उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने बरवाला खण्ड के 5 गांवों में जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 

– अधिकतर समस्याओं का मौके पर किया निवारण, अन्य समस्याओं के लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिये निर्देश 

– जन संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आंचल के लोगों की लंबित समस्याओं का निवारण करना-कार्तिकेय शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 11 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए शुरू किए गए जन संवाद कार्यक्रमों की श्रंखला में आज सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा ने पंचकूला के बरवाला खण्ड के 5 गांवों-टिब्बी, सुल्तानपुर, बतौड, सुंदरपुर और कामी में जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया और अन्य समस्याओं के लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। 

श्री कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अंबाला जिला उनके द्वारा गोद लिया गया है और अंबाला लोकसभा क्षेत्र उनका अपना क्षेत्र है। इस लोकसभा क्षेत्र के लोगो के लिए उनके व सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं। कोई भी व्यक्ति बिना रोक-टोक के अपनी समस्याएं लेकर किसी भी समय उनसे  मिल सकता है और मेरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द लोगों की समस्या का समाधान हो।  

राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा सबसे पहले गांव टिब्बी पहुंचे जहां वे लोगों से रू-बरू हुए और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आंचल के लोगों की लंबित समस्याओं का निवारण करना है। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए अधिकारियों से कहा कि वे महज़ औपचारिकता पूरी करने नहीं आए हैं। उनका उद्देश्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देना है। उन्होंने पैंशन व परिवार पहचान पत्र की समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कहा कि जिस लाभार्थियों के दस्तावेज पूरे हैं, उनके मौके पर ही पैंशन व परिवार पहचान पत्र बनाने के निर्देश दिये ताकि लोग सरकार की जनकल्याणकरी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने यह भी कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से इन सभी कार्यों पर नजर रखेंगे और उसकी अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट भी लेंगे। 

राज्यसभा सांसद ने बीडीपीओ बरवाला को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जन हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कैंप लगा कर उनकी जानकारी लोगों को देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को ऑनलाइन फार्म भरना नहीं आता तो उसे कैंप में बुला कर उसका फार्म भरवाया जाए। 

जन संवाद के माध्यम से राज्यसभा सांसद ने बीपीएल कार्ड, बुढापा पेंशन, विघ्वा पेंशन, इंतकाल, आवास योजना, 100-100 गज के प्लाट, फैमिली आईडी, स्वच्छ भारत मिशन, लाडली, गांव की गली को पक्का करने, पानी की निकासी, बरसात के पानी से हुए नुकसान, मक्खियों की समस्या, अवैध खनन कार्य, डंगे लगवाने आदि से संबंधित समस्याओं को सुना और अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मिल कर समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। 

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, एसीपी सुरेन्द्र सिहं, डीडीपीओ राजन सिंगला, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, बीडीपीओ विशाल पराशर, बीआरसी नरेन्द्र शर्मा, टिब्बी गांव की सरपंच श्रीमती उषा रानी, सुल्तानपुर के सरपंच श्री परमजीत राणा, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा तथा अन्य गांववासी  मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

*बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अंतर्गत  मनाया

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस*

 श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला, 11 अक्तूबर- जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता नेहरा की अध्यक्षता एवं सिडिपो पिन्जोर श्री मति शशि सांगवान की निगरानी मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।  श्रीमती लतिका शर्मा पूर्व विधायक, कालका ने कार्यक्रम  में
 मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में बताया जिसमें उन्होंने बेटी बचायो बेटी पढ़ायो स्कीम के बारे विस्तार में बताते हुए 534 आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्ष 2022-23 का लिंगानुपात प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में लड़कियों की शिक्षा एवं सुरक्षा पर विस्तार से श्री मती शशि सांगवान द्वारा बताया गया।
श्रीमती लतिका शर्मा द्वारा सभी को सेक्स डीटरमिनेशन सेंटरों पर नज़र रखने को कहा एवं ध्यान रखा जाये की कोई भी महिला गर्भपात न करवाए अगर कोई भी सुचना मिलती है तो वह महिला एवं बाल विकास विभाग को बतायें जिसकी जानकारी गुप्त राखी जाती है। सरकार द्वारा प्रोत्सहन राशी भी दी जाती है व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने को कहा इसके साथ ही आई हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।  अंत में रैली का भी आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

”नशे से क्यों और कैसे दूर रहे” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

