उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

देश की जीडीपी में अहम भूमिका निभा रहा हरियाणा- श्री पंकज

पंचकूला के होटल होलीडे इन में राज्य आय और संबंधित संग्रह पर पाँच दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

कार्यशाला में 12 प्रदेशों के 70 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं

पंचकूला अक्तूबर 9: देश की जीडीपी में हरियाणा अहम भूमिका निभा रहा है। हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय देश की प्रति व्यक्ति आय से लगभग दोगुनी है। 1990 से पहले तक इनसे सम्बन्धित आंकड़े केवल सरकार के स्तर पर रहते थे, लेकिन समयानुसार अब आंकड़ों की जानकारी आम लोगों तक पंहुच रही है। हम अपने आंकड़ों को जिला व ब्लॉक स्तर तक भी एकत्रित कर उनका उपयोग अनुमान निकालने के लिए कर सकते हैं।

ये विचार श्री पंकज, विशेष सचिव, वित्त विभाग, हरियाणा ने आज पंचकूला के होटल होलीडे इन में राज्य आय और संबंधित संग्रह पर आयोजित क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला में रखे। इस कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय के सहयोग से अर्थ एवं सांख्यिकी कार्य विभाग हरियाणा द्वारा किया जा रहा है।

call 9914976044

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री बीजेंद्र सिंह, उप महानिदेशक, केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने कहा कि राज्यों द्वारा राज्य अनुमान के लिए एकत्रित किए जाने वाले आंकड़ों का देश की जीडीपी तैयार करने में अहम भूमिका रहती है। राज्यों को समय- समय पर आधार वर्ष में बदलाव करते रहना चाहिए ताकि सटीक अनुमान सरकार व आंकड़े आम जन तक पंहुचते रहे।

इस प्रशिक्षण में हरियाणा, छत्तीसगढ़, गोवा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख़, मध्यप्रदेश, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के लगभग 70 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा 9 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाऐगा।

डॉ राजवीर भारद्वाज, निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी कार्य विभाग ने प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा उम्मीद जताई की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सटीक राज्य अनुमान तैयार करने में सहयोगी साबित होगा। अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग की उपनिदेशक लक्की अरोड़ा ने प्रतिभागियों को हरियाणा के इतिहास एवं संस्कृति की जानकारी दी। जयवीर नरवाल, उपनिदेशक ने अर्थ व सांख्यिकीय कार्य विभाग की गतिविधियों व हरियाणा राज्य के मुख्य आंकड़ों से प्रतिभागियों को परिचित करवाया।

आज कार्यक्रम में सर्वदानंद बरनवाल, निदेशक, अंकिता सिंह निदेशक, केंद्रीय सांख्यिकी एवं क्रियांवयन मंत्रालय ने प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर सम्बोधित किया।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

राजकीय महाविद्यालय कालका में आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

आपदा से बचने के लिए विद्यार्थियों को सिखाएं
गुर

पंचकुला, 9 अक्टूबर


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के तत्वाधान में भूगोल विभाग द्वारा भूगोल विषय में आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉक्टर जगबीर सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर भूगोल, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज दिल्ली रहे। डॉक्टर जगबीर सिंह ने आपदा से बचने के लिए विद्यार्थियों को उपयोगी टिप्स और गुर सिखाएं। प्रोफेसर डॉक्टर जगबीर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन बचाने और आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए आपदा प्रबंधन कौशल हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, अग्निशामक यंत्रों के उपयोग और पारिवारिक आपदा आपूर्ति किटों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आपदा प्रबंधन चक्र को चार चरणों, प्रतिक्रिया, पुनरप्राप्ति,
शमन और तैयारी में विभाजित करने के बारे में भी बताया। डॉक्टर जगबीर सिंह ने बाढ़, सुनामी, चक्रवात और भूकंप से बचने के उपाय बताएं। उन्होंने एक आपातकालीन पारिवारिक किट के लिए सामग्री का वर्णन किया। इसमें टॉर्च, सीटी, माचिस, रस्सी, आपातकालीन भोजन, दवा और पानी शामिल है। प्रस्तुत कार्यक्रम भूगोल विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार, प्रोफेसर रविंद्र कुमार, प्रोफेसर रविंद्र शयोराण , डॉ विनय राजपूत एवं प्रोफेसर सोनू कुमार के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

call 9914976044
उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 42433 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

35091 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

पंचकूला, 9 अक्टूबर- जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 42433 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 35091 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 28100 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 14333 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 24370 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 10721 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

call 9914976044


उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 1233 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और 1731 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार हैफेड द्वारा पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2400 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।