*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

विश्व दृष्टि दिवस 2023  बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 12: दृष्टि आई हॉस्पिटल पंचकूला ने एएचपीआई हरियाणा चैप्टर के सहयोग से विश्व दृष्टि दिवस 2023 को बड़े उत्साह के साथ मनाया और नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने की एक पहल की।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, उपायुक्त पंचकूला श्री सुशील सारवान की उपस्थिति रही, जिन्होंने विश्व दृष्टि दिवस मनाने के लिए केक काटने के समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस वर्ष के उत्सव का विषय “लव योर आइज़” था, जो किसी की आंखों के स्वास्थ्य की देखभाल करने और दृष्टि के उपहार की सराहना करने के महत्व पर जोर देता है।

प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ और दृष्टि आई हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. अशोक गुप्ता ने विश्व दृष्टि दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अच्छी दृष्टि बनाए रखने और आंखों से संबंधित समस्याओं को रोकने के लिए नियमित आंखों की जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर जोर दिया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना में दिक्षांत समारोह का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 12 अक्तूबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना में आज दिक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य, श्री मनदीप ने की तथा मुख्य अतिथि के तौर पर कोजी आॅटो के प्रबंध निदेशक श्री एनपी कौशिक उपस्थित हुए, जिन्होंने दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम का शुभांरम्भ किया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई।

वर्ग अनुदेशक श्री संदीप स्याण ने बताया कि इस वर्ष पास हुए अंतिम वर्ष के प्रशिक्षाणर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये और प्रत्येक व्यवसाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे सभी प्रशिक्षाणर्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान्नित किया गया। इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा एम.डी. ई. व्यवसाय के छात्र दलजीत सिंह सैनी को वॉलीबाल खेल में राष्ट्रीय युवा स्तर पर गोल्ड मैडल हासिल करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने संबोधन में स्वरोजगार एवं निजि ओैद्योगिक ईकाईयों में भविष्य बनाने पर जोर दिया तथा अपने व्यवसाय में उत्कृष्टता हासिल करने पर बल दिया।

 इस अवसर पर मंच का संचालन श्री मुकेश चन्द्र, अप्रैंटिस अनुदेशक, श्री दिनेश पूरी मैथस अनुदेशक ने किया, इसके अतिरिक्त राधेश्याम, वर्ग अनुदेशक व श्रीमति रजनी मल्हौत्रा, वर्ग अनुदेशिका, श्रीमति रितु गुरेजा, श्रीमति सविता, श्री अजय कुमार, श्री नरेन्द्र सैनी, श्री विवेक गुप्ता अन्य सभी उपस्थित रहें।

https://propertyliquid.com

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

राजकीय महाविद्यालय कालका में पराली जलाने के लिए जागरूकता व्याख्यान का हुआ आयोजन

पंचकुला, 12 सितंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में पराली जलाने के लिए
 जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। ब्लाक कृषि अधिकारी कृष्ण कुमार ने पराली जलाने के हानिकारक प्रभावों और ऐसा न करने के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया। ब्लॉक कृषि अधिकारी श्री कृष्ण कुमार, डॉ ओमप्रकाश और श्री प्रतीक शर्मा के साथ छात्रों को पराली न जलाने और  मिट्टी के स्वास्थ्य पर इसके सकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया गया। उन्होंने टिकाऊ कृषि पद्धतियों की आवश्यकता और पर्यावरण के समग्र कल्याण में उनकी भूमिका पर जोर दिया। प्रस्तुत कार्यक्रम प्रोफेसर डॉक्टर रविंद्र और प्रोफेसर डॉ बिंदु के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में करवाया गया।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने महाराजा अग्रसेन जंयति के उपलक्ष्य मे आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत

– 15 अक्तूबर को अग्रसेन जयंति महोत्सव पूरी दुनिया धूमधाम से मनाया जायेगा 

For Detailed

पंचकूला, 12 अक्तूबर :      हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज सैक्टर-16 के अग्रवाल भवन में महाराजा अग्रसेन जंयति के उपलक्ष्य मे आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली, मेंहदी एवं ड्राईग प्रतियोगिता का श्री गुप्ता ने अवलोकन किया। 

उन्होने बताया कि अग्र समाज द्वारा आयोजित  विशाल चिकित्सा शिविर में लगभग 2000 लोगों का स्वास्थय संबंधी चिकित्सा और मुफत दवाईया, बीपी, शुगर व अन्य टेस्ट किए गए। उन्होने बताया कि इस चिकित्सा शिविर का जिलावासियों को विशेष लाभ मिला। विशाल चिकित्सा शिविर में अलग अलग तरह के अनेको टेस्ट मुफ्त किए गए। यहां तक की मैमोग्राफी टेस्ट जो बाजार में  4 हजार रुपये में किया जाता हैं, इस चिकित्सा शिविर में लोगों का ये टेस्ट फ्री किया गया। उन्होंने कहा कि  8 अक्तूबर  को अग्रवाल भवन में आयोजित  मैगा रक्तदान शिविर में लगभग जिला के 650 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। रक्तदान को महादान कहा गया है। इससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता, यह एक पुण्य का कार्य है। 

उन्होने बताया कि 15 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन की जंयति देश प्रदेश में ही नही पूरी दुनिया में धुमधाम से मनाई जाएगी, सभी अग्र ब्रंधु एक लडी में पूरी  कर एकता के साथ इस भव्य उत्सव को मनाने के लिए बढचढकर अपना योगदान दे रहे है। श्री गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन जयंति महोत्सव के उपलक्ष्य में 6 अक्तूबर से लगातार अनेकों अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कल एक भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी, जिसमें हजारों लोग व युवा पीढी भाग लेगी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि श्री अमित जिंदल के नेतृत्व में सारे कार्यक्रम बेहतरीन व सफलतापूवर्क करवाए जा रहे है। उन्होने बताया कि इंद्रधनुष आडिटोरियम में 15 अक्तूबर को अग्रसेन जंयति धुमधाम से मनाई जाएगी। जयंति के माध्यम से महाराजा अग्रसेन द्वारा दिए गए आदर्शों व संदेशों को जन-जन तक पंहुचाया जाएगा। अग्रसेन जंयति के कार्यक्रम को देखने के लिए 2500 लोगों ने आनलाइन पास के लिए आवेदन किया है।

उनहोने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं, विद्यााथिर्यो को सम्मानित किया जाएगा और महाराजा अग्रसेन ने जो संदेश समाज को दिया है, उसके बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा। उनहोने बताया कि वे पंचकूला को नशामुक्त बनाने के लिए लग्न व मेहनत से कार्य कर रहे है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने का बीडा उठाया है। प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिऐ अनेकों एनजीओं, सामाजिक संस्थाओं व संतों द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारें में जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में पंचकूला को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान व कैंप लगाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारें में जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि पंचकूला  को स्वच्छ, सुदर, हरा भरा,प्लास्टिक मुक्त, अतिक्रमण मुक्त, स्ट्रे केटल फ्री, स्लम फ्री, स्ट्रे डाॅग फ्री, बनाने के लिए सात सरोकार चलाए जा रहे है। उन्होने कहा कि ये सात सरोकार बिना जनभागीदारी के पूरे नहीं किए जा सकते। इसलिए उन्होने जिलावासियों से पंचकूला को स्वच्छ, सुदर व हरा भरा तथा नशामुक्त बनाने की अपील की।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने आयुवेर्दिक न्यूरोथेेरपी विधि से अपने घुटनों का चैकअप करवाया और अग्रसमाज द्वारा चलाई जा रही फ्री न्यरोपैथी विधि से स्पाईन, घुटनों, सरवाईकल आदि की सराहना की। 

इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, बृजलाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, अमित जिंदल, सुरेंद्र गोयल तथा अग्र समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Live Streaming of Kaushal Dikshant Samaroh 2023 held at Panjab University

Chandigarh October 12, 2023

For Detailed

Skill India organised Kaushal Dikshant Samaroh 2023, a convocation ceremony to recognise and honour the youth who have completed their training under the various schemes and programmes of Skill India under the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship. The event’s live streamingwas organised at Panjab University by the Centre for Skill Development & Entrepreneurship and the University Institute of Applied Management Sciences for the students, researchers and faculty. The audience witnessed the top performers from multiple skill development institutes being felicitated. The Hon’ble Prime Minister, in his address, reiterated that industry, research and skills have to be sensitive to the changing times. India is poised to become the global hub of skilled workforce through various government initiatives.

https://propertyliquid.com