विद्यार्थियों ने नशा न करने की शपथ ली और कहा 9050891508 पर देंगे गुप्त सूचनाएं  

पंचकूला, 11 अक्टूबर-  हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
श्री ओ.पी सिंह के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, श्रीमती निकिता खट्टर एवं श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में “नशे से क्यों और कैसे दूर रहे” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायपुर रानी में 13वां एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रायपुर रानी में 14वां एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उच्चाधिकारियों के आदेश से ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा दोनों स्थानों पर विशेष रूप से पहुंचे और कार्यशाला का आयोजन कर विद्यार्थियों को नशे से दूर क्यों रहना चाहिए, नशे के क्या प्रभाव पड़ते हैं, नशे में पड़ चुके लोगों का पुनर्वास कैसे किया जाता है, के बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की। अलग अलग स्थानों पर आयोजित इन कार्यशालाओं में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 192 और विद्यालय के 216 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

call 9914976044

 हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने दोनों स्थानों पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरू करते हुए बताया कि नशा दो प्रकार का है-पहला वो जो प्रतिबंधित नहीं है लेकिन बहुत अधिक घातक है जिसमें तंबाकू उत्पाद और शराब आदि है। इनके ऊपर एक चेतावनी लिखी होती है और साथ ही कैंसर का फोटो लगा रहता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कैंसर के कारण जो घोर पीड़ा सहन कर रहे हैं वो संख्या अभी विश्व की 2.5 करोड़ है।

दूसरे प्रकार के नशों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरे प्रकार के नशों में स्वापक एवं मन: प्रभावी पदार्थ है जो भारत सरकार द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित है। इसमें कोकीन ब्राउन शुगर अफीम चरस हेरोइन स्मैक चिट्टा नशे की गोलियां और टीके आदि शामिल हैं जो पूरी तरह प्रतिबंधित है। उन्होंने विभिन्न उदाहरण देकर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ब्यूरो द्वारा जनहित में जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए कहा कि इस पर नशा तस्करी में संलिप्त लोगों की गुप्त सूचनाएं दे।

कार्यक्रम के अंत में दोनों स्थानों पर शपथ ग्रहण करवाई गई। कार्यशाला के समापन पर विद्यार्थियों से अनेक प्रश्न पूछे गए और उन्हें सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर अजीत सिंह, बलवान सिंह सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक अश्विन नवरात्र मेले का होगा भव्य आयोजन

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका और चण्डी माता मंदिर में नवरात्र मेले के संबंध में की जा रही तैयारियों की करी समीक्षा

पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने 15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्र मेला के सफल आयोजन के लिए आज माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका और चण्डी माता मंदिर में नवरात्र मेले के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।

श्री सारवान ने कहा कि माता मनसा देवी में लोगों की असीम आस्था है और यहां हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में माता के दर्शन करने आते हैं और माता रानी भी उनकी मनोकामना पूरी करती हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्व पूरे किए जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने कहा कि दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को माता के दर्शन के लिए अलग से प्रावधान किया जाए।

call 9914976044



श्री सारवान ने पुलिस विभाग को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सूचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधि की निगरानी के लिए 24 घंटे अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएं। कतारों में व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन करवाए जाएं। इसके अलावा भैंसा टिब्बा से दण्डवत भक्तों के लिए निर्बाध दर्शन हेतु अलग लाईन की वव्यवस्था की जाए और प्रयाप्त संख्या में होमगार्ड और स्वयं सेवकों को भी तैनात किया जाए।

उन्होंने यूएचबीवीएन के संबंधित अधिकारियों को मेले के दौरान 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनरेटर की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि शिफटों में 24 घंटे डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सुविधाओं से युक्त दो एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, राजकीय अस्पातल सेक्टर 16 चण्डीगढ़, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ, पीजीआई चण्डीगढ और नागरिक अस्पताल मनीमाजरा से संपर्क स्थापित किया जाए। उन्होंने फायर ऑफिसर को निर्देश दिये कि मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रयाप्त संख्या में अग्नि शामक वाहनों की व्यवस्था की जाए।

श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जन स्वास्थ्य अभयंत्रिकी विभाग को पूजा स्थल परिसर के आस-पास 24 घंटे स्वच्छ पेयजल और जन स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेले से पूर्व पूजा स्थल परिसर के जल भंडारण टैंकों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि श्री माता मनसा देवी मंदिर के निकट बनी गांधी कॉलोनी का पानी मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर न आए। उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को मंदिर परिसर के आस-पास और मंदिर को जोड़ने वाली नगर निगम के अधिकार श्रेत्र में आने वाली सड़को की रीकार्पेटिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास फॉगिंग और कीटनाशन दवाईयों का छिड़काव करने के साथ-साथ साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि सड़क किनारे और एचएसवीपी के वाणिज्यिक परिसर पर किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान आयूष विभाग द्वारा मेला परिसर में प्रयाप्त संख्या में चिकित्सकों और स्टॉफ के साथ आयूष विभाग का एक औषधालय स्थापित किया जाए जो 24 घंटे कार्य करेगा।

ये रहे बैठक में उपस्थित

एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डॉ. ऋचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, श्री काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी रविंदर सिंह, राष्ट्रीय आयूर्वेद संस्थान, पंचकूला के नोडल अधिकारी दिनेश शर्मा, जिला आयूर्वेद अधिकारी दिलीप मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ. विकास गुप्ता, माता मनसा देवी पूजा स्थल के एसडीओ रोकेश पाहूजा, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया, आरपी मल्होत्रा, हरिचंद गुप्ता, रेखा बाली, ईश्वर जिंदल तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी ।