legal action be also be initiated against the unauthorized vendors.

Keeping in view the festive season, the Commissioner directed the concerned staff to keep the V-3 roads clear from all unauthorized vending and proper vigil be kept in the cycle tracks, where these rehris are seen frequently.